Source: Safalta.com
September Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
भारत में कॉपीराइट
भारत में कॉपीराइट की शुरुआत साल 1914 में भारतीय कॉपीराइट एक्ट के नाम से हुई थी. भारतीय कॉपीराइट एक्ट तब इंग्लैंड में चलने वाले अंग्रेजी कॉपीराइट एक्ट में मामूली से हेर फेर के साथ बना दिया गया था. आज़ादी के बाद देश में अपना एक संपूर्ण और स्वतन्त्र कॉपीराइट कानून की आवश्यता महसूस की गयी और तब भारतीय संसद के द्वारा कॉपीराइट एक्ट 1957 पास किया गया. इस कॉपीराइट एक्ट में समय समय पर संशोधन किया जाता रहा.
कॉपीराइट का कानूनी अधिकार
कॉपीराइट एक तरह का कानूनी अधिकार है. यह अधिकार साहित्य, संगीत, फिल्मों, नाटक और कलात्मक कार्यों (पेंटिंग, फोटोग्राफी, कलाकृति) के क्रिएटर्स पर लागू होता है. परन्तु कई बार कॉपीराइट के तहत बिजनेस और स्टार्टअप को भी रजिस्टर्ड किया जाता है. यह इंस्ट्रक्शन मेन्यूअल, प्रोडक्ट लिटरेचर और यूजर्स गाइड से सम्बन्धित होता है.
कब माना जाता है कॉपीराइट का उल्लंघन ?
कंटेट, लेखन, गीत अथवा फिल्म आदि पर उसके क्रिएटर का पूरा का पूरा कानूनी अधिकार होता है. जब कोई आदमी ऐसे कंटेंट का पर्सनल इस्तेमाल करता है तो यह मान्य है, और ये कानूनी तौर पर जायज है परन्तु जब इसका कामर्शियल उद्देश्य के लिए इस्तेमाल और इसका प्रसार किया जाता है तो यह कॉपीराइट का उल्लंघन माना जाता है.
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
कब नहीं है इजाजत की जररूत
किसी भी कंटेंट के निजी इस्तेमाल में इजाजत की जररूत नहीं है. जैसे कि किसी लेखन, शायरी, कविता आदि के कुछ अंश समीक्षा के उद्देश्य से लेख को समझाने के उद्देश्य से इस्तेमाल किया जा सकता है. किसी भी कंटेंट का प्राइवेट इस्तेमाल में उपयोग कॉपीराइट एक्ट की धारा 52 के तहत कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं है.
कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन
कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन का फार्म भरने के लिए व्यक्ति को नाम, पता, राष्ट्रीयता आदि समेत अपने पर्सनल डिटेल्स के बारे में बताना होता है. इसी के साथ उसे यह भी घोषित करना होता है कि जिस चीज का कॉपीराइट वह कराना चाहता है वह उसका अपना है अथवा वह व्यक्ति आवेदक का प्रतिनिधि है.
कॉपीराइट की अवधि
साहित्य, संगीत, कलात्मक कार्य, नाटक आदि - क्रिएटर के जीवन पर्यंत. और मरने के 60 साल बाद तक.
सिनेमा, साउंड रिकार्डिंग, गर्वनमेंट वर्क, पब्लिकेशन अंडरटेकिंग, इंटरनेशनल एजेंसी - 60 साल. (वह कैलेंडर साल जब यह पहली बार जारी किया गया हो)
फोटोग्राफ - 60 साल (पहले प्रकाशन के बाद से)
Attempt Free Mock Test - Click here |
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here |
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here |