1) सूची 1 को सूची 11 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-1 सूची-11
(a) हरित क्रान्ति 1) तिलहान
(b) श्वेत क्रान्ति 2) खाघान्न
(c पीत क्रान्ति 3) मत्स्य एवं अक्वाकल्चर
(d) नीली क्रान्ति 4) दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद
कूट-
(a) (b) (c) (d)
(A) 2 1 4 3
(B) 2 4 1 3
(C) 3 4 1 2
(D) 1 2 3 4
2) निम्नलिखित में से कौन सा रूपान्तरित स्तम्भ है?
(A) गाजर (B) शकरकन्द
(C) नारियल (D) आलू
3) जोनस साॅल्क किसकी खोज के लिए जाने जाते हैं ?
(A) चेचक का टीका
(B) हैजे का टीका
(C) पोलियो का टीका
(D) उपर्युक्त में से किसी के लिए नहीं
4) जार्विक - 7 क्या है?
(A) इलेक्ट्राॅनिक पैर (B) पेस मेकर
(C) कृत्रिम हृदय (D) कृत्रिम आँख
5) फसल लोगिंग विधी है-
(A) भूमि उर्वरता मूल्यांकन की
(B) फसलोत्पादन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण
(C) फसलों के नुकसान को जानने की
(D) उर्वरकों की उपयोगिक परीक्षण की
6) प्रथम विश्व युदृ के दौरान निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया गया था ?
(A) लुईसाइट (B) मस्टर्ड गैस
(C) मिथाइल सायनाइड (D) फाॅसजीन
7) हरित क्रान्ति में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन सा था?
(A) जैपोनिका चावल (B) भारतीय चावल
(C) एमर गेहूँ (D) मैक्सिकन गेहूँ
8) भारत में विकसित प्रथम बौनी धान की किस्म थी -
(A) आई आर -8 (B) जया
(C) पदमा (D) रत्ना
9) निम्नलिखित में से कौन सी सुमेलित नहीं हैं?
(A) एण्टिफ्रीज यौगिक - एथिलीन ग्लाइकाॅल
(B) ऐण्टिनाॅक एजेन्ट - टेट्राएथिल लेड
(C) ऐण्टि आँक्सीडेन्ट - कैरोटीन
(D) एण्टि बायोटिक्स - क्विनीन
10) लिवर फ्लूक पित्त वाहिनी में रहता है-
(A) घोड़े की (B) गाय की
(C) आदमी की (D) भेड़ की
स्वास्थ्य विज्ञान की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।
Source: Presentation Magazine
उत्तरमाला
1) (B)
2) (D)
3) (C)
4) (C)
5) (B)
6) (B)
7) (D)
8) (B)
9) (D)
10) (D)