Source: Safalta
CUET कोर्स की विशेषताएं
छात्रों का सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना पूरा हो सके इसलिए सफलता की एक्सपर्ट फैकेल्टी ने CUET एग्जाम प्रिपरेशन बैच तैयार किया है। हर वर्ग के अभ्यर्थी अपनी परीक्षा के लिए बेहतर कोचिंग ले सके इस मकसद से हमने इस कोर्स की फीस बहुत कम रखी है। चलिए जानते हैं CUET परीक्षा प्रिपरेशन बैच कोर्स की विशेषताएं-
CUET Online Coaching: Join Now
- यह कोर्स एक्सपर्ट फैकेल्टी जिनके पास शिक्षा के क्षेत्र में 10 साल से अधिक का अनुभव है उनके द्वारा तैयार किया गया है-
- अभ्यार्थियों को इस कोर्स में ढाई सौ से अधिक पीडीएफ नोट्स और 4000 से अधिक परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न बताएं जाएंगे-
- रविवार को छात्रों का निशुल्क अभ्यास टेस्ट करवाया जाएगा-
- छात्रों को अपनी गलती पता लगाने के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट दिया जाएगा-
- सभी टॉपिक को कवर करने के लिए 290 से अधिक घंटे की लाइव इंटरएक्टिव क्लास करवाई जाएगी-
- हर शनिवार को लाइव डाउट सॉल्विंग क्लास का आयोजन करवाया जाएगा-
- साइंस बैकग्राउंड के अभ्यर्थियों के लिए और नॉनसेंस बैकग्राउंड के अभ्यार्थियों के लिए अलग-अलग कोर्स तैयार किया गया है-
CUCET Reasoning E-Book - डाउनलोड नाउ
CUCET General Awareness E-Book- डाउनलोड नाउ
CUET 2022 महत्वपूर्ण तिथियां (अस्थायी)
इवेंट | अपेक्षित तिथि |
---|---|
आवेदन पत्र जमा करना | अप्रैल माह के पहले सप्ताह में |
CUET एडमिट कार्ड जारी | जून माह के अंतिम सप्ताह में |
CUET 2022 परीक्षा तिथि | जुलाई माह के पहले सप्ताह में |
उत्तर कुंजी जारी | परीक्षा समाप्त होने के 15 दिन बाद |
CUET परिणाम घोषणा | जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में |