Source: Safalta
किस प्रकार होगी 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम
उत्तर प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल दो शिफ्ट में करवाया जाएगा पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 20 अप्रैल को शुरू हो चुकी है तो वहीं दूसरे शिफ्ट की प्रैक्टिकल परीक्षा 28 अप्रैल से शुरू होगी। पहले चरण के 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मैं शुरू की गई है और यह 27 अप्रैल तक चलेंगी।
12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए कुछ खास बातें
- छात्र अपनी बारहवीं बोर्ड परीक्षा प्रैक्टिकल एग्जाम के दिन अपने स्कूल कम से कम 1 घंटे पहले पहुंचे।
- प्रैक्टिकल एग्जाम में जाते समय छात्र अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाए क्योंकि वह अनिवार्य है।
- कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए छात्र अपने साथ फेस मास्क और सैनिटाइजर लेकर जरूर जाए।
यूपी बोर्ड 10वीं सिलेबस
यूपी बोर्ड 12वीं सिलेबस
कब तक आएंगे बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट
उत्तर प्रदेश 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है ऐसे में छात्रों के मन में एक सवाल यह भी उठ रहा है कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट कब तक जारी किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है आयोग ने अभी तक बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। लेकिन अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश में बोर्ड रिजल्ट के रिकॉर्ड की तो बोर्ड परीक्षा के आयोजन के 45 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। ऐसे में छात्रों को आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट के लिए नजर बनाए रखनी चाहिए।
9वीं से 12वीं कक्षा की तैयारी कैसे करें
अगर आप नौवीं से बारहवीं तक किसी भी कक्षा में है, चाहे तो किसी भी बोर्ड से बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता ऐप को डाउनलोड कर सकता है जहां पर छात्र को क्वालिटी टीचर से पढ़ने का मौका मिलेगा और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न प्रकार की फ्रीबुक भी मुहैया कराई जाएगी।