आरपीएससी एएसओ भर्ती 2021: सहायक सांख्यिकी ऑफिसर के 218 पदों पर वैकेंसी, भर्ती से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानें

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 01 Dec 2021 05:42 PM IST

Highlights

सार-
राजस्थान लोक सेवा आयोग के नए भर्ती विज्ञापन में राज्य के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 पदों पर वैकेंसी निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आरंभ तिथि 1 दिसंबर 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने एक और भर्ती जारी की है। आयोग के नए भर्ती विज्ञापन में राज्य के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 पदों पर वैकेंसी निकली है। भर्ती के लिए जारी अधिसूचना में कहा गया है कि टीएसपी क्षेत्र के लिए राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2014 के तहत योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं। यह पद स्थायी है, लेकिन पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है। आइए जानते हैं वैकेंसी से जुड़ी हर डिटेल:- यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now

Source: Safalta

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


आरपीएससी एएसओ भर्ती 2021: रिक्ति विवरण
 
असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर - 218 पद
 
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (गैर टीएसपी)- 203
 
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (टीएसपी)- 15
 
नौकरी का सारांश-
 
  • अधिसूचना- आरपीएससी एएसओ भर्ती 2021
  • अधिसूचना दिनांक- 29 नवंबर, 2021
  • जमा करने की अंतिम तिथि- 20 दिसंबर, 2021
  • शहर- जयपुर
  • राज्य- राजस्थान
  • देश- भारत
  • संगठन- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
  • शिक्षा- योग्यता अन्य योग्यताएं, स्नातक
  • कार्यात्मक- प्रशासन, अन्य कार्यात्मक क्षेत्र
 
इन तिथियों का रखें ध्यान-
 
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आरंभ तिथि 1 दिसंबर 2021 है। जबकि इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 20 दिसंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
 
पात्रता मानदंड-
 
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र या वाणिज्य में मास्टर डिग्री या उपरोक्त किसी भी विषय में मास्टर डिग्री के साथ सांख्यिकी में एक वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
 
आयु सीमा-
 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है।
 
क्या होगी चयन प्रक्रिया-
 
इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा का सिलेबस जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अलग से अपलोड किया जाएगा।
 
ऐसे करें अप्लाई
 
इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 1 दिसंबर 2021 से 20 दिसंबर 2021 के बीच आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में किये जा सकते है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढे। उम्मीदवारों भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने की भी सलाह दी जाती है।
 
आवेदन शुल्क-
 
सामान्य/ओबीसी/एमबीसी के लिए- रु 350/-
 
राजस्थान राज्य के ओबीसी/बीसी के लिए- रु 250/-
 
एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए- रु। 150/-
 
छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2021 HARSAC Recruitment 2021
Sainik School Recruitment 2021 CRPF Recruitment 2021

आरपीएससी एएसओ भर्ती 2021 परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
आरपीएससी एएसओ भर्ती 2021 और प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार  सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Related Article

SSC JE Admit Card: एसएससी जेई पेपर-2 के लिए प्रवेश पत्र आज जारी होने की उम्मीद, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

IBPS PO Prelims 2024 Admit Card For CRP XIV Released At ibps.in, Read here

Read More

IBPS CRP: सीआरपी XIV पीओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी; यहां से करें डाउनलोड, जानें एग्जाम पैटर्न

Read More

UPSC CSE 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आरक्षण सूची जारी, लिस्ट में शामिल 120 अभ्यर्थियों के नाम

Read More

AIBE 19: बार परीक्षा की तारीख में फिर हुआ बदलाव, अब दिसंबर के चौथे सप्ताह में होगा आयोजन; नोट करें नई तिथियां

Read More

RRB Exam Dates and vacancy revised for ALP, RPF-SI, Technician, JE, CMA & Metallurgical Supervisor posts

Read More

How to use Quora for Marketing

Read More

How to Engage Reddit Communities for Business Growth

Read More

RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern 2022, Check Section-Wise Paper Pattern And Marking Scheme

Read More