1) वैज्ञानिक इवान पावलाॅव किस क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं?
(A) भौतिकी में (B) गणित में
(C) रसायनशास्त्र में (D) प्रायोगिक मनोविज्ञान में
2) निम्नलिखित कार्बनिक पदार्थों में से कौन सा प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाता है?
(A) ग्लूकोस (B) सेल्यूलोस
(C) फ्रक्टोस (D) सुक्रोज
3) संवहनी ( वैस्कुलर) पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है?
(A) फ्लोएम टिशू (B) पैरोनकाइमा टिशू
(C) मेरिस्टेम (D) जाइलम टिशू
4) निम्नांकित में से कौन एक कीट के शरीर से निकला स्राव हैं-
(A) मोती (B) मूँगा
(C) लाख (D) गोंद
5) यदि एक पिता का रक्त वर्ग A और माता का O है, तो बताइए कि उनके पुत्र का निम्नलिखित में से कौन सा रक्त वर्ग हो सकता है?
(A) B (B) AB
(C) O (D) B,AB, अथवा O
6) जल स्रोतों में जल के भौतिक रासायनिक लक्षणों में परिवर्तन होने का कारण है-
(A) जलीय वृहतपादप (Macrophytes)
(B) जलीय कवक (Aquatic fungi)
(C) बहीः स्रावी (Effluents)
(D) वाष्पन - वाष्पोत्सर्जन (Evapotranspiration)
7) मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी -
(A) खोखली होती है (B) सरन्ध्री होती है
(C) ठोस होती है (D) कीलक होती है
8) वृक्ष की आयु वर्षों में निर्धारित की जाती है-
(A) इसके भार दृारा
(B) इसकी ऊँचाई दृारा
(C) इसमें वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर
(D) इसकी जड़ों की लम्बाई दृारा
9) तना काट आमतौर से किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) केला (B) गन्ना
(C) आम (D) कपास
10) आँक्टोपस -
(A) एक संधिपाद है
(B) शूलचर्मी है
(C) एक हेमीकाॅर्डा है
(D) एक मृदुकवची (मोलस्क) है
स्वास्थ्य विज्ञान की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।
Source: Presentation Magazine
उत्तरमाला
1) (D)
2) (B)
3) (D)
4) (C)
5) (C)
6) C)
7) (C)
8) (C)
9) (B)
10) (D)