NMMSS: हरियाणा नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, यहां से करें डाउनलोड

सफलता डेस्क Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 06 Nov 2024 01:01 PM IST

Highlights

Haryana NMMSS Admit Card 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज हरियाणा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Haryana NMMSS Admit Card 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज बुधवार 6 नवंबर, 2024 को हरियाणा एनएमएमएसएस एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in) से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना आधार नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

हरियाणा एनएमएमएसएस प्रवेश पत्र पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, उम्मीदवार का फोटो और हस्ताक्षर, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा कार्यक्रम, रिपोर्टिंग समय, अभ्यर्थियों के लिए निर्देश आदि दिए होंगे। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



एडमिट कार्ड छात्रों द्वारा परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है। उम्मीदवार परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अपने साथ जरूर लेकर जाएं। 

परीक्षा पैटर्न
हरियाणा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 17 नवंबर, 2024 को आयोजित होगी। परीक्षा में दो भाग होंगे- भाग 1 मानसिक क्षमता परीक्षण है और भाग 2 शैक्षिक क्षमता परीक्षण है।

भाग I में तर्क, विश्लेषण और संश्लेषण से एक-एक अंक के 90 प्रश्न होंगे, जबकि भाग 2 में विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान से 90 प्रश्न होंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों उम्मीदवारों के लिए एक लेखक की सुविधा भी प्रदान करेगा, जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, और जिनकी विकलांगता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र में 40 प्रतिशत या उससे अधिक प्रमाणित की गई है।

एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर हरियाणा एनएमएमएसएस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉग इन करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आपका हरियाणा एनएमएमएसएस प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, उसे डाउनलोड करलें।

Related Article

IBPS PO Prelims 2024 Admit Card For CRP XIV Released At ibps.in, Read here

Read More

UP Board 10th Result 2024 Declared: Check Direct link and steps to check result here!

Read More

BPSSC Bihar Police SI Main Result 2024 Out: Download Result PDF here

Read More

Allahabad High Court APS Answer Key 2024 Released: Know How to Check Answer Key

Read More

Top 10 Future Professions Jobs in 2024, Know Here Salary, Eligibility and Industry Scope

Read More

What You Need to Crack the Coveted First Job and Kickstart Your Career

Read More

High-Paying Certification Jobs That Pay Well in 2024

Read More

How to Join Entry Level Tech Jobs Without Degree, Know Here

Read More

Best PCMB Career Options after Class 12th in 2023

Read More