विलेय एंव विलायक, यौगिक, मिश्रण के बारे में जानकारी Information About Solute and Solvent, Compounds, Mixtures

Safalta Experts Published by: Anonymous User Updated Wed, 01 Sep 2021 01:49 PM IST

विलेय एवं विलायक (Solute and Solvent)

1) 
कोई पदार्थ जिसमें घुल जाए, वह विलायक तथा जो पदार्थ घुल कोई पदार्थ जिसमें घु जाए, उसे विलेय कहा जाता है। 
2) विलायक कई प्रकार के होते हैं, लेकिन अधिक डाइ इलेक्ट्रिक नियतांंक वाले पदार्थ सबसे अच्छे विलायक माने जाते हैं।

उत्प्रेरण

1) 
1835 ई. में बर्जीलियस ने देखा कि कुछ पदार्थ ऐसे होते हैं , जो रासायनिक क्रियाओं के वेग को प्रभावित करते हैं तथा उनकी उपस्थिति मात्र से रासायनिक क्रिया का वेग बढ़ जाता है, परन्तु रासायनिक क्रिया के फलस्वरूप ऐसे पदार्थों की स्वयं की संरचना एवं गुणधर्म अप्रभावित रहते है। ऐसे पदार्थों को उत्प्रेरक तथा इस प्रकार की रासायनिक क्रियाओं को उत्प्रेरण कहा जाता है।

Source: MIT News


2) कुछ प्रमुख उघोगों में प्रयोग किये जाने वाले उत्प्रेरक एवं एन्जाइम आगे सारणी में प्रदर्शित हैं-

यौगिक (Compounds)

1) यौगिक (Compounds)- भिन्न - भिन्न प्रकार के परमाणुओं के एक निश्चित अनुपात में संयोजन से बने हुए शुद्ध पदार्थ को यौगिक कहते हैं।
2) यौगिक को दो या दो से अधिक विभिन्न प्रकार के परमाणुओं में अपघटित किया जा सकता है।
3) जल एक यौगिक है जो आग के प्रति अक्रियाशील है, यह हाइड्रोजन व आँक्सीजन से मिलाकर बना है, जबकि आँक्सीजन दहन में सहायक है तथा हाइड्रोजन बहुत जल्दी जलता है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


4) सामान्य लवण (Common Salt) सोडियम जैसे मुलायम एवं रजत धातु तथा क्लोरीन जैसी हरी - सी जहरीली गैस है, से मिलकर बना है।
5) हाइड्रोकार्बनों को छोड़कर शेष सभी यौगिक अकार्बनिक यौगिक की श्रेणी में आते हैं।
6) कुछ ठोस पदार्थ हथौड़े से पीटने पर छोटे -छोटे टुकड़ों में परिवर्तित हो जाते हैं , इस गुण को भंगुरता (Brittleness) कहते हैं।

मिश्रण (Mixtures)

1)
दो या दो से अधिक यौगिकों अथवा तत्वों किसी भी अनिश्चित अनुपात में मिलाने से जो द्रव्य प्राप्त होता है, उसे मिश्रण कहते हैं।
2) मिश्रण दो प्रकार के होते हैं समांगी मिश्रण एवं विषमांगी मिश्रण ।

 समांगी मिश्रण (Homogeneous Mixtures) 
 वैसे मिश्रण जिनके गुण - धर्म एक समान होते , समांगी मिश्रण कहलाते है।
चीनी क जल में विलयन , गन्धक का कार्बन डाइसल्फाइड में विलयन , अमोनिया गैस का हवा में विलयन समांगी मिश्रण का उदाहरण है।

विषमांगी मिश्रण (Heterogeneous Mixtures)
विषमांगी मिश्रण के प्रत्येक भाग के गुण व उनके संघटक भिन्न -भिन्न होते है।
बालू एवं नमक का मिश्रण , खड़िया का जल में मिश्रण , धूलकण का हवा में मिश्रण विषमांगी मिश्रण के उदाहरण हैं।
विषमांगी मिश्रण के अवयवी पदार्थों को एक -दूसरे से अलग करना समांगी मिश्रण की तुलना में अधिक आसान होता है।

आसवन (Distillation)- जब मिश्रण में उपस्थित दो द्रवों के क्वथनांकों में अन्तर अधिक होता है तो इनके मिश्रण को को पृथक करने के लिए आसवन विधि का प्रयोग करते है। इस क्रिया में वाष्पन (Vapourisation) तथा संघनन (Condensation) को प्रयोग करते हैं।

रसायन विज्ञान की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।






 

Related Article

BPSC TRE 3.0 Result 2024: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें चयन सूची

Read More

RPSC School Teacher Bharti: स्कूल शिक्षक के 2129 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू, स्नातक हैं तो करें आवेदन

Read More

RPSC School Teacher recruitment 2024: Application window for 2000+ posts open now, Apply now

Read More

RRB ALP Result 2024: जल्द जारी होगा लोको पायलट परीक्षा का रिजल्ट; यहां देखें संभावित कटऑफ

Read More

TBSE Exam Date 2025: फरवरी से शुरू होंगी त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, जारी हुआ कार्यक्रम

Read More

UPSSSC Junior Assistant Recruitment: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन शुरू; यहां देखें योग्यता

Read More

Rozgar Mela: पीएम ने बांटे 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र, कहा- डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को दी सरकारी नौकरी

Read More

CTET Answer Key 2024: दिसंबर सत्र की सीटेट परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द होगी जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

CLAT 2025: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एनएलयू को दिया क्लैट परीक्षा के नतीजों में संशोधन का आदेश, जानें पूरा मामला

Read More