Source: Safalta
PET Economy Free E-Book | PET Maths Free E-Book |
PET General Science Free E-Book | PET Geography Free E-Book |
कितने नंबर की होगी पेट परीक्षा क्या आप जानते है-
यूपी में होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा पीईटी के लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन अपनी ऑफिशल नोटिफिकेशन के जरिए साझा करता है। यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में करवाया जाता है, जहां पर सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं। उत्तर प्रदेश पेट परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है जिस वजह से इस परीक्षा में अलग अलग सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते है. आपको बता दे की उत्तर प्रदेश पेट परीक्षा में कुल 100 वुएस्तिओन पूछे जाते है। [परीक्षा में हर एक क्वेश्चन का सही आंसर देने पर स्टूडेंट को एक नंबर दिया जाता है तोह वही गलत आंसर देने पर भी आपके नंबर परीक्षा में कटे जायेगे, इस लिए आप को हर सवाल का उत्तर बोहोत ही सोच के देने होने। यूपी पीईटी परीक्षा में लगभग 18 वर्षों से पूछे जाते हैं परीक्षा में आने वाले सभी 100 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए छात्र को लगभग 120 मिनट का समय दिया जाता है। आपको बता दें कि यूपी पीईटी परीक्षा 18 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर आयोजित करवाई जाएगी।
PET Economy Free E-Book | PET Maths Free E-Book |
PET General Science Free E-Book | PET Geography Free E-Book |
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण आर्टिकल
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।