Source: social media
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
अत्यधिक काम के दबाव की स्थिति में भी धैर्य के साथ साथ फुर्ती के साथ काम करना एक फायरमैन बनने के लिए सबसे आवश्यक स्किल्स में से एक है. इस पद की सबसे बड़ी जरुरत है कि आपको द्रुत गति से काम निपटाने में निपुण होना चाहिए क्योंकि आगजनी ऐसी घटना है जिसमें एक पल के विलम्ब से भी सब कुछ स्वाहा हो सकता है. एक फायरमैन अलग-अलग प्रकार के आगजनी के मामलों से निपटने के तरीकों से पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होता है एक फायरमैन फर्स्ट-ऐड फायर फाइटिंग अप्लाइंसेस और ट्रेलर फायर पम्प के इस्तेमाल और रख-रखाव में भी निपुण होता है.
अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से
फायरमैन के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता-
एक फायरमैन बनने के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसी के साथ, एक फायरमैन बनने के लिए उम्मीदवार को सभी प्रकार के फायर एक्टींग्विशर्स, होज फिटिंग, फायर एप्लाइंसेस में दक्ष तथा फायर इंजन, ट्रेलर, पम्प, फोम ब्रांचेस आदि को चलाने में सक्षम होना चाहिए. फायरमैन के चुनाव में सिविल या डिफेंस फायर ब्रिगेड में कार्य कर चुके उम्मीदवारों को हमेशा वरीयता दी जाती है.
एक फायरमैन बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता और आवश्यक स्किल्स के साथ-साथ कैंडिडेट में फिजिकल मेजरमेंट से संबंधित योग्यता भी होनी जरूरी है, जो कि निम्नलिखित है –
हाईट - 165 सेमी. (अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को हाईट में 2.5 सेमी की छूट दी जाती है)
वजन- 50 किलो.
सीना- 81.5 सेमी.(सामान्य स्थिति में)
सीना- 85 सेमी. (फुलाकर)
जानें ड्रग इंस्पेक्टर क्या होता है? जानें क्या होनी चाहिए योग्यता
विस्तार से जानें फ़ूड इंस्पेक्टर जॉब प्रोफाइल, योग्यता मानदण्ड के बारे में
फायरमैन के लिए क्या है चयन प्रक्रिया-
एक फायरमैन के पद के लिए कैंडिडेट्स का चयन मुख्यतः शारीरिक दक्षता परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाता है. वैसे, रिक्तियों के अनुसार यदि आवेदन पत्रों की संख्या कम हों तो संबंधित संस्थान उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए लिखित परीक्षा का भी आयोजन कर सकता है. फायरमैन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल एंडयोरेंस टेस्ट) में कुछ टेस्ट भी होते हैं. जो निम्नलिखित हैं –
लम्बी कूद- (2.7 मीटर)
दौड़- 6 मिनट में 1.6 किलो मीटर की
ढोने की क्षमता- 96 सेकंड में 63.5 किलो वजन 183 मीटर तक.
क्लाइंब करने की क्षमता- वर्टीकल रोप पर 3 मीटर तक.
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़ सकते हैं। | |||
UPSC Eligibility Criteria | SSC CPO Eligibility Criteria | Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022 |
एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड |
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 | Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 | RBI Grade B Eligibility Criteria | CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड |