Digital Marketing Agencies in India, जानिये भारत की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों के बारे में

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Sat, 17 Sep 2022 09:41 AM IST

Highlights

हरेक कंपनियों के द्वारा अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस को कस्टमर तक पहुँचाने और अपने उत्पादों की बिक्री को बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल किया जाने लगा है. इसी कड़ी में आगे एक इंटरप्रेन्योर को डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी की आवश्यकता पड़ती है जो कि उन्हें उनकी ऑनलाइन मार्केटिंग तथा ब्रांडिंग में मदद कर सके. तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे भारत में शीर्ष 10 डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों के बारे में

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं आने वाला कल डिजिटल मार्केटिंग का होगा. आज के समय में हीं प्रायः हरेक कंपनियों के द्वारा अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस को कस्टमर तक पहुँचाने और अपने उत्पादों की बिक्री को बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल किया जाने लगा है. इसी कड़ी में आगे एक इंटरप्रेन्योर को डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी की आवश्यकता पड़ती है जो कि उन्हें उनकी ऑनलाइन मार्केटिंग तथा ब्रांडिंग में मदद कर सके. तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे भारत में शीर्ष 10 डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों के बारे में. 

Source: Safalta.com


अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 


तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए भारत में शीर्ष 10 डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों की सूची हम यहाँ दे रहे हैं -

(1) इको वीएमई डिजिटल (echoVME Digital)
(2) ब्रेनवर्क टेक्नोलॉजीज (Brainwork Technologies)
(3) वाट कंसल्ट (WAT Consult)
(4) मोनोलिथ (Monolith)
(5) किनेक्ट (Kinnect) 
(6) ग्रोथ हैकर्स डिजिटल (Growth Hackers Digital)
(7) मोशी मोशी डिजिटल (Moshi Moshi Digital)
(8) टेकबाउंड इनोवेशन (Techbound Innovations)
(9) टेकमैग्नेट (Techmagnate)
(10) ब्लीप डिजिटल (BLeap Digital)

आइए अब जानते हैं इनमें से टॉप 5 डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों के बारे में विस्तार से - 


1. इको वीएमई डिजिटल (echoVME Digital)

इको वीएमई डिजिटल भारत में स्थित एक प्रमुख डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है जो दुनिया भर में अपने क्लाइंट्स को हाई क्वालिटी सर्विसेज प्रदान करती है. इको वीएमई डिजिटल की स्थापना डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट सौरव जैन ने की थी. अपने एक्सपीरियंस्ड और स्किल्ड प्रोफेशनल्स की टीम के साथ यह एजेंसी डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में बहुत तेज़ी के साथ आगे बढ़ते हुए अपने क्लाइंट्स को शानदार रिजल्ट दे रही है. एजेंसी के टीम मेंबर्स स्किल्ड और क्रिएटिव हैं जो लगातार अपने ब्रांडों को डिजिटल रूप से उन्नत करने के नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं. 
कंपनियों को अपनी ऑनलाइन प्रेजेन्स को इम्प्रूव करने के लिए यह एजेंसी विभिन्न प्रकार की डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करती है. इसके अतिरिक्त अपने एजुकेशनल एक्स्टेन्शन और डिजिटल स्कॉलर के माध्यम से यह एजेंसी लोगों को ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं.
''डिजिटल स्कॉलर'' जिसे साल 2019 में स्थापित किया गया था, उन लोगों के लिए एक एक्सलेंट रिसोर्स है जो डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अधिक जानने के लिए इच्छुक होते हैं.
इकोवीएमई डिजिटल निश्चित रूप से भारत की शीर्ष डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों में से एक है. चाहे आप अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को इम्प्रूव करना चाहते हों या फिर डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अधिक जानना चाहते हों, अपने एक्सपर्ट्स और अपने एक्सपीरियंस के साथ इकोवीएमई डिजिटल हर प्रकार की ऑनलाइन मार्केटिंग ज़रूरतों में आपकी मदद कर सकता है. ईकोवीएमई डिजिटल द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज की सूची निम्नलिखित है -
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)
  • इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग (Influencer Marketing)
  • वेबसाइट डेवलपमेंट (Website Development)
  • ब्रांडिंग स्ट्रेटेजी (Branding Strategy)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमायजेशन (Search Engine Optimisation)
  • परफॉरमेंस मार्केटिंग (Performance Marketing)
  • ईवेंट मार्केटिंग (Event Marketing)
  • वीडियो प्रोडक्शन (Video Production)
  • इंस्टाग्राम मार्केटिंग (Instagram Marketing)
  • डिजिटल कंसल्टेंसी (Digital Consultancy)
इकोवीएमई डिजिटल के द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख बिजनस सेवाएँ -
  • ब्यूटी और सैलून (Beauty and Salon)
  • ई-कॉमर्स (E-commerce)
  • एजुकेशन (Education)
  • एफएमसीजी (FMCG)
  • हेल्थकेयर (Healthcare)
  • आईटी - टेक - सास (IT – Tech – SAAS)
  • ज्वेलरी (Jewellery)
  • मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing)
  • रियल एस्टेट (Real estate)
  • खुदरा (Retail)
क्लाइंट्स (Clients)
भारत के डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी इको वीएमई डिजिटल पर पूरी दुनिया के 200 से भी अधिक ब्रांड भरोसा करते हैं.

Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course 
 

2. ब्रेनवर्क टेक्नोलॉजीज (Brainwork Technologies)

ब्रेनवर्क टेक्नोलॉजीज भारत में एक प्रमुख डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है. यह बिजनसों को ऑनलाइन बढ़ाने में मदद करने के लिए अपने सर्विसेज की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है. ब्रेनवर्क टेक्नोलॉजीज के पास एक्सपीरियंस्ड और सर्टिफायड प्रोफेशनल्स की टीम है जो अपने अपने संबंधित क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स हैं. और ये आपके ऑनलाइन मार्केटिंग लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी सहायता करते हैं. ब्रेनवर्क टेक्नोलॉजीज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ), सोशल मीडिया मार्केटिंग (एसएमएम), पे पर क्लिक (पीपीसी), कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग समेत बहुत सी सर्विसेज प्रदान करते हैं. ब्रेनवर्क टेक्नोलॉजीज आपकी बिजनस नीड्स के अनुसार अनुकूलित डिजिटल मार्केटिंग सोल्यूशन्स भी प्रदान करते हैं.

प्रस्तावित सेवाएँ -
  • डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing)
  • एसइओ सर्विसेज (SEO services)
  • वेबसाइट डेवलपमेंट & डिजाइनिंग (Website development & designing)
  • एसएमएम सर्विसेज (SMM services)
  • एसएमओ सर्विसेज (SMO services)
  • पीपीपी सर्विसेज (PPC services)
  • कन्टेन्ट मार्केटिंग (Content marketing)
  • इ-बुक राइटिंग (E-book writing)
  • ऑनलाइन रेपुटेशन मैनेजमेंट (Online reputation management) (ORM)
 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application

 

3. वाट कंसल्ट (WAT Consult)

वाट कंसल्ट भारत की एक प्रमुख डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में से एक है जो अपने क्लाइंट्स को गुणवत्तापूर्ण डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज प्रदान करती है. एजेंसी के पास एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल्स की एक टीम है जो नवीनतम डिजिटल मार्केटिंग ट्रेंड्स और तकनीकों से अच्छी तरह अवगत हैं. वाट कंसल्ट एजेंसी एसईओ, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ई-मेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग समेत और भी बहुत सारी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं.

