Source: Educational Technology
1) पूर्व - परंपरागत अवस्था ( Pre- conventional stage )
2) परंपरागत अवस्था ( Conventional Stage)
3) पश्यः परंपरागत अवस्था ( Post conventional stage )
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
कोल्हबर्ग के इन तीन स्तरों पूर्व पारंपरिक, पारंपरिक और बाद पारंपरिक को आमतौर पर छह चरणों में बांटा जा सकता है।
प्रथम स्तर या अवस्था ( पूर्व परंपरागत )
1) आज्ञाकारिता और उन्मुखीकरण ( सजा से कैसे बच सकते हैं?)
2) स्वार्थ उन्मुखीकरण ( मेरे लिए इसमें क्या लाभ हैं?)
दृितीय स्तर या अवस्था ( परंपरागत)
3) पारस्परिक समझौते ( सामाजिक मानदंडों के अनुरुप बच्चो का रवैया )
4) प्राधिकरण और सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने संबंधी उन्मुखीकरण ( कानून एवं व्यवस्था संबंधी नैतिकता )
तृतीय स्तर या अवस्था ( पश्यः परंपरागत )
5) सामाजिक अनुबंध उन्मुखीकरण
6) सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांत ( सैद्विांतिक विवेक)