Air Force Group Y Salary in Hindi 2022: क्या है भारतीय वायु सेना में वाई ग्रुप सैलेरी और भत्ते

Safalta Expert Published by: Himani Mehra Updated Thu, 30 Jun 2022 11:02 PM IST

भारतीय वायु सेना में अग्नि वीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून को शुरू की गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। अभिषेक भारतीय वायु सेना में ऑफिसर रैंक के अलावा बाकी सभी पदों पर भर्ती अग्निपथ स्कीम के तहत की जाएगी। भारत के अंदर युवाओं के बीच सशस्त्र बलों में काम करना बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है और जब बात हो वायु सेना में काम करने की तो यह और भी ज्यादा प्रतिष्ठित जॉब मानी जाती है। भारत में हर साल वायु सेना की तरफ से विभिन्न प्रकार की भर्तियां निकाली जाती है। भारतीय वायु सेना में नौकरी पाने के वैसे तो कई रास्ते हैं लेकिन अभ्यर्थियों के बीच वायुसेना ग्रुप Y का जॉब काफी लोकप्रिय है। इसमें भर्ती के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। इस नौकरी में काम करने के अनेक फायदे हैं , जैसे कि अच्छा वेतन, नौकरी की सुरक्षा, कई तरह के भत्ते और अन्य सुविधाएं। इस लेख के माध्यम से आप वायुसेना ग्रुप Y में भर्ती के बाद मिलने वाले वेतन , भत्ते तथा जॉब प्रोफाइल के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे Airforce Group 'Y' Free Video Course 2022 को सब्सक्राइब कर सकते हैं.

Source: safalta.com

Half Yearly Current Affair 2022 (Hindi) DOWNLOAD NOW  

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Air Force Group Y Salary in Hindi वायु सेना समूह वाई वेतन हिंदी में

वायुसेना ग्रुप Y की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट्स को 6 महीने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है और इस दौरान उन्हें 14,600 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड मिलता है। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद जब कैडेट्स की नियुक्ति होती है तो उन्हें 26,900 रुपये का बेसिक मंथली सैलरी मिलता है। इन्हें औऱ भी कई तरह के भत्ते मिलते हैं जिसके बाद इनकी मंथली सैलरी 40,000 से 45,000 रुपये प्रति महीने तक हो जाती है। 
 

Air Force Group Y Salary स्ट्रक्चर 

वायु सेना ग्रुप Y के अंतर्गत आने वाले पदों का सैलरी 7वे पे कमीशन के अनुसार मिलता है। वायुसेना में गैर-तकनीकी ट्रेडों जैसे एकाउंट अस्सिटेंट ,लॉजिस्टिक्स असिस्टेंट , प्रशासनिक अस्सिटेंट , ऑपरेशन असिस्टेंट , मेडिकल अस्सिटेंट, IAF पुलिस & सिक्योरिटी, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर , मेट्रोलॉजिकल अस्सिटेंट , एनवायर्नमेंटल सपोर्ट सर्विस अस्सिटेंट औऱ म्यूजिशियन एंड क्रिप्टोग्राफर जैसे  सभी पदों को IAF ग्रुप Y में वर्गीकृत किया गया है। वायुसेना ग्रुप Y के लिए सैलरी स्ट्रक्चर इस प्रकार है :
  • पे लेवल -  पे मैट्रिक्स-3 ( 21,700 रुपये से 57,500 रुपये )
  • बेसिक पे - 21,700 रुपये
  • मिलिट्री सर्विस पे - 5200 रुपये
  • तकनीकी योग्यता वेतन  -  6200 रुपये
  • कुल वायु सेना ग्रुप Y वेतन (मूल)  -  26,900 रुपये
Agneepath Army Scheme Eligibility Criteria Agneepath Scheme Salary (हिंदी में)
Agneepath Online Application 2022  

 


वायु सेना ग्रुप Y के पदों पर काम करने के दौरान मिलने वाले भत्ते तथा अन्य लाभ :
एयर फ़ोर्स ग्रुप Y की परीक्षा क्लियर करने के बाद एयरमेन को मिलने वाले लाभ इस प्रकार हैं:
  • नगर प्रतिपूरक भत्ता
  • परिवहन भत्ता
  • निवास
  • राशन
  • स्वयं और आश्रितों के लिए चिकित्सा सुविधाएं
  • स्वयं और परिवार के लिये लीव ट्रेवल कन्सेशन
  • शिक्षा के लिए ऋण
  • विकलांगता और मृत्यु को कवर करने वाला ग्रुप इन्सुरेंस
  • सेवा, अशक्तता, अपंगता, युद्ध में चोट आदि पर पेंशन।
  • घर की मरम्मत के लिए ब्याज मुक्त ऋण
  • बहन/बेटी की शादी के लिए ब्याज मुक्त ऋण
  • बच्चों को छात्रवृत्ति 
  • प्राकृतिक आपदाओं के लिए अनुदान।
  • समग्र व्यक्तिगत रखरखाव भत्ता
  • हाई एल्टीट्यूड अलाउंस
  • फील्ड एरिया/मॉडिफाइड फील्ड एरिया भत्ता आदि।
  
अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से  

वायु सेना ग्रुप Y जॉब प्रोफाइल 

वायु सेना ग्रुप Y के अंतर्गत कई तरह के पद आते हैं और एक एयरमैन का जॉब प्रोफाइल उसके पद के अनुसार तय होता है। विभिन्न ट्रेडों और उनके संबंधित जॉब प्रोफाइल की सूची इस प्रकार है:
  • एकाउंट अस्सिटेंट - इस ट्रेड के कर्मी भारतीय वायुसेना में प्रत्येक कर्मियों के विभिन्न खातों को रिकॉर्ड और मैनेज करता है।  इसके अलावा, भारतीय वायुसेना के अंतर्गत मिलने वाले भत्ते और उपकरणों के लागत को भी मैनेज करता है।
  • लॉजिस्टिक्स असिस्टेंट - भारतीय वायुसेना में मौजूद विभिन्न इन्वेंटरी की खरीद, भंडारण और हैंडलिंग के रिकॉर्ड  को हैंडल करता है
  • प्रशासनिक अस्सिटेंट - भारतीय वायुसेना के प्रत्येक कर्मियों के रिकॉर्ड, फाइलों और सूचनाओं का रखरखाव और विश्लेषण करता है।
  • ऑपरेशन असिस्टेंट - इस ट्रेड के कर्मी विभिन्न प्रणालियों जैसे एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर, एयर फील्ड और एयर डिफेंस सिस्टम के संचालन के लिए जिम्मेदार हैं।
  • मेडिकल अस्सिटेंट - आईएएफ की नर्सिंग और प्राथमिक चिकित्सा में सहायक।
  • IAF पुलिस & सिक्योरिटी -  IAF में सुरक्षा गश्ती और विभिन्न आवश्यक जांच करते हैं।
  • ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर - नए रंगरूटों को ड्रिल, परेड, हथियारों की हैंडलिंग आदि पर प्रशिक्षित करते हैं।
  • मेट्रोलॉजिकल अस्सिटेंट - मौसम का ऑब्जरवेशन करते हैं और प्रत्येक दिन का लॉग रखते हैं।
  • एनवायर्नमेंटल सपोर्ट सर्विस अस्सिटेंट - इस ट्रेड के कर्मी भारतीय वायुसेना के अग्निशमन क्षेत्र का रखरखाव करते हैं।
  • म्यूजिशियन एंड क्रिप्टोग्राफर - इस ट्रेड के कर्मियों को विभिन्न संगीत वाद्ययंत्र बजाने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
 
Biology E Book Set for All Govt. Exams English Edition- Download Now
NDA Mathematics Complete Study Material Hindi Edition- Download Now
NDA GK Free E-Book- Download Now
 

वायु सेना ग्रुप Y करियर ग्रोथ एंड प्रमोशन 

भारतीय वायु सेना में एयरमैन के पास प्रमोशन पाने के विभिन्न अवसर हैं। फ़ोर्स प्रमोशन पॉलिसी तीन आवश्यक शर्तें हैं - वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट, पदोन्नति परीक्षा और न्यूनतम सेवा।  इन आवश्यकताओं को पूरा करने पर, एयरमैन को पदोन्नति दी जाती है। प्रमोशन इस क्रम में मिलता है :
 

IAF ग्रुप Y रैंक

प्रमोशन के लिए मिनिमम सर्विस

बेसिक सैलरी

एयरक्राफ्ट्समैन   26,900 रुपये
लीडिंग एयरक्राफ्टमैन 2 वर्ष (प्लस प्रशिक्षण) 26,900 रुपये
कॉर्पोरल 5 साल 36,900 रुपये
सार्जेंट 13 साल 6 महीने 40,600 रुपये
जूनियर वारंट अधिकारी 17 वर्ष 46,800 रुपये
वारंट अधिकारी 23 वर्ष 53,400 रुपये
मास्टर वारंट अधिकारी 18 वर्ष 59,000 रुपये



Enroll yourself for Free Courses - Click here
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के वेतन के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
CISF Head Constable Salary NDA Salary 2022 SSC CGL Salary 2022
Delhi Police Constable Salary
UP Lekhpal Salary 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 UP Police Constable Salary 2021 Bihar Police SI Salary 2021

Related Article

Pareeksha Pe Charcha 2025: जनवरी में होगी पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा, इस तारीख तक करें पंजीकरण

Read More

NIACL Jobs 2024: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में 500 पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन; ऐसे होगा चयन

Read More

NEET UG 2025: क्या ऑनलाइन हो सकती है नीट यूजी परीक्षा? शिक्षा मंत्री ने बताया- 'जल्द आएगा फैसला'

Read More

UPPSC AE Recruitment 2024: Notification for 600+ posts of assistant engineer out now, Check more details here

Read More

RRB NTPC Exam Date 2024: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथियां जल्द जारी होने की उम्मीद, 11558 पदों पर हेगी भर्ती

Read More

SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई क्लर्क का नोटिफिकेशन जारी, 13735 पदों के लिए इस दिन से करें पंजीकरण

Read More

RRB Technician Admit Card: आरआरबी तकनीशियन भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र, इन तारीखों पर होगी एग्जाम

Read More

DU Recruitment 2024: Application window for assistant registrar, and other posts opens soon; Read here

Read More

AIBE 19 Admit Card: 22 दिसंबर को होगी एआईबीई 19 परीक्षा, अभी इस लिंक से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

Read More