1) हृदय स्पन्दन एक विदृुातीय तरंग दृारा निष्पादित होती है, जो उपजती है-
(A) मस्तिष्क में (B) रूधिर में
(C) हृदय में (D) मेरु रज्जु में
2) नीचे दिए पौधों और उनके खादृा भाग के युग्मों में कौन - सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) अदरक - प्रकण्द
(B) प्याज - मांसल पर्ण
(C) आलू - मूल
(D) नारियल - भ्रूणपोष
3) शहतूत का फल है-
(A) सोरोसिस (B) साइकोनस
(C) समांग (D) नट
4) फल तथा सब्जियों में मोम के घोल का उपयोग किया जाता है -
(A) फल तथा सब्जियों पर चमक लाने के लिए
(B) उनका भण्डारण काल बढ़ाने के लिए
(C) उनकी पकने की गति में तेजी लाने के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5) निम्न रक्त का सार्वत्रिक दाता (Universal donor) होता है-
(A) B (B) O
(C) A (D) AB
6) निम्नलिखित में से किसमें सुमेल है?
(A) मोतियाबिन्द आँत
(B) पीलिया यकृत
(C) टायफाइड फेफड़े
(D) निमोनिया आँखे
7) थायराइड ग्रन्थि से थायराॅक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अंतः स्रावी हाॅर्मोन कौन सा है?
(A) TSH (B) FSH
(C) LTH (D) ACTH
8) निम्नलिखित हाॅर्मोनों में से किसमें आयोडीन है?
(A) थायराॅक्सिन (B) टेस्टोरेस्टाॅन
(C) इन्सुलिन (D) ऐड्रिनलीन
9) रूधिर वर्णिका के सम्बन्ध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
1. इसमें लौह होता है।
2. यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है।
3. यह कुछ रोगों के प्रति प्रतिरक्षा प्रदान करता है.
4. यह रक्त में आँक्सीजन का वाहक है।
कूट-
(A) 1,2 व 3 (B) 2,3 व 4
(C) 1,2 एवं 4 (D) 1,2,3 एवं 4
10) बीज के अंकुरण के लिए निम्न में क्या आवश्यक नहीं है?
(A) प्रकाश (B) आर्द्रता
(C) उचित तापमान (D) आँक्सीजन
उत्तरमाला
1) (C)
2) (C)
3) (A)
4) (B)
5) (B)
6) (B)
7) (A)
8) (A)
9) (C)
10) (A)
स्वास्थ्य विज्ञान की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।
Source: Presentation Magazine