Source: Amar Ujala
हजारों अभ्यर्थियों ने बिहार पुलिस में SI के इन पदों के लिए आवेदन किया है और वो परीक्षा के तारीखों का इंतेजार कर रहे है। बिहार पुलिस में SI के पद पर काम करने से पहले कई अभ्यर्थियों के मन मे ये सवाल आता है कि उन्हें इस पद पर जाने के बाद क्या सैलरी मिलेगी और उनकी जॉब प्रोफाइल क्या होगी। आप सफलता के इस लेख के माध्यम से बिहार पुलिस SI को मिलने वाली सैलरी तथा उनकी जॉब प्रोफाइल के बारे में जान सकते हैं।
सैलरी के बारे में जानने से पहले बिहार पुलिस में विभिन्न पदों को जानना महत्वपूर्ण है क्योंकि अभ्यर्थियों का वेतन उनके पद पर निर्भर करता है। बिहार पुलिस में अभ्यर्थियों को सीधे कांस्टेबल और SI के रूप में भर्ती किया जाता है। हालांकि ऐसे कई पद हैं जिन पर उन्हें नियमों के अनुसार प्रमोट किया जा सकता है। बिहार पुलिस में विभिन्न पद इस प्रकार हैं :
इंस्पेक्टर (पुलिस निरीक्षक)
सब इंस्पेक्टर (पुलिस उप निरीक्षक)
अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर (सहायक पुलिस उप निरीक्षक)
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (पुलिस उपाधीक्षक)
हेड कांस्टेबल
कांस्टेबल
सार्जेंट
अस्सिटेंट सुपरिंटेंडेंट जेल (डायरेक्ट भर्ती/एक्स-सर्विसमैन)
उपरोक्त सभी पदों के लिए सैलरी तथा जॉब प्रोफाइल इस प्रकार है :
●बिहार पुलिस कांस्टेबल सैलरी 2021 :
बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद के लिए सैलरी तथा जॉब प्रोफाइल -छठे पे स्केल के अनुसार सैलरी - 5,200 रुपये से 20,200 रुपये
ग्रेड पे - 2000 रुपये
छठे पे स्केल के अनुसार बेसिक सैलरी - 7,200 रुपये
7वां सीपीसी मूल वेतन - 21,700 रुपये
ग्रॉस सैलरी पर मंथ - 30,000 से 40,000 रुपये
जॉब प्रोफाइल - बिहार पुलिस में एक कांस्टेबल को एफआईआर दर्ज करनी होती है तथा किसी भी अनुसंधान के दौरान अपने वरिष्ठ अफसरों का सहायता करना होता है।
●बिहार पुलिस SI सैलरी 2021 :
बिहार पुलिस में SI को मिलने वाली सैलरी तथा उनकी जॉब प्रोफाइल का विवरण इस प्रकार है:पे मैट्रिक्स लेवल के अनुसार नई रैंक - 6
संशोधित मूल वेतन - 35,400 रुपये
महंगाई भत्ता - 4,248 रुपये
एचआरए (यदि लागू हो) - 2,124 / 2,832 / 5,664 रुपये
नगर परिवहन सहायता - 600 से 1500 रुपये
चिकित्सा सहायता - 1,000 रुपये
राशन भत्ता - 3,000 रुपये
वर्दी भत्ता - 900 रुपये
वाहन भत्ता - 2,500 रुपये
कुल मासिक वेतन - 49,772 - 54,212 रुपये
जॉब प्रोफाइल - बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पहले जांच अधिकारी के रूप में काम करते है तथा कांस्टेबलों और हेड कांस्टेबल का नेतृत्व करते है औऱ उन्हें आदेश देते है।
●बिहार पुलिस ASI सैलरी 2021 :
बिहार पुलिस ASI की सैलरी और जॉब प्रोफ़ाइल इस प्रकार है:पे मैट्रिक्स लेवल के अनुसार नई रैंक - 5
संशोधित मूल वेतन - 29,200 रुपये
महंगाई भत्ता - 3,504 रुपये
एचआरए (यदि लागू हो) - 1,752/ 2,336/ 4,672 रुपये
नगर परिवहन सहायता - 600 से 1500 रुपये
चिकित्सा सहायता - 1,000 रुपये
राशन भत्ता - 3,000 रुपये
वर्दी भत्ता - 900 रुपये
वाहन भत्ता - 2,500 रुपये
कुल मासिक वेतन - 42,456 – 46,276 रुपये
जॉब प्रोफाइल - बिहार पुलिस में एक ASI कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को मैनेज करता है तथा जांच और अन्य कार्यों के दौरान SI के अधीन काम करता है।
●बिहार पुलिस DSP सैलरी 2021:
छठे पे स्केल के अनुसार सैलरी - 9,300 रुपये से 34,800 रुपयेग्रेड पे - 5,400 रुपये
छठे पे स्केल के अनुसार बेसिक सैलरी - 14,700 रुपये
7वां सीपीसी मूल वेतन - 53,100 रुपये
ग्रॉस सैलरी पर मंथ - 75,000 से 94,000 रुपये
जॉब प्रोफाइल - DSP की यह जिम्मेदारी है कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखे और जूनियर अधिकारियों को निर्देश दे।
●बिहार पुलिस इंस्पेक्टर सैलरी 2021 :
बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर को मिलने वाली सैलरी तथा उनकी जॉब प्रोफाइल विवरण इस प्रकार है:पे मैट्रिक्स लेवल के अनुसार नई रैंक - 7
संशोधित मूल वेतन - 44,900 रुपये
महंगाई भत्ता - 5,388 रुपये
एचआरए (यदि लागू हो) - 2,694/ 3,592/ 7,184 रुपये
नगर परिवहन सहायता - 1,000 से 3,000 रुपये
चिकित्सा सहायता - 1,000 रुपये
राशन भत्ता - 3,000 रुपये
वर्दी भत्ता - 900 रुपये
वाहन भत्ता - 2,500 रुपये
कुल मासिक वेतन - 61,382 - 67,872 रुपये
जॉब प्रोफाइल - बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर की जिम्मेदारियों में जांच करना, पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करना और सभी आदेशों को लागू कराना शामिल है।
●बिहार पुलिस में पुलिसकर्मियों के अन्य पदों पर मिलने वाला सैलरी -
सार्जेंट - 35,400 से 1,12,400 रुपयेअस्सिटेंट सुपरिंटेंडेंट जेल (सीधी भर्ती) - 29,200 से 92,300 रुपये
अस्सिटेंट सुपरिंटेंडेंट जेल (भूतपूर्व सैनिक) 29,200 से 92,300 रुपये