Source: safalta.com
पिछले वर्षो के पूछे गए कुछ प्रश्न
Q1. उत्तर प्रदेश का शहर सहारनपुर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) कांच की चूड़ियां
(b) पीतल के बर्तन
(c) रेशम वस्त्र
(d) लकड़ी पर नक्काशी के कुटरी उद्योग
उत्तर - लकड़ी पर नक्काशी के कुटरी उद्योग
Q2. यदि चक्रवृद्धि ब्याज छमाही संयोजित हो, तो किसी राशि को 10% वार्षिक ब्याज की डॉ से निवेश करने पर एक वर्ष बाद परिपक्वता राशि 13230 रूपए पर्पट होती है। निवेश की गयी राशि क्या है ?
(a) 12500 रूपए
(b) 12000 रूपए
(c) 12750 रूपए
(d) 12250 रूपए
उत्तर - 12000 रूपए
Q3. साधना का मुँह उत्तर-पूर्व की ओर था। वह दक्षिणावर्त 45 डिग्री और फिर वामावर्त 180 डिग्री घूमती है। अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है ?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण
(d) पूर्व
उत्तर - पश्चिम
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करेGeneral Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें Q4. इस श्रृंखला का लुप्त पद ज्ञात कीजिए।
11, 12, 13, 23, ____, 34, 19, 45, 23
(a) 17
(b) 14
(c) 16
(d) 15
उत्तर - 17
Q5. इनमे से कौन सी संख्या 9 से ज्यादा है ?
(a) 29039
(b) 19239
(c) 17139
(d) 31239
उत्तर - 31239
Q6. 3000 रूपए को हर चार माह में च्रकवृद्धि होने वाले 30% वार्षिक ब्याज दर पर निवेश करने पर एक वर्ष में ___ रूपए की राशि प्राप्त होगी।
(a) 3993
(b) 3990
(c) 3981
(d) 3900
उत्तर - 3993
RRB Group D Previous Year Papers Hindi
Q7. 25 जनवरी 1948 को कौन सा दिन था ?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) बुधवार
(d) शुक्रवार
उत्तर - रविवार
Q8. यदि वस्तु का संवेग 20% से बढ़ते है, तो उसकी गतिज ऊर्जा _____ से बढ़ेगी।
(a) 66%
(b) 77%
(c) 44%
(d) 55%
उत्तर - 44%
Q9. यदि उत्तर-पश्चिम को उत्तर कहा जाता है, तो पश्चिम को क्या कहा जाएगा?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) पश्चिम
उत्तर - उत्तर-पश्चिम
Q10. ______ एक बागानी फसल है।
(a) चावल
(b) मूंगफली
(c) गेंहू
(d) चाय
उत्तर - चाय
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 11
Q11. _____ ये पुंकेसर के भाग जहां।
(a) परागकोश और वर्तिका
(b) परागकोश और अंडाशय
(c) परागकोश और पुंतंतु
(d) परागकोश और वर्तिकाग्र
उत्तर - परागकोश और पुंतंतु
Q12. ऑक्सीजन की उपस्थिति में अयस्कों को गर्म करने की क्रिया को ____ कहा जाता है।
(a) भंजन
(b) निस्पातन
(c) संरक्षण
(d) निष्कर्षण
उत्तर - भंजन
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q13. _____ ने सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार की श्रेणी में 60वं ग्रैमी पुरस्कार जीता।
(a) केंड्रिक लामार
(b) एड शीरन
(c) रे चार्ल्स
(d) यलेसिया केरा
उत्तर - एलेसिया
Q14. निम्नलिखित में से किसका धनत्व जल के धनत्व से अधिक होता है ?
(a) लोह की कील
(b) बर्फ
(c) थर्मोकोल
(d) कॉर्क
उत्तर - लोह की कील
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 10
Q15. निम्नलिखत में से कौन सी संख्या 35721 का वर्गमूल है ?
(a) 171
(b) 201
(c) 179
(d) 189
उत्तर - 189
Q16. किस समय पर घडी की दर्पण छवि प्रात: 3:00 बजे का समय दर्शाती है ?
(a) प्रात: 9:00 बजे
(b) प्रात: 6:00 बजे
(c) प्रात: 3:00 बजे
(d) प्रात: 3: 30बजे
उत्तर - प्रात: 9:00 बजे
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 9
Q17. वर्ग 3, आवर्त 6 में लेंथेनम के साथ स्थित तत्वों को क्या कहा जाता है ?
(a) हैलोजन
(b) संक्रमण तत्व
(c) एक्टीनाइड
(d) लेंथेनोइड
उत्तर - लेंथेनोइड
Q18. निम्न में से क्या पशु ऊतक नहीं है ?
(a) उपकला ऊतक
(b) पेशी ऊतक
(c) तांत्रिक ऊतक
(d) संयोजी ऊतक
उत्तर - तंत्रिका ऊतक
Q19. ट्रिपल तलाक निम्नलिखित में से किस से संबंधित है ?
(a) तलाक
(b) शिक्षा
(c) विवाह
(d) दहेज़
उत्तर - तलाक
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 8
Q20. तने या जड़ का घेरा ______ के कारण बढ़ता है।
(a) पार्श्व (लेटरल) विभज्योतक
(b) कैलरी विभज्योतिक
(c) मध्यस्थित (इंटरकेलरी) विभज्योतिक
(d) शीर्षस्थ (एपिकल) विभज्योतक
उत्तर - पार्श्व (लेटरल) विभज्योतक