Indian Navy Trademan Syllabus 2022: इंडियन नेवी ट्रेड्समैन परीक्षा के लिए यहां देखें सिलेबस

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 21 Feb 2022 06:32 PM IST

भारतीय नौसेना ने  ट्रेडमैन के 1531 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. भारतीय नौसेना में ट्रेडमैन भर्ती 2022 का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि से पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंडियन नेवी ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंडियन नेवी ट्रेड्समैन वैकेंसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले 19 फरवरी से शुरू होने वाले थे पर अब यह तिथि बढ़ गई है. अब इंडियन नेवी ट्रेड्समैन वैकेंसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी 2022 से शुरू होंगे. इसके लिए कंप्लीट जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.

Source: Safalta

Attempt Free Mock Tests- Click Here Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


भारतीय नौसेना में ट्रेडमैन भर्ती 2022 के लिए जारी किए गए इस नोटिफिकेशन में कुल 1531 पदों पर भर्ती के बारे में बताया गया है. परन्तु पदों की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है. फिलहाल हम यह मान कर चल सकते हैं कि यहां पर 1531 रिक्तियाँ मौजूद है.

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन सिलेबस 2022-

इस बीच, इंडियन नेवी मुंबई (वेस्टर्न नेवल कमांडर (इंडियन नेवी) ने ट्रेड्समैन के पद के लिए सिलेबस जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार Www.joinindiannavy.gov.in पर इस परीक्षा के लिए जारी सिलेबस को देख सकते हैं.
भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम के साथ-साथ सिलेबस (पाठ्यक्रम) की जानकारी होना भी आवश्यक है.

इंडियन नेवी मुंबई (वेस्टर्न नेवल कमांडर) ट्रेड्समैन सिलेबस-
जनरल इंग्लिश-
*Active & Passive Voice
*Homonyms
*Direct & Indirect Speech
*Fill in the blanks
*Spellings
*One word Substitution
*Sentence Correction
*Parts of speech
*Vocabulary
*Error Spotting
*Spelling
*Phase replacement
*Synonyms & Anonyms
*Reading Comprehension
*Fill in the Blanks
*Spellings
*Phrases and Idioms
*Detection of miss-spelt words etc.
 
Data Interpretation and Analysis Free E-Book: Download Now Puzzle and Seating Arrangement Free E-Book: Download Now
Airforce X Group Mathematics Chapterwise E Book- Download Now Biology E Book Set for All Govt. Exams English Edition- Download Now

गणित-

*प्रॉफिट लॉस
*परसेंटेज
*डिस्काउंट
*एवरेज
*वर्क एंड टाइम
*पाइप एंड टैंक
*मेंसुरेशन
*ट्रायएंगल
*स्पीड एंड डिस्टेंस
*बोट एंड स्ट्रीम
*मिसलेनियस क्वेश्चन आदि.

जनरल अवेयरनेस-

*करंट अफेयर्स, प्रसिद्ध दिन और तिथियाँ.
*भारतीय इतिहास ( प्राचीन, मध्य, आधुनिक )
*खेल  
*पर्यटन
*भारतीय राजनीति
*नदियाँ, झीलें और समुद्र.
*सामान्य विज्ञान
*देश और उनकी राजधानियाँ
*नागरिक शास्त्र
*आविष्कार और खोज
*इंडियन एंड वर्ल्ड ज्योग्राफी
*इकॉनोमिक एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट 
*भारतीय राजव्यवस्था और शासन (इंडियन पोलिटी एंड गवर्नेंस)  
*लोक प्रशासन और सुशासन
*प्रौद्योगिकी और कृषि
*वर्तमान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ
*भारत का संविधान
*पर्यावरण से संबंधित प्रश्न
*जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान
*प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
*भारत के प्रसिद्ध स्थान
*नदियाँ, झीलें और समुद्र
*भारतीय अर्थव्यवस्था, इत्यादि.

क्या आपको मालूम है कि इंडियन नेवी ट्रेड्समैन के लिए पात्रता मानदंड क्या है ?

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग-
*मैथमेटिकल ऑपरेशन
*चैन
*लॉजिकल वेंन डायग्राम
*एनालोजी
*वर्ल्ड बेस्ड प्रॉब्लम
*कोडिंग डिकोडिंग
*डायरेक्शन टेस्ट
*स्टेटमेंट्स एंड कॉनक्लूजन
*नॉन वर्बल रीजनिंग इत्यादि.

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन सिलेबस 2022 कैसे डाउनलोड करें ?

भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, सिलेबस सेक्शन में नेविगेट करें भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन सिलेबस डाउनलोड करें,
भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन पाठ्यक्रम और उससे सम्बंधित विवरण देखें.
आप हमारी वेबसाइट से भी भारतीय नौसेना के ट्रेड्समैन पाठ्यक्रम को देख/डाउनलोड कर सकते हैं.
इंडियन नेवी ट्रेड्समैन से सम्बन्धित नए अपडेट्स देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
 
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड

Related Article

What is E-Commerce Marketing strategy and How to Drive Traffic and Increase Sales

Read More

How to use Linkedin groups for networking and marketing

Read More

The role of customer relationship management in digital marketing

Read More

Skills to Learn in 2024: Mastering Digital Marketing

Read More

Blockchain Technology in Digital Marketing: A Game Changer for Security and Efficiency

Read More

Top 10 digital marketing icons who shaped the industry you must follow

Read More

Unlock Your Website's Full Potential Maximize Conversions and Boost Revenue with Proven CRO Strategies

Read More

How Pay-Per-Click Advertising Can Transform Your Digital Marketing Strategy

Read More

Skill and Digital Initiatives in India: Bridging the Gap Between Education and Employment

Read More