Source: amarujala
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
UPSC टॉपर्स का नाम और रैंक नीचे दिया गया है
1 शुभम कुमार
2 जागृति अवस्थी
3 अंकिता जैन
4 यश जालुका
5 ममता यादव
6 मीरा कू
7 प्रवीण कुमार
8 कार्तिक
9 अपाला मिश्रा
10 सत्यम गांधी
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
- शुभम कुमार- शुभम कुमार ने प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया है। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है और वह बिहार के रहने वाले हैं।
- जागृति अवस्थी- जागृति अवस्थी (द्वितीय टॉपर) ने MANIT भोपाल से बी टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है और वह भोपाल की रहने वाली है।
- अंकिता जैन- अंकिता दिल्ली की रहने वाली है। इन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया है और वह अभी ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेज मुंबई में तैनात हैं।
- यश जालुका- यश झारखंड के रहने वाले हैं। वह इस कठिन परीक्षा में चौथे स्थान पर रहे।
- ममता यादव- 24 वर्षीय ममता महेंद्रगढ़ हरियाणा की रहने वाली है। यूपीएससी परीक्षा 2020 में पाँचवाँ स्थान हासिल करने वाली ममता ने इससे पहले भी वर्ष 2019 की परीक्षा में आल इंडिया 556वां रैंक प्राप्त किया था। उन्हें उस समय आईएएस का पद न मिलने पर उन्होंने वर्ष 2020 में दोबारा से परीक्षा दी और अपना मुकाम हासिल कर लिया।
- मीरा - मीरा ने आईएएस परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त किया है। वह केरल के त्रिशूर शहर के रहने वाले हैं।
- प्रवीण कुमार- प्रवीण बिहार के जमुई जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने इस कठिन परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त किया है.
- कार्तिक- कार्तिक ने अपनी ग्रेजुएशन में मैकेनिकल की पढ़ाई करी है वह गुजरात के रहने वाले हैं उनको इस परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त हुआ।
- अपाला मिश्रा- अपाला मिश्रा उत्तर प्रदेश गाजियाबाद की रहने वाली है उन्होंने इस परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त किया हउनके पिता आर्मी में कर्नल की रैंक पर है और भाई मेजर पद पर रहते हुए देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
- सत्यम गांधी- यूपीएससी परीक्षा 2020 में जहां बिहार के शुभम कुमार ने ऑलइंडिया पहला और प्रवीण कुमार ने सातवाँ स्थान हासिल किया है तो वहीं बिहार के ही समस्तीपुर के रहने वाले सत्यम ने आईएएस 2020 के परिणाम आने के बाद टॉप-10 सूची के दसवें पायदान पर अपनी जगह बनाई है। बता दें कि सत्यम पिछले ढाई सालों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इसी मेहनत और लगन की बदौलत उन्होंने अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा कर लिया है।