To Read UP SI Phase Memory Based GS Questions Compilation, CLICK HERE
Source: पीटीआई
22 नवंबर 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया । अभिनंदन को यह सम्मान पाकिस्तान के खिलाफ उनके अदम्य साहस के लिए दिया गया है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन बालाकोट एयर स्ट्राइक के अगले दिन 27 फरवरी 2019 को अपने विमान मिग 21 से पाकिस्तानी विमानों को भारतीय सीमा में घुसने से रोक दिया था। अभिनंदन ने पाकिस्तान के विमान एफ 16 को भी मार गिराया था। इस घटना में अभिनंदन का विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में क्रेश हो गया था और पाकिस्तान द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया था । भारत के दबाव में पाकिस्तान में लगभग 60 घंटे के बाद अभिनंदन को रिहा कर दिया था। ध्यातव्य है कि वीर चक्र भारत का तीसरा सबसे बड़ा युद्ध कालीन पदक है। इस माह के आरंभ में ही वायु सेना ने अभिनंदन की पदोन्नति कर उन्हें विंग कमांडर से ग्रुप कैप्टन बना दिया था। अभिनंदन ने अपनी सेवा के दौरान अदम्य शौर्य और साहस दिखाया, व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह न करते हुए दुश्मन के सामने ताकत दिखाई और असाधारण कर्तव्य भावना का प्रदर्शन किया था।
महत्वपूर्ण तथ्य
महत्वपूर्ण तथ्य
- भारतीय वायु सेना भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु सुरक्षा ,वायु निगरानी और वायु युद्ध में भाग लेती है।
- वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी।
- इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
- वर्तमान में वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी हैं।
- 8 अक्टूबर को प्रतिवर्ष भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जाता है।
- युद्ध काल में किसी सैनिक को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार परमवीर चक्र होता है।
- दूसरे स्थान पर महावीर चक्र और तीसरे स्थान पर वीर चक्र आता है |