Source: Safalta
कौन-कौन से विषय में गलत प्रश्न पूछे गए थे
इस साल उत्तर प्रदेश में हुई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक 102 प्रश्न गलत पूछे गए थे यह सभी प्रश्न इन विषयों के थे- हिंदी, सामान्य हिंदी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, प्राविधिक कला, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखा शास्त्र (नया पाठ्यक्रम), व्यवसाय अध्ययन (नया पाठ्यक्रम), व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार। इन देशों से पूछे गए 102 प्रश्न या तो गलत है या तो सिलेबस से बाहर के थे क्योंकि आयोग ने इस साल बोर्ड परीक्षा में 30% सिलेबस को घटाया था जिसका कारण कोविड-19 था।क्या पड़ेगा छात्रों पर इसका असर
परीक्षा में पूछे गए 102 प्रश्न के गलत होने पर इसका असर छात्रों के रिजल्ट पर पॉजिटिव पड़ने वाला है क्योंकि इन गलत प्रश्नों के छात्रों को पूरे अंक दिए जाएंगे चाहे छात्रों ने परीक्षा में इन प्रश्नों के उत्तर दिए हो या नहीं, अगर आपने इन प्रश्नों के उत्तर गलत भी दी है तो आपको घबराना नहीं है क्योंकि आपको गलत उत्तर पर भी पूरे अंक दिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि गणित विषय में छात्रों को गलत प्रश्नों के 17 अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे।दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए हर विषय का मॉडल पेपर डाउनलोड करें फ्री
Hindi Model Paper-10th- Download NowElementry Hindi Model Paper 10th- Download Now
Sanskrit Model Paper-10th- Download Now
Maths Model Paper-10th- Download Now
English Model Paper-10th- Download Now
Science Model Paper-10th- Download Now
Social Science Model Paper-10th- Download Now
9वीं से 12वीं कक्षा की तैयारी कैसे करें
अगर आप नौवीं से बारहवीं तक किसी भी कक्षा में है, चाहे तो किसी भी बोर्ड से बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता ऐप को डाउनलोड कर सकता है जहां पर छात्र को क्वालिटी टीचर से पढ़ने का मौका मिलेगा और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न प्रकार की फ्रीबुक भी मुहैया कराई जाएगी।