Source: Safalta
July Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free | UP Lekhpal Free Mock test |
लेखपाल परीक्षा में यह गलती पड़ेगी छात्रों पर भारी
- यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा ऑफलाइन मोड में करवाया जाता है और छात्रों को परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट दी जाती है। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में देखा जाता है कि छात्र प्रश्नों के उत्तर जल्दबाजी में देने के चक्कर में ओएमआर शीट पर अपना रोल नंबर अंकित करना भूल जाते हैं। जिस वजह से छात्रों की उत्तर पुस्तिका आयोग द्वारा चेक नहीं की जाती है, इसीलिए प्रश्नों के उत्तर देने से पहले आपको सबसे पहले अपना रोल नंबर ओएमआर शीट पर भरना चाहिए।
- लेखपाल परीक्षा में दी गई आंसर बुकलेट में छात्रों को बॉल पेन से गोले भरने होते हैं और अगर यह गोले भरते समय छात्र आप कोई गलत बोला भर देते हैं या कोई गोला अतिरिक्त भरते हैं तो आपको परीक्षा से बाहर भी किया जा सकता है।
- परीक्षा के दौरान मिली आंसर शीट में आपको अपने हस्ताक्षर करने होते हैं जिन अभ्यर्थियों के आंसर शीट पर हस्ताक्षर नहीं मिलते उनकी बुकलेट चेक नहीं होती है। और अगर आप की बुकलेट ठीक है कि नहीं हुई तो आप का रिजल्ट भी परीक्षा के बाद जारी नहीं किया जाएगा।
- परीक्षा से पहले आपको अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी सोच समझकर भरनी है क्योंकि ओएमआर शीट पर किसी भी गलती को सही करने की कोई गुंजाइश नहीं होती है।
यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न | UP Lekhpal General Knowledge Question |
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।