हरियाणा पुलिस SI भर्ती 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां :
आधिकारिक अधिसूचना जारी करने की तिथि, ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि, आवेदन करने की अंतिम तिथि तथा परीक्षा की तिथियां इस प्रकार हैं:Source: Amar Ujala
आधिकारिक अधिसूचना जारी करने की तिथि - 15 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि -19 जून 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 2 जुलाई 2021
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि - 6 जुलाई 2021
परीक्षा तिथि - 1 अगस्त 2021
अपनी मज़बूत तैयारी के लिए हमारे फ्री ई-बुक्स को डाउनलोड करें
हरियाणा पुलिस SI भर्ती 2021 : वेकैंसी डिटेल्स
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक हरियाणा पुलिस विभाग में ग्रुप सी सब इंस्पेक्टर पद के लिए कुल 465 रिक्तियों की घोषणा की गई है। 465 पदों में से 65 पद महिलाओं के लिए तथा 400 पद पुरुषों के लिए है।विभिन्न कैटेगरी के लिए पदों की संख्या -
जनरल - 144 पद पुरुषों के लिए तथा 24 पद महिलाओं के लिएएससी - 72 पद पुरुषों के लिए तथा 12 पद महिलाओं के लिए
बीसीए - 144 पद पुरुषों के लिए तथा 24 पद महिलाओं के लिए
बीसीबी - 32 पद पुरुषों के लिए तथा 5 पद महिलाओं के लिए
ईडब्ल्यूएस - 40 पद पुरुषों के लिए तथा 6 पद महिलाओं के लिए
ईएसएम जनरल - 28 पद पुरुषों के लिए तथा 5 पद महिलाओं के लिए
ईएसएम एससी - 8 पद पुरुषों के लिए तथा 1 पद महिलाओं के लिए
ईएसएम बीसीए - 8 पद पुरुषों के लिए तथा 1 पद महिलाओं के लिए
ईएसएम बीसीबी - 12 पद पुरुषों के लिए तथा 2 पद महिलाओं के लिए
कुल 400 पद पुरुषों के लिए तथा 65 पद महिलाओं के लिए
हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती 2021 : आवेदन करने के लिए ये योग्यतायें हैं जरूरी -
आयु सीमा - 21 से 27 वर्ष (जिस माह में SI की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उसके प्रथम दिन अर्थात 01.06.2021 से आयु की गणना की जाएगी )●शैक्षणिक योग्यता -
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।हिंदी या संस्कृत विषय का मैट्रिक या उच्च शिक्षा मे अध्ययन जरूरी ।
●फिजिकल टेस्ट के लिए जरूरी योग्यताएं :
जनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए -हाइट 170 सेंटीमीटर तथा सीना बिना फुलाये 83 सेंटीमीटर (न्यूनतम 04 सेंटीमीटर (न्यूनतम) के विस्तार के साथ) होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणि के अभ्यर्थियों के लिए -
हाइट 168 सेंटीमीटर तथा सीना बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर ( 04 सेंटीमीटर (न्यूनतम) के विस्तार के साथ) होना चाहिए।
महिला अभ्यर्थियों के लिए :
सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए हाइट 158 सेंटीमीटर आरक्षित श्रेणि की महिला अभ्यर्थियों के लिए 156 सेंटीमीटर होना चाहिए।
अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से
हरियाणा पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए चयन प्रक्रिया :
हरियाणा पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों मे आयोजित होगी।नॉलेज टेस्ट
फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट
फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट
एडिशनल क्वालिफिकेशन
मिसलेनियस
●नॉलेज टेस्ट / लिखित परीक्षा -
सभी अभ्यर्थियों को इस परीक्षा से गुजरना पड़ता है। नॉलेज टेस्ट का कुल वेटेज 80% या 80 अंक है और इसमें वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न शामिल हैं। इस पेपर में 80 मार्क्स के 100 प्रश्न आते हैं जिनको 90 मिनट में हल करना होता है। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।निम्न विषय से आते हैं प्रश्न :
सामान्य अध्ययन
सामान्य विज्ञान
करेंट अफेयर्स
रिजनिंग
मेन्टल एप्टीट्यूड
न्यूमेरिकल एबिलिटी
कृषि
पशुपालन
अन्य प्रासंगिक क्षेत्र/व्यापार आदि।
कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज से जुड़े 10 सवाल
●फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट -
अंकों के आधार पर प्रत्येक श्रेणी में रिक्तियों की संख्या के सात गुना के बराबर उम्मीदवारों को नॉलेज टेस्ट में उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। नॉलेज टेस्ट क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का है। इस टेस्ट के लिए निर्धारित मानक इस प्रकार हैं:पुरुष अभ्यर्थियों को 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर , महिला अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1 किलोमीटर तथा भूतपूर्व सैनिकों को 5 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
●फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट -
फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। यह परीक्षा भी क्वालिफाइंग नेचर की होती है। इस टेस्ट के लिए निर्धारित मानकों का उल्लेख पात्रता मानदंड में किया जा चुका है।●एडिशनल क्वालिफिकेशन :
एडिशनल क्वालिफिकेशन का इस परीक्षा में 10 प्रतिशत यानी 10 मार्क्स का वेटेज होता है।फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें अंक निम्नानुसार आवंटित किए जाते हैं :
शिक्षा (अधिकतम 07 अंक): उच्च शिक्षा वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त 04 अंक मिलते हैं। यानी जिन अभ्यर्थियों के पास कानून, कंप्यूटर इंजीनियरिंग / विज्ञान, फोरेंसिक मेडिसिन, फोरेंसिक साइंस, पुलिस साइंस और क्रिमिनोलॉजी में स्नातक की डिग्री (जिसमें 10+2 के बाद 04 या उससे अधिक वर्ष लगते हैं) है उनको अतिरिक्त 4 अंक मिलते हैं।
इसके अलावा उपरोक्त किसी भी स्ट्रीम में अभ्यर्थियों के पास अगर पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होगी तो उन्हें और 3 अंक दिया जाएगा।
एनसीसी प्रमाणपत्र (अधिकतम 03 अंक) : ए, बी या सी स्तर का एनसीसी प्रमाणपत्र रखने वाले उम्मीदवार को क्रमशः 01, 02 और 03 अंक (कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर दोनों के लिए) मिलेंगे।
●मिसलेनियस :
इसका इस परीक्षा में 10 अंको का यानी 10 प्रतिशत का वेटेज होता है।इसमें 10% वेटेज या 10 अंक भी थे। इस के अंर्तगत:
i) 5 अंक उन अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे जिनके पिता, माता, पति या पत्नी, भाई और पुत्र में से कोई भी व्यक्ति किसी विभाग/बोर्ड/निगम/कंपनी/सांविधिक निकाय/आयोग में या हरियाणा सरकार या किसी अन्य राज्य सरकार या भारत सरकार के प्राधिकरण में नियमित कर्मचारी ना रहा हो।
ii) 5 अंक उन अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे: अगर अभ्यर्थी
विधवा हो या वह अपने पिता का पहला या दूसरा संतान हो और उसके पिता की मृत्यु 42 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले हो गई थी या वह अपने पिता का पहला या दूसरा संतान हो और उसके पिता की मृत्यु आवेदक के 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले हो गई थी।
iii) 5 अंक उन अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे,जो विमुक्त जनजाति (विमुक्त जाति और टपरीवास जाति) या हरियाणा की खानाबदोश जनजाति से संबंधित है और वो न तो अनुसूचित जाति से संबंधित है और ना ही पिछड़ा वर्ग से।
iv) तदर्थ या संविदा कर्मचारी के रूप में अनुभव होने पर अधिकतम आठ अंक दिये जा सकते हैं।
हरियाणा पुलिस SI के पदों पर चयन के बाद मिलने वाली सैलरी :
हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित पुरुष या महिला उम्मीदवारों को लेवल -6 पे-स्केल के अनुसार 35,400 से 1,12,400 रुपये का वेतन दिया जाएगा।हरियाणा पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन : इच्छुक अभ्यर्थी 19 जून 2021 से 2 जुलाई 2021 तक HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में सभी विवरण सही-सही भरने होंगे।
फॉर्म जमा करने के बाद उम्मीदवारों को भविष्य के लिए फॉर्म की एक कॉपी रखनी होगी।
हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क :
अन्य राज्य के निवासी - 150 रुपयेसामान्य पुरुष (हरियाणा) - 150 रुपये
सामान्य महिला (हरियाणा) - 75 रुपये
ईडब्ल्यूएस/एससी/बीसी (पुरुष ) - 35 रुपये
ईडब्ल्यूएस/एससी/बीसी (महिला) - 18 रुपये
SFALTA के साथ करें पक्की तैयारी :
अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने चाहते हैं तो आपको तुरंत Safalta के कोर्सेज को ज्वॉइन करना चाहिए। इन कोर्सेज में एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में क्लास सहित अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। तो देर किस बात की आज ही अपने फोन में डाऊनलोड करें सफलता एप्प और तुरंत अपने मनपसंद कोर्स को ज्वॉइन करें।बेसिक कंप्यूटर- फ्री क्लास
- बेसिक कंप्यूटर सामान्य प्रतियोगिता जैसे बैंकिंग परीक्षा, एसएससी, रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खंड है जहां वास्तविक परीक्षा राज्य में कंप्यूटर अनुभाग का हिस्सा पूछा जाता है।
- पाठ्यक्रम में कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान शामिल है
- दैनिक रिकॉर्ड किए गए वीडियो सत्र
- लाइफ टाइम के लिए कोर्स सब्सक्रिप्शन
- अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ अध्ययन सामग्री
- त्वरित संशोधन के लिए उपलब्ध रिकॉर्डेड बैकअप