Delhi Police Constable Syllabus 2022: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sun, 06 Feb 2022 11:41 PM IST

देश की राजधानी में पुलिस बल के रूप में कार्य करना हर युवा का सपना होता है, कोई आईपीएस बनकर राजधानी में सेवा देना चाहते हैं, तो कोई एसआई और कांस्टेबल बनकर दिल्ली पुलिस बल का हिस्सा बनना चाहते है. आज हम इस आर्टिकल में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के बारे में बात करने वाले हैं. अगर आपका भी सपना दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने का है तो आपके लिए ये आर्टिकल लाभकारी हो सकता है. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.

Source: DNA india

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


उल्लेखनीय है कि दिल्ली चूँकि केंद्र शासित प्रदेश है इसलिए यहाँ की पुलिस दिल्ली सरकार के अंतर्गत नहीं आकर सीधे केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन होती है. इस तरह एक प्रकार से दिल्ली पुलिस में शामिल होना सीधे केंद्र के अधीन सरकारी नौकरी पाने जैसा है. दिल्ली पुलिस में हर वर्ष ढेरों रिक्तियां निकलती है. दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पदों पर एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा का सिलेबस बताने वाले हैं.  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आपको अच्छे अंक हासिल हों, इसके लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम 2022 के अनुसार आपको अपनी तैयारी करनी आवश्यक है.

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए दो चरणों की चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है. पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होता है. इसमें अगर कोई उम्मीदवार सफल होता है तो उसे फिर चयन के अगले चरण  पीई और एमटी से गुजरना होता है. अगर आप आगामी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप नीचे दिए सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी शुरू करें.
आइये सिलेबस के बारे में जानने से पहले एक नजर कांस्टेबल परीक्षा पर डालते हैं.

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा-
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में 02 प्रश्न पत्र होंगे.
  • पहला प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान और दूसरा प्रश्न पत्र हिंदी भाषा का रहेगा.
  • 120 अंक का प्रश्न पत्र होगा, तथा परीक्षा की अवधि 2:00 घंटे रहेगी.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होंगे,  गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक मार्किंग के अनुसार 1 अंक काट लिया जाएगा.
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. जिनके चार विकल्प रहेंगे, जसमें से आपको सही विकल्प का चुनाव करना है.
 
अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से  

आइये जानते हैं अब सिलेबस के बारे में:

जनरल नॉलेज/ करेंट अफेयर्स:

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसका उदेश्य कैंडिडेट्स की जागरूकता का परिक्षण करना होता है. सिलेबस में वर्तमान घटनाओं के ज्ञान और हर दिन के ऐसे मामलों के परीक्षण और उनके वैज्ञानिक पहलू से संबंधित प्रश्न टॉपिक्स शामिल है. भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित जानकारी से भी आपको अपडेट रहना है. विशेष रूप से खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य राजनीति, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान, आदि से संबंधित टॉपिक्स पढने हैं.

रीजनिंग

नॉन-वर्बल टाइप के प्रश्नों के माध्यम से इस सेक्शन में विश्लेषणात्मक योग्यता और निरीक्षण और भेद करने की क्षमता का टेस्ट किया जाएगा. इसमें स्पेसियल विजुअलाइजेशन, स्पेसियल ओरिएंटेशन, विजुअल मेमोरी, डिस्क्रिमिनेशन, ओब्जर्वेशन, रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स इत्यादि टॉपिक्स पढने हैं.

न्यूमेरिकल एबिलिटी:
 
इस सेक्शन में नंबर सिस्टम, संपूर्ण संख्याओं की संगणना, दशमलव और अंशों और संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, लाभ, ब्याज, लाभ और हानि, समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य, आदि न्यूमेरिकल एबिलिटी के टॉपिक्स पढने हैं.

Delhi Police Constable Eligibility Criteria 2022: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती पात्रता मानदंड जानें यहां


कंप्यूटर फंडामेंटल, MS एक्सेल, MS वर्ड, कम्युनिकेशन, इन्टरनेट, WWW and Web ब्राउज़र इत्यादि:

सिलेबस में कंप्यूटर नॉलेज भी शामिल है. इस सेक्शन में वर्ड प्रोसेसिंग (वर्ड प्रोसेसिंग बेसिक्स, ओपनिंग एंड क्लोजिंग डॉक्यूमेंट्स, टेक्स्ट क्रिएशन, फॉर्मेटिंग द टेक्स्ट एंड इट्स प्रेजेंटेशन फीचर्स), एमएस एक्सेल (एलिमेंट्स ऑफ स्प्रेड शीट, सेल की एडिटिंग, फंक्शन और फॉर्मूले), कम्यूनिकेशन (ई-मेल का बेसिक्स, ईमेल, इंटरनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउजर (इंटरनेट, इंटरनेट सेवाएं, यूआरएल, एचटीटीपी, वेब साइट, ब्लॉग, वेब ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर, खोज इंजन, चैट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ई-बैंकिंग) इत्यादि आपको पढ़ना है.

इसके साथ ही आपके दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस में सामान्य हिंदी और जनरल इंग्लिश भी शामिल है. इनके सिलेबस नीचे दिए जा रहे हैं.

हिंदी : हिंदी में आपको निम्न टॉपिक्स पढने होंगे:
  • अशुद्ध वाक्य एवं शुद्ध वाक्य
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों  के शब्द  रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • एकवचन एवं बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनके अर्थ
जाने कितना मिलता है दिल्ली पुलिस में हवलदार को वेतन

जनरल इंग्लिश:
  • शब्दावली
  • खाली जगह भरे
  • व्याकरण
  • विलोम शब्द
  • समानार्थक शब्द
  • गलतियों का सुधार
  • मुहावरे
  • वाक्यांश
  • एक शब्द मे उत्तर
  • वाक्य की बनावट
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड

Related Article

The Role of Soft Skills in Career Development

Read More

The Power of Mobile App Development in Digital Marketing

Read More

Scope of Email Marketing in 2024

Read More

Mobile App Development: Essential Basics

Read More

How To Plan A Successful Facebook Live Marketing Strategy

Read More

How to Use Influencers to Reach Niche Audience

Read More

The Importance of Social Proof in Digital Marketing

Read More

Content Marketing Strategies in 2024

Read More

How to Handle Job Rejection and Move Forward

Read More