Source: myresultplus
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
बिहार लोक सेवा आयोग 2021: विभागों का विवरण
*बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस
*बिहार फाइनेंशियल सर्विस
*बिहार इलेक्शन सर्विस
*बिहार एजुकेशन सर्विस
*बिहार प्लानिंग सर्विस
बिहार लोक सेवा आयोग 2021: कैटेगरी के अनुसार पद
सामान्य वर्ग - 230 पद
ओबीसी - 81 पद
ई-ओबीसी - 90 पद
ओबीसी महिला - 16 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 52 पद
एससी - 81 पद
एसटी - 5 पद
RSMSSB JE Salary | CRPF Head Constable Salary 2021 |
Punjab SI Recruitment 2021 | ISRO Scientist Salary 2021 |
बिहार लोक सेवा आयोग 2021: आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी व अन्य राज्य के उम्मीदारों को - 600 रुपये
एससी , एसटी व दिव्यांग - 150 रुपये
महिला उम्मीदवार (बिहार) - 150
बिहार लोक सेवा आयोग 2021: प्रेक्षणी योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री रहना अनिवार्य है।
Attempt Free Mock Tests- Click Here
बिहार लोक सेवा आयोग 2021: महत्पूर्ण तिथि
आवेदन करने की तिथि - 30 सितम्बर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 5 नवंबर 2021
बिहार लोक सेवा आयोग 2021: आयु सीमा
जनरल वर्ग के पुरुष के लिए 37 वर्ष
जनरल वर्ग के महिला के लिए 40 वर्ष
राज्य के ओबीसी व ई-ओबीसीवर्ग के लिए 40 वर्ष
राज्य के एससी , एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष
परीक्षा की तैयारी कैसे करें:
एनएचएम यूपी एएनएम भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।