Microsoft Excel Tips, जानिये माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के कुछ बेहद उपयोगी टिप्स के बारे में यहाँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Wed, 28 Sep 2022 10:48 PM IST

Highlights

आज के इस आर्टिकल में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के बारे में आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आपको अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिल सकती है साथ हीं साथ इसके बाद आपके लिए यह प्रोग्राम को सरल और आसान बनाने में सहायक हो सकता है.  निम्नलिखित टिप्स और ट्रिक्स को जानने के बाद आप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में महारत हासिल कर सकते हैं.

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के बारे में आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आपको अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिल सकती है साथ हीं साथ इसके बाद आपके लिए यह प्रोग्राम को सरल और आसान बनाने में सहायक हो सकता है. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) को पहली बार साल 1985 में जारी किया गया था, और स्प्रेडशीट प्रोग्राम वर्षों से लोकप्रिय बना हुआ है. निम्नलिखित टिप्स और ट्रिक्स को जानने के बाद आप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में महारत हासिल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं - 

Source: Safalta.com


Advance Excel Course for MIS: 10 Hours of Live Interactive Classes!

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



1. हमेशा लेफ्ट से राईट काम करें

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल टिप्स और ट्रिक्स में सबसे पहला टिप्स है कि हमेशा लेफ्ट से राईट काम करें. इस टिप्स को लागू करना भी बहुत आसान है क्योंकि डेटा स्वाभाविक रूप से लेफ्ट से राईट की ओर फ्लो करता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, एक्सेल ऊपरी लेफ्ट कॉर्नर में डेटा को कैलकुलेट करके और फिर राईट की ओर जाएगा, जिसके बाद यह नीचे तरफ जाना जारी रखता है. इस कारण से, इंडिपेंडेंट वैल्यू को लेफ्ट कॉर्नर में और डिपेंडेंट वैल्यू को स्प्रैडशीट के राईट साइड की ओर स्टोर किया जाना चाहिए.
हालाँकि सीमित डेटा वाली छोटी स्प्रैडशीट्स पर इसका बहुत अधिक प्रभाव नहीं भी हो सकता है, परन्तु इस तरह से काम करने से बहुत अधिक डेटा और कैलकुलेशन्स शामिल होने पर आपको मदद मिलती है.


2. एक हीं बार में एक से अधिक रो और कॉलम जोड़ें

कई लोगों को स्प्रेडशीट में रो और कॉलम जोड़ने का फंक्शन तो पता होता है लेकिन ये मालूम नहीं होता कि आप स्प्रेडशीट में एक हीं बार में एक से अधिक रो और कॉलम को जोड़ सकते हैं.
ऐसा करने से आपका काम काफी जल्दी ख़तम हो जाएगा और एक एक करके रो और कॉलम ऐड करने की वजह से आपका ज्यादा समय भी बर्बाद नहीं होगा.


3. जहाँ तक संभव हो, अपने सभी डेटा को एक स्प्रैडशीट में स्टोर करने का प्रयास करें

जब डेटा कई स्प्रैडशीट्स में बिखरा हुआ होता है, तो सम्बन्धित डेटा के वैल्यू को कैलकुलेट करने के लिए एक्सेल को अधिक टाइम की आवश्यकता होती है. एक बार डेटा को एक से अधिक शीट में फैला देने के बाद उसे व्यवस्थित करना, एक समय खपाने वाला काम हो सकता है इसलिए भविष्य में नए डेटा और वेरिएबल बनाते समय इसे ध्यान में रखना महत्वपूर्ण होगा.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के टिप्स और ट्रिक्स के अनुसार ऐसा करने से आपकी अधिकतम प्रोडक्टिविटी सुनिश्चित होगी और डेटा का सिस्टेमेटिक अरेंजमेंट भी सुनिश्चित होगा.
 

4. वर्कबुक पर से अननेसेसरी डेटा हटाएँ

जब आप किसी पर्टिकुलर डेटा का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें हटाना महत्वपूर्ण है. इस तरह आप बाद के स्टेज में अवांछित कन्फ्यूजन से बच सकते हैं और डॉक्यूमेंट की उपयोग की गई रेंज को मिनीमाइज कर सकते हैं. यूजर्स कण्ट्रोल और एण्ड को प्रेस करके एक्सेल डॉक्यूमेंट के यूज्ड रेंज को आसानी से ढूंढ सकते हैं. फ्यूचर में यूज़ के लिए यूजर्स इसको वर्कबुक में सेव करके रख सकता है.
 

5. एक्सेल के टिप्स यूजर्स के लिए शॉर्टकट कुंजियाँ हैं

शॉर्टकट कुंजियाँ उन लोगों के लिए बेहद हं उपयोगी हो सकते हैं जो नियमित रूप से प्रोग्राम कार्यक्रम का उपयोग करते हैं क्योंकि इससे उन्हें अपने कार्यों को तेज़ी से पूरा करने में मदद मिलती है और जिससे उनकी प्रोडक्टिविटी बढती है.
ऑटोफिल जैसे फंक्शन (जहाँ डेटा ऑटोमेटिकली कॉलम और रो में भर जाता है), एक पूरे रो को एक हीं बार में सेलेक्ट करना (शिफ्ट की और स्पेसबार प्रेस करके), एक पूरे कॉलम का सम कैलकुलेट करना (alt और = प्रेस करके) इत्यादि कुछ शोर्टकट फंक्शन हैं जिनका प्रयोग करके यूजर आपके काम को काफी आसानी से कर सकते हैं.
 

Related Article

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आवेदन शुरू, 10 मार्च से पहले कर लें पंजीकरण; 19 अप्रैल को होगी परीक्षा

Read More

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

Read More

UPSC further extends last date to apply for civil services prelims exam till Feb 21; read details here

Read More

Jhakhand: CM launches six portals to modernise state's education system

Read More

PPC 2025: आठवें और अंतिम एपिसोड में शामिल रहें यूपीएससी, सीबीएससी के टॉपर्स, रिवीजन के लिए साझा किए टिप्स

Read More

RRB Ministerial, Isolated Recruitment Application Deadline extended; Apply till 21 February now, Read here

Read More

RRB JE CBT 2 Exam Date: आरआरबी जेई सीबीटी-2 की संभावित परीक्षा तिथियां घोषित, 18799 पदों पर होगी भर्ती

Read More

CBSE Board: सीबीएसई ने बोर्ड पेपर लीक के दावों का बताया फर्जी, कहा- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

Read More

Canara Bank Admit Card: जारी हुआ केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

Read More