SSC GD Final Result 2024: एसएससी जीडी के अंतिम परिणाम हुए जारी, इतने उम्मीदवारों का हुआ चयन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sat, 14 Dec 2024 02:54 PM IST

Highlights

SSC GD Final Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट जारी कर दी है, जो उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

SSC GD Final Cutoff 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मेरिट सूची के साथ-साथ एसएससी जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल 2024 परीक्षा के लिए अंतिम कटऑफ अंकों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने परिणाम और कटऑफ अंक देख सकते हैं। 

Source: Safalta



पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कटऑफ अंक अलग-अलग जारी किए गए हैं और राज्यवार, बलवार और श्रेणीवार प्रदान किए गए हैं, जिसमें सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्ति (PWD) और अन्य श्रेणियां शामिल हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



इतने अभ्यर्थियों का हुआ चयन
अंतिम परिणाम के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), एसएसएफ में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (GD) के पदों के लिए आयोग द्वारा कुल 4891 महिला उम्मीदवारों और 39375 पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त, 845 उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम अदालती आदेश/संदेहास्पद कदाचार के कारण रोक दिए गए हैं।

40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती
एसएससी जीडी भर्ती अभियान का लक्ष्य 46617 पदों को भरना है, जिनमें से 12076 बीएसएफ के लिए, 13632 सीआईएसएफ के लिए, 9410 सीआरपीएफ के लिए, 1926 एसएसबी के लिए, 6287 आईटीबीपी के लिए, 2990 एआर के लिए और 296 एसएसएफ के लिए हैं।

इस दिन हुई परीक्षा
एसएससी जीडी लिखित परीक्षा 20 फरवरी, 2024 से 7 मार्च, 2024 और 30 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी। परिणाम 11 जुलाई, 2024 को घोषित किया गया था।

सीएपीएफ, एसएसएफ, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और एनसीबी में सिपाही के लिए सीटी (GD) परीक्षा 2024 के डीवी/डीएमई और आरएमई के बाद पीईटी/पीएसटी कार्यक्रम सीबीई योग्य/शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए 23 सितंबर, 2024 से देश भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किए गए थे।

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल है।

रिजल्ट ऐसे करें चेक
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध "केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) की भर्ती परीक्षा, 2024 – अंतिम परिणाम की घोषणा" शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

Related Article

AIBE 19 Admit Card: 19वीं बार परीक्षा में करीब एक सप्ताह बाकी; कल जारी होगा प्रवेश पत्र, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

CTET 2024: सीबीएसई ने जारी की सीटेट परीक्षा के लिए गाइडलाइंस, इनका पालन नहीं किया तो हो सकती है परेशानी; पढ़ें

Read More

RRB JE Admit Card 2024 releasing soon; City intimation slip released at rrb.gov.in, Read the steps to download here

Read More

UP Police Constable DV schedule 2024 out now, Admit card releasing on 16 December, Read here

Read More

AILET Result 2025: एनएलयू ने आईलेट के नतीजे किए घोषित, यहां से डाउनलोड करें रिजल्ट; देखें काउंसलिंग शेड्यूल

Read More

AP SSC, Intermediate Date Sheet 2025 Released; Check Full Schedule Here

Read More

REET Notification 2024 out now; Application window opens on 16 December, Check the official notice here

Read More

REET 2024: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की अधिसूचना जारी, 16 दिसंबर से शुरू होगा पंजीकरण

Read More

AWES Result: आर्मी पब्लिक स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, इस लिंक से करें चेक; अगला चरण साक्षात्कार

Read More