NEET UG 2021: मेडिकल कोर्स के लिए सामान्य श्रेणी की कट-ऑफ घटी, जानें अन्य श्रेणियों के लिए कितने पर लगी कट ऑफ

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 08 Nov 2021 11:13 AM IST

Highlights


 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (यूजी) एग्जाम (NEET UG) 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एनईईटी परिणाम की तारीख और समय पर काफी अटकलों के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 1 नवंबर 2021 को एनईईटी परिणाम की घोषणा की है। जो छात्र 12 सितंबर को मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब एनईईटी परिणाम देख सकेंगे। अभ्यर्थी NEET की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in के जरिए परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। परिणाम के साथ ही NEET 2021 की कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है।  यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now

Source: social media

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


NEET UG 2021 कट ऑफ-
 
सभी श्रेणियों के तहत छात्रों के लिए नीट 2021 के कट-ऑफ अंक कम हो गए हैं।  नीट कटऑफ 2020 के मुकाबले इस शैक्षणिक सत्र में अनारक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए कम रहा। पिछले साल जहां 720 से 147 मार्क्स तक नीट का कटऑफ रहा था। वहीं अनारक्षित कैटेगरी के लिए कटऑफ इस साल अधिकतम 720 से न्यूनतम 138 तक रहा। OBC समेत एससी/एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए नीट कटऑफ 2020 के 146-113 के मुकाबले इस सत्र के लिए 137-108 पर आ गया। साथ ही, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के तहत नीट कट-ऑफ 2021 अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए इस साल 146-129 के मुकाबले 137-122 हो गया है। ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के बीच दिव्यांगों के लिए, नीट कट-ऑफ 128-113 से घटकर 121-108 रह गया है।
 
परसेंटाइल कटऑफ जारी-
 
जनरल कैटेगरी के लिए एमबीबीएस / बीडीएस का कटऑफ 50th परसेंटाइल है। जबकि ओबीसी, एससी और एसटी के लिए यह 40th परसेंटाइल है।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
इस वर्ष कितने उम्मीदवारों ने NEET-UG उत्तीर्ण किया?
 
कुल 8,70,074 उम्मीदवारों ने स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की है, परीक्षा देने वाले 1,544,275 में से 1,614,777 पंजीकृत उम्मीदवारों के मुकाबले। 2020 की तुलना में इस साल 1.77 लाख अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। साथ ही, 2019 और 2020 की तुलना में इस वर्ष अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जब क्रमशः 1,519,375 और 1,597,435 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। अनुचित साधन अपनाने पर 15 अभ्यर्थियों का परिणाम रद्द कर दिया गया है।
 
लिंग-वार और जाति-वार ब्रेक अप क्या दर्शाता है?
 
पिछले रुझान को ध्यान में रखते हुए, पुरुषों की तुलना में अधिक महिला उम्मीदवारों ने NEET क्वालिफाई किया। कुल योग्य उम्मीदवारों में से महिलाओं की संख्या 56.8 प्रतिशत है, जो पिछले साल के 55.46 प्रतिशत से अधिक है। 2019 में सफल उम्मीदवारों में महिलाओं की हिस्सेदारी 57.11 प्रतिशत थी। शीर्ष 20 उम्मीदवारों में दो महिलाएं हैं। क्वालीफाइंग उम्मीदवारों के श्रेणी-वार ब्रेक-अप से पता चलता है कि 13.12 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 45.6 प्रतिशत ओबीसी और 4.61 प्रतिशत एसटी हैं, जबकि पिछले वर्ष के क्रमशः 12.8 प्रतिशत, 46.59 प्रतिशत और 4.38 प्रतिशत थे।
 

टाई ब्रेकिंग पॉलिसी 2021

NEET पिछले वर्षों की कट ऑफ नीट पास किए बिना भी मेडिकल कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

क्या कोई राज्य-वार भिन्नताएं हैं?
 
एनटीए ने अभी तक विस्तृत राज्य-वार ब्रेक अप जारी नहीं किया है। हालांकि, शीर्ष 20 उम्मीदवारों पर एक नज़र डालने से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से तीन-तीन, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली से दो-दो और केरल, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, पंजाब और गुजरात से एक-एक उम्मीदवार आते हैं। यह परीक्षा पहली बार कुवैत और दुबई के विदेशी केंद्रों सहित 3,858 केंद्रों में 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी। पिछले साल के 878 और 2019 में 687 के मुकाबले 883 विदेशी उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया।
 

अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी

अगर आप  CTET , SSC GD , MTS , NDA जैसे एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते है तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Article

How to use Quora for Marketing

Read More

How to Engage Reddit Communities for Business Growth

Read More

RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern 2022, Check Section-Wise Paper Pattern And Marking Scheme

Read More

UP Lekhpal Salary in Hindi 2024, यूपी लेखपाल सैलरी हिंदी में देखे यहां विस्तार से जॉब प्रोफाइल के साथ के साथ

Read More

Delhi Police Sub Inspector Syllabus in Hindi 2024, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानिए यहां

Read More

SSC Stenographer Group C & D 2024: A Comprehensive Guide

Read More

SSC CGL 2024 Syllabus and Exam Pattern

Read More

Air Force Group Y Syllabus 2024, Download subject-wise free syllabus PDF here

Read More

MP Police SI Syllabus in Hindi 2024: एमपी पुलिस एसआई सिलेबस हिंदी में विस्तार से देखिए यहां

Read More