Source: social media
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
ड्रग इंस्पेक्टर के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता -
बी फार्मा या फार्मेसी में बैचलर डिग्री. बी फार्मा के लिए उम्मीदवार का फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी/मैथ्स विषय से 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसकी ड्यूरेशन चार वर्ष होती है. इस कोर्स को आप सरकारी अथवा प्राइवेट दोनों हीं संस्थानों से कर सकते हैं. गवर्मेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आपको इंट्रेंस टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा. जबकि प्राईवेट संस्थान में आपको सीधे हीं एडमिशन मिल जाएगा. इन सबके बीच जो महत्वपूर्ण बात है वह है कि प्राइवेट कॉलेज में जहाँ इस कोर्स की फीस काफी भारी भरकम होगी वहीँ गवर्मेंट कॉलेज में यह फीस अफोर्डेबल होती है.विस्तार से जानें फ़ूड इंस्पेक्टर जॉब प्रोफाइल, योग्यता मानदण्ड के बारे में
अगर आपने फार्मास्यूटिकल में, क्लिनिकल फर्माकोलोजी में, मेडिसिन साइंस में बैचलर डिग्री या माइक्रोबायोलॉजी में स्पेशलाईजेशन किया है तो भी आप ड्रग इंस्पेक्टर बन सकते हैं. ड्रग इंस्पेक्टर के लिए चयन दो तरीके से होता है – प्रथम तो यूपीएससी के एग्जाम द्वारा और दूसरा एसपीएससी एग्जाम के माध्यम से. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा समय समय पर ड्रग इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए वेकेंसी आती रहती है. इन वेकेंसियों की जानकारी आपको समाचार पत्रों, गवर्मेंट जॉब पोर्टल, न्यूज़ और जॉब पोर्टल आदि पर मिल जाएगी. अतः अगर आप ड्रग इंस्पेक्टर की जॉब के लिए उत्सुक हैं तो आपको डेली समाचार पत्र तथा गवर्मेंट जॉब की जानकारी देने वाले पोर्टल को चेक करते रहना चाहिए ताकि समय रहते आपको वेकेंसी की जानकारी मिल सके और आप समय सीमा के अन्दर आवेदन कर सकें.
अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से
कहाँ से पूछे जा सकते हैं प्रश्न -
इन एक्साम्स में फर्माकोलोजी, फार्मेसी, फारेंसिक, मेडिकल केमिस्ट्री, फिजियोलॉजी, क्लिनिकल एंड हॉस्पिटल फार्मेसी, मैन्यूफैक्चरिंग फार्मेसी, हेल्थ एजुकेशन, करेंट अफेयर आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं.आप अन्य सरकारी नौकरी के वेतन के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़ सकते हैं। | |||
CISF Head Constable Salary | NDA Salary 2022 | SSC CGL Salary 2022 |
Delhi Police Constable Salary |
UP Lekhpal Salary 2021 | Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 | UP Police Constable Salary 2021 | Bihar Police SI Salary 2021 |