IBPS RRB Notification 2021 : ग्रामीण बैंकों में निकली हैं बंपर भर्तियां , पूरी जानकारी पाए यहाँ

Safalta Expert Published by: Saloni Bhatia Updated Tue, 08 Jun 2021 11:05 PM IST

Highlights

IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में 10,493 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून से शुरू होकर 28 जून तक चलेगी।

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफिसर (स्केल- I, II और III) और कार्यालय सहायक (मल्टीपर्पस) की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना 7 जून, 2021 को जारी की गई है और इसके मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून से शुरू होकर 28 जून तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी भर्ती और परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी  इस लिंक के जरिये भी https://www.safalta.com/demo-registration  ले सकते हैं।

Source: Amar Ujala



इन पदों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां : 
●इन पदों के लिए निकली है भर्तियां :
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) : 5076
IBPS RRB ऑफिसर स्केल - I : 4201
IBPS RRB ऑफिसर स्केल- II (कृषि अधिकारी) : 100 
IBPS RRB ऑफिसर स्केल- II (मार्केटिंग ऑफिसर): 08
IBPS RRB ऑफिसर स्केल- II (ट्रेज़री ऑफिसर) 03
IBPS RRB ऑफिसर स्केल- II (कानून) 26
IBPS RRB ऑफिसर स्केल- II (सीए) 26
IBPS RRB ऑफिसर स्केल- II (आईटी) 59
IBPS RRB ऑफिसर स्केल- II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी) 838
IBPS RRB ऑफिसर स्केल - III 156
कुल पदों की संख्या : 10,493

●IBPS RRB भर्ती 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां :
आधिकारिक अधिसूचना : 7 जून 2021
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 8 जून 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 28 जून 2021
परीक्षा तिथि : अगस्त और सितंबर/अक्टूबर 2021
इंटरव्यू :  नवंबर 2021

●आयु सीमा (1 जून 2021 तक) : 
ऑफिसर स्केल- III (वरिष्ठ प्रबंधक) : इस पद के लिए अभ्यर्थियों की  आयु 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऑफिसर स्केल- II (प्रबंधक) : इस पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से अधिक और 32 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऑफिसर स्केल- I (सहायक प्रबंधक) : इस पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) : इस पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए।
आयुसीमा में कैटेगरी के अनुसार छूट की सीमा जानने के लिए आप IBPS की वेबसाइट के जरिये आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं।

●शैक्षणिक योग्यता :
RRB ऑफिसर्स (स्केल 1, 2, 3) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। पदों के अनुसार, शैक्षिक योग्यता तथा आवश्यक एक्सपीरिएंस की विस्तृत जानकारी के लिए आप IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



●परीक्षा पैटर्न : 
ऑफीसर स्केल -I तथा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों के लिए परीक्षा 2 चरणों मे होगी। इसमें अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स परीक्षा में 45 मिनट में 80 अंक के 80 प्रश्न हल करने होंगे तो वहीं मेन्स परीक्षा में 2 घंटे में 200 अंक के 200 प्रश्न हल करने होंगे। 
ऑफिसर स्केल 2 तथा ऑफिसर स्केल 3 के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा एक ही चरण में आयोजित होगी। इसमें अभ्यर्थियों को 200 अंक के 200 प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।

●आवेदन प्रक्रिया : 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। इसके बाद होमपेज पर मौजूद CRP RRBs सेक्शन में जाये और यहां मौजूद लिंक पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए। 

●आवेदन शुल्क : 
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्सएस : 175 रुपये
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस :  850 रुपये

Safalta के साथ करें पक्की तैयारी : 
अगर आपका भी सपना सरकारी नौकरी करने का है तो आप अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए  safalta  द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सेज को ज्वॉइन कर सकते हैं। आप इन कोर्सेज में  एडमिशन लेकर घर बैठे अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से कर सकते हैं। तो देर किस बात की अभी अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर या इस लिंक  http://bit.ly/SAFALTA-APP के जरिये सफलता ऐप डाउनलोड करें और तुरंत अपने मनपसंद कोर्स में एडमिशन ले।

Read More:
आईबीपीएस पीओ वीडियो कोर्स
  • आपकी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए 50+ डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ क्लासरूम नोट्स
  • शिक्षण का व्यापक और सरलीकृत तरीका
  • पाठ्यक्रम की वैधता 30 दिन है

Related Article

Assam Board HSLC Date Sheet 2025 out; exams from February 15, Check the latest update here

Read More

Quality education, opportunities pull Indian students to US universities, Read here

Read More

NTET Answer key 2024: एनटीईटी उत्तर कुंजी के खिलाफ इस लिंक से दर्ज कराएं आपत्ति, जानें चुनौती देने का तरीका

Read More

IDBI JAM, AAO Recruitment 2024 Registration begins for JAM/AAO posts, Apply for 600 posts here

Read More

IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई में जेएएम और एएओ के लिए निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Read More

CAT 2024 Tomorrow: Exam day guidelines, timings, do's and don'ts; Check the list of prohibited items here

Read More

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Registration window open now, Check the eligibility criteria and more

Read More

UP Police Constable Result 2024: Candidates demand raw scores, question transparency; Check the latest update

Read More

UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे अंक जारी करने की मांग, बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया

Read More