प्रस्तावित सेवाएँ -
  • डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing)
  • मोबाइल मार्केटिंग (Mobile Marketing)
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)
  • सर्च मार्केटिंग (Search Marketing)
  • डिजिटल एनालिटिक्स (Digital Analytics)
  • डिजिटल वीडियो प्रोडक्शन (Digital Video Production)
  • ऑनलाइन रेपुटेशन मैनेजमेंट (Online Reputation Management)
  • सोशल मीडिया ऑडिट (Social Media Audit)
  • वेब डेवलपमेंट (Web Development)
 
Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here



4. मोनोलिथ (Monolith)

मोनोलिथ भारत का एक अग्रणी और टॉप रेटेड डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है जो कई वर्षों से अपने क्लाइंट्स को व्यापक और प्रभावी डिजिटल मार्केटिंग समाधान प्रदान कर रहा है. कंपनी के पास एक्सपीरियंस्ड और स्किल्ड डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स की एक टीम है जो नवीनतम डिजिटल मार्केटिंग ट्रेंड्स और टेक्निक्स से अच्छी तरह वाकिफ है. यह एक्सपीरियंस्ड और स्किल्ड डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स की एक टीम अपने क्लाइंट्स को उनके वांछित ऑनलाइन मार्केटिंग लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए अपने एक्सपीरियंस और स्किल का उपयोग करते हैं. अत्यधिक प्रतिस्पर्धी ऑनलाइन मार्केट्स में बढ़ने और सफल होने के लिए मोनोलिथ ने भारत में कई बिजनेसों की मदद की है.
प्रस्तावित सेवाएँ -
  • डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी (Digital Marketing Strategy)
  • डाटा साइंस (Data Science)
  • कन्टेन्ट मार्केटिंग (Content Marketing)
  • रिच मीडिया सोल्युशन (Rich Media Solutions)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimisation)
  • पीपीसी मैनेजमेंट (PPC Management)
  • डाटा एनालिटिक्स एंड बिग डाटा (Data Analytics and Big Data)
  • सोशल सामाजिक मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)


5. किनेक्ट (Kinnect)

किनेक्ट (Kinnect) भारत की एक टॉप रेटेड डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है जो डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी के एक्सपीरियंस्ड और स्किल्ड डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स की टीम क्लाइंट्स को एसईओ, सोशल मीडिया मार्केटिंग और ई-मेल मार्केटिंग सहित कई प्रकार की सर्विसेज प्रदान करती है. किनेक्ट (Kinnect) के पास व्यवसायों को ऑनलाइन बढ़ाने और अपने टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचने में मदद करने का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है. यदि आप एक ऐसी एजेंसी की तलाश कर रहे हैं जो आपके बिजनस को नेक्स्ट लेवेल तक ले जाने में आपकी मदद कर सके, तो आज हीं किनेक्ट से संपर्क करें.

प्रस्तावित सेवाएँ -
  • क्रिएटिव स्ट्रेटेजी & सोशल मीडिया (Creative Strategy & Social Media)
  • वीडियो प्रोडक्शन (Video Production)
  • इन्फ्लुएंशर आउटरीच (Influencer Outreach) 
  • वेब & एसइओ (Web & SEO)
  • ऑनलाइन रेपुटेशन मैनेजमेंट (Online Reputation Management)

Related Article

NTET Answer key 2024: एनटीईटी उत्तर कुंजी के खिलाफ इस लिंक से दर्ज कराएं आपत्ति, जानें चुनौती देने का तरीका

Read More

IDBI JAM, AAO Recruitment 2024 Registration begins for JAM/AAO posts, Apply for 600 posts here

Read More

IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई में जेएएम और एएओ के लिए निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Read More

CAT 2024 Tomorrow: Exam day guidelines, timings, do's and don'ts; Check the list of prohibited items here

Read More

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Registration window open now, Check the eligibility criteria and more

Read More

UP Police Constable Result 2024: Candidates demand raw scores, question transparency; Check the latest update

Read More

UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे अंक जारी करने की मांग, बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया

Read More

RRB ALP Admit Card: 25 नवंबर की एएलपी भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Read More

CHSE Odisha Class 12 date sheet 2025 out now; Check the exam schedule here

Read More