How to create a free fiverr account? फीवर क्या है इस पर अकाउंट कैसे बनाए? 

Safalta Expert Published by: Poonam Updated Mon, 10 Oct 2022 11:15 AM IST

इस पोस्ट में हम आपको फीवर के बारे में बताने वाले हैं। अगर आपको पता नहीं है कि फीवर क्या है तो  हम इस पोस्ट में इसके बारे में जानकारी देने वाले है। इस पोस्ट में आपको फीवर में अकाउंट कैसे बनाते हैं इस की जानकारी दी जाएगी I आशा है आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आएगी और आपको फीवर पर अकाउंट बनाने में आसानी होगी।  Click here to buy a course on Graphic Designing- Graphic Designing Specialization Course  

Source: Safalta




आज के समय में अधिकतर लोग इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन पैसा कमा रहे है। इंटरनेट ऑनलाइन पैसा कमाने का एक अच्छा माध्यम बन गया है। आप भी घर से ही ऑनलाइन काम करके फीवर की सहायता से पैसा कमा सकते हो। ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत से तरीको में से एक है फीवर। यह उन लोगों के लिए काफी अच्छा साधन है जो पार्ट टाइम ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते है।  यह इसके लिए बहुत ही अच्छा साधन है| तो आइये अब बताते है कि फीवर क्या है ? अगर आप भी चाहते है इससे पैसे कमाना तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है और इसके लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



Download these FREE Ebooks:
1 Introduction to Digital Marketing
2 Website Planning and Creation


फीवर क्या है?

फीवर एक ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने वाली साइट है। इसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस भी कह सकते है। जहाँ पर सर्विस को खरीदा और बेचा जाता है। यहाँ लोग अपनी सर्विस को ऑनलाइन खरीदते और बेचते है। यहाँ पर सेलर अपनी सर्विस को उपलब्ध कराते है और बुएरस अपने काम के हिसाब से इन सर्विस को यूज़ कर लेते है। यह सबसे बड़ी फ्रीलान्स मार्केप्लेस में से एक है|

फीवर के द्वारा आप अपने ब्लॉग को, अपने ब्लॉग के लोगो का प्रमोशन करा सकते है।अपनी वेबसाइट भी डिज़ाइन करा सकते है।  फोटोशॉप के द्वारा फोटो को एडिट करा सकते है। अप्प बनवा सकते है। फीवर के द्वारा ये सभी काम कर सकते हो या किसी दूसरे  व्यक्ति से करा भी सकते हैं। और वो भी सिर्फ 5$ में यह इसका फिक्स प्राइस होता है

फीवर पर अकाउंट कैसे बनाये ?
  • सबसे पहले आपको फीवर की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा। जब अब आपके सामने फीवर की वेबसाइट खुल जाए। 
  • इसके बाद ज्वाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।ज्वाइन पर क्लिक करते ही ज्वाइन करने का पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ पर आपको ज्वाइन करने के तीन ऑप्शन मिलेंगे
  • अगर आप फेसबुक के द्वारा ज्वाइन करना चाहते है तो कंटिन्यू विथ फेसबुक पर क्लिक करे। 
  • यदि आप जी- मेल के द्वारा ज्वाइन करना चाहते है तो कंटिन्यू विथ जी - मेल पर क्लिक करे। 
  • आप डायरेक्ट अपने इ - मेल से भी साइन अप कर सकते है। इसके लिए अपना इ - मेल आई डी डाले और कॉन्टिन्यू पर क्लिक करे। 
  • कंटिन्यू के बाद अगले पेज पर अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर ज्वाइन पर क्लिक करे। 
  • ज्वाइन करने के बाद आपसे इ - मेल को कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए आपकी इ -मेल आई डी पर आपको कन्फर्म करने का मेल आएगा। इसमें आपको एक लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका  अकॉउंट एक्टिव हो जाएगा। 

ALSO CHECK- How To Start A Graphic Design Career in 2022?
 8 Graphic Design Trends In 2022

फीवर में की सेटिंग करें ?

अकाउंट के बनने के बाद आपकी प्रोफाइल दायी तरफ दिखाई देगी। उसमें आपको अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करना है। आपके सामने एक पेज ओपन होगा वहां आपको अपनी Detail भरनी है। 
  • यहाँ पर अपना पूरा नाम लिखे। 
  • अगले में अपनी इ-मेल आई डी लिखे। 
  • आपको अपनी गीग को कितनी देर ऑनलाइन रखना चाहते है उसे सेट करे। 
  • इसके सेव चेंज के ऑप्शन पर क्लिक कर दो। 

यह डिटेल भरने के बाद आपको पब्लिक रोफिले सेटिंग करनी होती है। पब्लिक प्रोफाइल सेटिंग करने के लिए नीचे स्टेप दिए गए है। 
  • इसमें आपको अपनी ओरिजिनल फोटो अपलोड करनी  होगी। 
  • अगला आपको अपने बारे में इंग्लिश में 150 से 300 कैरेक्टर में लिखना होगा। 
  • फिर अपनी भाषा सेलेक्ट करनी है। 
  • इसके बाद सेव चेंज पर क्लिक कर दो। 
  • यह सारे स्टेप करने के बाद आप फीवर में अकाउंट की सेटिंग हो जाएगी। 
  • इस पोस्ट में आपको फीवर क्या होता है ? यह बताया इसमें अकाउंट कैसे बनाते हैं इसकी जानकारी दी। फीवर को कैसे ज्वाइन कैसे करें यह भी बताया। आपको यह पोस्ट कैसी लगी। 
  • इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे और सोशल मिडिया पर भी इसे शेयर करे जिससे कि और भी लोगों को इस के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

Related Article

RRB ALP Admit Card: 25 नवंबर की एएलपी भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Read More

CHSE Odisha Class 12 date sheet 2025 out now; Check the exam schedule here

Read More

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की डेटशीट हुई जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

CBSE Date Sheet 2025: Class 10, 12 timetable at cbse.gov.in awaited, Check the latest update here

Read More

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं- 12वीं के लिए जल्द जारी होगी डेटशीट, पिछले साल इस दिन हुई घोषित

Read More

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए घोषित हुईं परीक्षा तिथियां, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

UP Board Datesheet 2025: Class 10, 12 Exams from 24 February, Check the full schedule here

Read More

UP Board Eams 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा की संभावित तिथि जारी, महाकुंभ की वजह से देरी से शुरू होंगे एग्जाम्स

Read More

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता मानदंडों में एक बार फिर हुआ बदलाव, प्रयासों की संख्या घटाई गई

Read More