RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 10 : पिछले सालों की परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (22 दिसंबर 2021)

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Wed, 22 Dec 2021 12:59 PM IST

हल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है। परीक्षा 13 फरवरी से कई चरणों में आयोजित करवाई जाएगी। अगर आप भी एक अभ्यर्थी है और आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे है तो पिछल वर्षों के प्रश्न आप की बहुत मदद कर सकते है।

Source: Safalta



पिछले वर्षो के पूछे गए कुछ प्रश्न


Q1. निम्न में से किस शहर को 'महलों का शहर कहा जाता है' ?
(a) आगरा 
(b) हैदराबाद 
(c) मैसूर 
(d) चेन्नई 

उत्तर - मैसूर 



Q2. 4, 5  5, 6, 4, 3, 2, 2, 5, 1 संख्याओं का बहुलक क्या होगा ?
(a) 5 
(b) 2 
(c) 4 
(d) 6 

उत्तर - 5 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करेGeneral Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



Q3. नवंबर 2018 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री कौन हैं ?
(a) अरुण जेटली 
(b) सुषमा स्वराज 
(c) नितिन गडकरी 
(d) जेपी नड्डा 

उत्तर - नितिन गडकरी  Q4. 2017 में, असमिया 'डिक्शो बना पालश' ने 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ _ के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार पर्पट किया। 
(a) फीचर फिल्म 
(b) एनिमिटेड फिल्म 
(c) सामाजिक मुद्दे 
(d) राष्ट्रीय एकीकरण पर फीचर फिल्म 

उत्तर - राष्ट्रीय एकीकरण पर फीचर फिल्म 



Q5. निम्न श्रृंखला में अगला पद ज्ञात करें। 
DG, GH, JM, __
(a) MP
(b) MQ
(c) MO 
(d) MM

उत्तर - MP

RRB Group D Previous Year Papers Hindi

Q6. किसी कोड़ या काट भाषा में ANGEL को 1147512 के रूप में लिखा जाता है।  उस भाषा में DEVIL के लिए कोड़ भाषा क्या होगा ?
(a) 4622912 
(b) 4523912 
(c) 4522912 
(d) 4522812 

उत्तर - 4522912 



Q7. एक संख्या को 2 : 1 के अनुपात में बांटा जाता है।  इन दोनों में बड़ा वाला भाग 52 है, तो वह संख्या है __ . 
(a) 72 
(b) 84 
(c) 66 
(d) 78 

उत्तर - 78 



Q8. वनस्पति तेल के हाइड्रोजनीकरण में उत्प्रेरक के रूप में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) पैलेडियम 
(b) कार्बन 
(c) मेगनीज 
(d) निकल 

उत्तर - निकल 

  RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 9

Q9. कठोर जल; को सामान्य बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस सोडियम के उपयोग किया जाता है ?
(a) सोडियम क्लोराइड 
(b) सोडियम हाइड्रोक्लोराइड 
(c) सोडियम कार्बोनेट 
(d) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट 

उत्तर - सोडियम कार्बोनेट 



Q10. निम्नलिखिते में से काईन आर्किमिडीज के सिद्धांत पात्र आधारित नहीं है ?
(a) दुग्धमपि ( लैक्टोमीटर )
(b) आर्दतामापी ( हाइग्रोमीटर )
(c) द्रव धनत्वमापी ( हाइड्रोमीटर )
(d) पनडुब्बी 

उत्तर - आर्दतामापी ( हाइग्रोमीटर )



Q11. प्रियम प्रीतम से 9 साल छोटा है।  पांच साल पहले प्रियम की चार गुनी आयु की तीन गुनी आयु के बराबर थी। 
(a) 30 साल 
(b) 32 साल 
(c) 28 साल 
(d) 33 साल 

उत्तर - 32 साल 



Q12. कौन सी वह सबसे छोटी प्राकृतिक संख्या है, जिससे 2736 को विभाजित कर दे और भागफल पूर्ण वर्ग बन जाए ?
(a) 171 
(b) 18 
(c) 19 
(d) 9 

उत्तर - 19 

 RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 8

Q13. जीवाश्म ईंधन जलने पर मुक्त होने वाले ककार्बन, नाइट्रोजन और सल्फ़र से ऑक्साइड ___ ऑक्साइड हैं। 
(a) उभयधर्मी 
(b) अम्लीय 
(c) क्षारीय 
(d) उदासीन 

उत्तर - अम्लीय 



Q14. 144, 288 और ३९६ का म.स ज्ञात करें। 
(a) 18 
(b) 72 
(c) 36 
(d) 48 

उत्तर - 36 



Q15. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र अंर्गत अत है ?
(a) स्वास्थ्य सेवा 
(b) पशुपालन 
(c) बैंकिंग 
(d) कृषि 

उत्तर - बैंकिंग 



Q16. फरवरी 2018 में निम्न में से किस राज्य में विधानसभा चुने हुए थे ?
(a) असम 
(b) पश्चिम बंगाल 
(c) गुजरात 
(d) मेघालय  

उत्तर - मेघालय 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 7

Q17. किसी आयात परिमाप 24 CM है, जबकि उसका क्षेत्रफल 32 सेंटीमीटर सकोरे है।  उस आयात की लंबाई-चौड़ाई क्या हैं ?
(a) 5 CM, 7 CM 
(b) 6 CM, 6 CM 
(c) 5 CM, 6.4 CM 
(d) 4 CM, 8 CM 

उत्तर - 4 CM, 8 CM 



Q18. निम्न में से कौन डोबराइनर त्रिक का उदहारण नहीं है ?
(a) H, F, CI
(b) Ca, Sr, Ba
(c) CI, BR, I
(d) Li, Na, K

उत्तर - H, F, CI

Q19. दिए गए समूह में से असंगत की पहचान करें। 
हाइड्रो, सी एनीमोन, साइकन, जेलीफिश 
(a) साइकन 
(b) समुद्री एनीमोन 
(c) जेलीफिश 
(d) हाइड्रो 

उत्तर - साइकन 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 6

Q20. प्रसिद्ध पुस्तक 'न्यू इंडिया' के लेखक कौन है ?
(a)मदर टेरेसा 
(b) महात्मा गांधी 
(c) एनी बेसेंट 
(d) जवाहरलाल नेहरू 

उत्तर - एनी बेसेंट


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Related Article

IBPS Calendar 2025: आरआरबी क्लर्क, पीओ सहित विभिन्न परीक्षा के लिए तिथियां घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

CFA Level 1 Results 2024: आ गया नवंबर सत्र के लिए सीएफए लेवल-1 परीक्षा का रिजल्ट; पास प्रतिशत 43 फीसदी रहा

Read More

DHSE Kerala Plus Two, Class 11 Model Exam Time Table 2025 released, Check the exam schedule here

Read More

Maharashtra RTE Admission: 25% आरक्षित सीटों पर महाराष्ट्र आरटीई के लिए आवेदन शुरू, जानें पात्रता मानदंड

Read More

SBI PO Job 2024: एसबीआई में पीओ के 600 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, जल्द करें इस लिंक से पंजीकरण

Read More

UKPSC RO, ARO Prelims Exam: यूकेपीएससी आरओ, एआरओ प्रारंभिक परीक्षा हुई रद्द, अब इस डेट में होगा एग्जाम

Read More

RRB NTPC Exam 2024: कब जारी होगी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख? जानें परीक्षा से जुड़े नए अपडेट्स

Read More

GATE 2025 Admit Card: गेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड; फरवरी में होंगे एग्जाम्स

Read More

JAC Jharkhand board 10th-12th model papers 2025 out; Read the steps to download pdf here

Read More