Source: safalta
इंस्टाग्राम क्या है ?
वैसे तो आज के समय में कोई ऐसा व्यक्ति नही होगा जो यह ना जनता हो कि इंस्टाग्राम क्या है ? फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि यह एक सोशल मिडिया ऐप है जो 2010 में लाया गया था। केविन और माइक क्रिसेर ने मिलकर इसे बनाया था यह कुछ ही समय में काफी पॉपुलर हो गया। बहुत से लोग इसे पसंद और यूज़ करने लगे। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए फेसबुक ने इसे खरीद लिया। इसमें बहुत से नए फीचर्स एड करके इसे और भी एडवांस बना दिया है।
Download these FREE Ebooks:
1 Introduction to Digital Marketing
2 Website Planning and Creation
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ायें ?
इंस्टाग्राम एक ऐसी एप है जहां फोटो और विडिओ शेयर की जाती है। अगर आप भी इंस्टाग्राम चलाते है और इससे घर बैठे पैसे कमाना और पॉपुलर होना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ बातो पर ध्यान देना होगा। पहला आपको नियमित पोस्ट करना होगा। और दूसरा फॉलोवर्स बढ़ाने होंगे। क्यूंकि जब आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे तभी आप पैसे कमा पाएंगे और फेमस हो पाएंगे । अब हम आपको बताएंगे कि फॉलोवर्स कैसे बढ़ाना है।
फॉलोवर्स बढ़ाने का क्या तरीका है ?
इंस्टाग्राम पर पोस्ट तो हर कोई कर लेता है पर वह यह नहीं जानता की अपने पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक कैसे पाहुचाया जाता है। क्यूंकि जब पोस्ट ज्यादा लोगो तक जायेगा तभी आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे। फॉलोवर्स बढ़ाने के दो तरीके होते है।
- Free or Organic
- Paid
Free तरीके से कैसे इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट को पर्सनल अकाउंट से प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होता है। प्रोफशनल अकाउंट के द्वारा ज्यादा फॉलोवर्स आते है परसनल के मुकाबले। दुसरो को फॉलो करो उनके पोस्ट में लाइक और कमेंट करो नियमित पोस्ट करनी चाहिए आपको यह भी देखना चाहिए की इस समय पोस्ट डालने पर ज्यादा लाइक और कमेंट आ रहे है तो उसी समय पोस्ट डालना चाहिए। इससे आपके फॉलोवर बढ़ सकते है। इंस्टाग्राम पर कोलेब्रेशन करना चाहिए।
Paid तरीके से फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं ?
इंस्टाग्राम पर पेड तरीके से भी फॉलोवर्स बढ़ाये जा सकते है। आप गूगल के द्वारा अपने एड्स रन करवा सकते है। एड रन करवाने से आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच जाती है जिससे आपकी पोस्ट में लाइक और कमेंट के साथ फॉलोवर्स भी बढ़ते है। इंस्टाग्राम एड चालवाना ज्यादा महंगा भी नहीं होता है। आज कल ज्यादातर लोग अपने बिज़निस के लिए यही तरीका अपनाते है। अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके अपनी सेल को भी बढ़ाते हैं। इंस्टाग्राम के जरिये आज कल अच्छा बिज़निस करने लगे है। इसलिए एड चलना काफी फायदेमंद साबित होता है।