List of Oil Refineries in India: भारत में तेल रिफाइनरियों की सूची

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 04 Mar 2022 11:38 PM IST

तेल परिशोधनशाला– यह एक ऐसे संयंत्रों से संयुक्त संस्था होती है, जो किसी भी देश के पेट्रोलियम युक्त पदार्थों को उपयोग करने लायक बनाती है। भारत में भी ऐसी परिशोधनशालांओं का उपयोग किया जात है, जिनके संक्षिप्त विवरण निम्नलिखित है- और यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now.
March Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

List of Oil Refineries in India

स्थान राज्य मालिक
गुवाहाटी असम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
बरौनी बिहार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
कोयालीक गुजरात इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
हल्दिया पश्चिम बंगाल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
मथुरा उत्तर प्रदेश इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
डिगबोई असम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
पानीपत हरयाणा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
पारादीप उड़ीसा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
मनाली तमिलनाडु चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड
नरीमनम तमिलनाडु चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड
बोंगईगांव असम बोंगाईगांव रिफाइनरीज एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड
मुंबई महाराष्ट्र भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
कोच्चि केरल कोच्चि रिफाइनरीज लिमिटेड
नुमालीगढ़ असम नुमालीगढ़ रिफाइनरीज लिमिटेड
बिना मध्य प्रदेश भारत पेट्रोलियम और ओमान ऑयल कंपनी
मुंबई महाराष्ट्र हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
तातिपक आंध्र प्रदेश तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
मंगलौर कर्नाटक मैंगलोर रिफाइनरीज एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड
जामनगर गुजरात रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड
वाडिनार गुजरात एस्सार ऑयल लिमिटेड
भटिंडा पंजाब हिंदुस्तान मित्तल एनर्जी लिमिटेड

1. कोच्चि परिशोधनशाला- यह भारत के केरल राज्य में स्थित है, पहले इस कंपनी का नाम कोचीन परिशोधनशाला था, जिसे 6 सितंबर 1963 को केरल के एर्नाकुलम में रजिस्टर्ड किया गया था।
यह कंपनी भारत में हर तरह के पेट्रोलियम पदार्थों की उत्पादन करती है।

2. भारतीय पेट्रोलियम उद्योग- यह उद्योग भारत के पूरे जीडीपी में 15 प्रतिशत का योगदान देता है, यह भारत का सबसे बड़े और विश्व की तीसरी बड़ी तेल उद्योग संस्था है। यह विश्व की चौथी बड़ी द्रवित गैस और दूसरी बड़ी परिशोधन शाला का उद्योग है।

3. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (विशाखापट्टनम)- यह भारत का सबसे बड़े परिशोधनशालांओं में से एक है। यह विशाखापट्टनम में स्थित होने के कारण यहां से आसानी से पेट्रोलियम पदार्थों का आयात निर्यात किया जाता है।

4. मथुरा परिशोधनशाला - इसे 1982 में स्थापित किया गया था। इस परिशोधनशाला के द्वारा हाल ही में, मथुरा शहर के आसपास के सभी इलाकों में प्रदूषण नियंत्रण और बचाव के लिए पहल की शुरुवात की गई थी। इस परिशोधनशाला में मध्य देशों से आने वाले पेट्रोलियम पदार्थों का परिशोधन करने का काम किया जाता है।

5. बरौनी पेट्रोकेमिकल प्लांट- यह देश की दूसरी बड़ी तेल परिशोधनशाला है, इसे सोवियत रूस और रोमानिया के सहयोग से स्थापित किया गया था।इसे 1964 में स्थापित तो किया गया लेकिन इस उद्योग द्वारा 1965 में कार्य करना शुरू किया गया।

6.  मंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल उद्योग- यह ओएनजीसी (तेल और प्राकृतिक गैसों की संस्था) की एक सहायक संस्था है, इसे  1988 में कर्नाटक में स्थापित किया गया था। पहले यह, हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड और आदित्य बिरला ग्रुप तथा इरिल(iril) एक साथ मिलकर काम करते थे। लेकिन 2003 में इसे ओएनजीसी के साथ विलय कर दिया गया। भारत के राष्ट्रपति और उनका कार्यकाल
भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची
भारत में IIM कॉलेज की सूची
भारत के सभी राष्ट्रीय उद्यान
विश्व की दस सबसे लंबी नदियां
 India in Olympic Games

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं। 

भारत में कुल 22 ऑयल रिफायनरी है.

भारत की सबसे बड़ी ऑयल रिफायनरी कौन सी है?

रिलायंस जामनगर रिफाइनरी

भारत में नवीनतम तेल रिफाइनरी कौन सी है?

पारादीप रिफाइनरी इंडियनऑयल की 11वीं रिफाइनरी है।

भारत की सबसे पुरानी रिफाइनरी कौन सी है?

डिगबोई रिफाइनरी

Related Article

CTET Answer Key 2024: दिसंबर सत्र की सीटेट परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द होगी जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

CLAT 2025: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एनएलयू को दिया क्लैट परीक्षा के नतीजों में संशोधन का आदेश, जानें पूरा मामला

Read More

UP Police: यूपी पुलिस भर्ती का आवेदन पत्र डाउनलोड करने का एक और मौका, यूपीपीआरपीबी ने फिर से सक्रिया किया लिंक

Read More

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड के लिए 23 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन, जानें कौन कर सकता है पंजीकरण

Read More

UPSC CSE Mains 2024 Interview Schedule out now; Personality tests from 7 January, Check full timetable here

Read More

Common Admission Test (CAT) 2024 Result out; 14 Students Score 100 Percentile, Read here

Read More

CAT Result: कैट परीक्षा के परिणाम जारी, इतने उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हासिल; चेक करें रिजल्ट

Read More

CBSE: डमी प्रवेश रोकने के लिए सीबीएसई का सख्त कदम, 18 स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

Read More

Jharkhand Board Exam Dates 2025 released; Exams from 11 February, Check the full schedule here

Read More