RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 24: पिछले सालों की परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (5 जनवरी 2022)

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Wed, 05 Jan 2022 12:24 PM IST

Q1.नवंबर 2017 में, लोकसभा के महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया था ?
(a) रमा देवी 
(b) सुमित्रा महाजन 
(c) देश दीपक वर्मा 
(d) स्नेहलता श्रीवास्तव 

उत्तर - स्नेहलता श्रीवास्तव 



Q2. निम्नलिखित में से कौन सी नलिका है जो दिल से निकलती है और शरीर में विभिन्न अंगों में रक्त संचारित करती है ?
(a) फेफड़ों की धमनियाँ 
(b) धमनी 
(c) फेफड़ों तक जाने वाली रक्त कोशिका 
(d) शिराएँ 

उत्तर - धमनी 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

Q3. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय हर साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आयोजित करता है ?
(a) युवा मामले 
(b) संस्कृति और पर्यटन 
(c) सुचना और प्रसारण 
(d) गृह मंत्रालय 

उत्तर - सुचना और प्रसारण 
  Q4. राज्य सभा के सदस्य प्रफुल मनोहरभाई पटेल _______ से संबंधित है। 
(a) बीजेपी 
(b) आयएनसी 
(c) एन. सी. पी 
(d) शिवसेना 

उत्तर - एन. सी. पी



Q5. _______ साम्राज्य की स्थापना 1347 में हसन गंगू ने की थी। 
(a) विजयनगर 
(b) काकतिया 
(c) संगम 
(d) बहमनी 

उत्तर - बहमनी 

RRB Group D Previous Year Papers Hindi

Q6. निम्न में से कौन एक जैविक अम्ल है ?
(a) कार्बोनिक अम्ल 
(b) नाइट्रिक अम्ल 
(c) सल्फ्यूरिक एसिड 
(d) ऑक्सैलिक अम्ल 

उत्तर - ऑक्सैलिक अम्ल 



Q7. सातवें वेतन आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसको नियुक्त किया गया तह ?
(a) रविंद्र ढोलकिया 
(b) सुषमा नाथ 
(c) मोहन नाथ 
(d) अशोक कुमार माथुर 

उत्तर - अशोक कुमार माथुर 



Q8. _______ श्वसनी, उत्सृजक और परिसंचरण वाले अंगों से रहित होते हैं ?
(a) टेपवॉर्म 
(b) स्पंज 
(c) थ्रेवोर्म 
(d) लिवर फ्लूक 

उत्तर - स्पंज 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 23

Q9. 2015 में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना किस राज्य से शुरू की गई थी ?
(a) राजस्थान से 
(b) गुजरात से 
(c) हरियाणा से 
(d) पंजाब से 

उत्तर - हरियाणा से 



Q10. हंबनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है ?
(a) भारत 
(b) बांग्लादेश 
(c) म्यांमार 
(d) श्रीलंका 

उत्तर - श्रीलंका 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 22

Q11. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 15वें संस्करण 2018 को 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर को ______ में आयोजित किया गया। 
(a) इंडिया 
(b) पाकिस्तान 
(c) चीन 
(d) हंगरी 

उत्तर - हंगरी 



Q12. फरवरी 2018 में दमन और दीव के लिए 1000 करोड़ रूपए की विकास योजनाओं का शुभारम्भ किसने किया ?
(a) राजनाथ सिंह 
(b) नरेंद्र मोदी 
(c) सुषमा स्वराज 
(d) मेनका गांधी 

उत्तर - नरेंद्र मोदी 



Q13. 6ठें आवर्त में कितने तत्व हैं ?  
(a) 32 
(b) 2 
(c) 26 
(d) 8 

उत्तर - 32 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 21

Q14. निम्नलिखित में से किस शहर को भारत का 'सिलिकॉन वैली' कहा जाता है ?
(a) बेंगलुरु 
(b) जयपुर 
(c) चेन्नई 
(d) नई दिल्ली 

उत्तर - बेंगलुरु 



Q15. वो बड़ी संख्या बताएं, जिससे संख्या 200 और 432 को विभाजित करने पर क्रमश: 2 और 3 शेष रहे। 
(a) 24 
(b) 8 
(c) 33 
(d) 44 

उत्तर - 33 



Q16. पहले 100प्राकृत संख्याओं में कितनी अभाज्य संख्याएं हैं ?
(a) 25 
(b) 24 
(c) 27 
(d) 26 

उत्तर - 25 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 20

Q17. वर्ष 1982 म इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों _____ विधान सभा चुनावों में पहली बार प्रयोग में ले गयी थी। 
(a) बिहार 
(b) पंजाब 
(c) दिल्ली 
(d) केरल 

उत्तर - केरल 



Q18. 22 फरवरी 1899 से 22 मई 1903 तक, आरंभिक और अंतिम तिथियों को मिलाते हुए, दिनों की संख्या ज्ञात करें। 
(a) 1559 
(b) 1550 
(c) 1552 
(d) 1551 

उत्तर - 1550 



Q19. कौन सा देश प्रत्येक वर्ष विश्व का सबसे बड़ा वर्फ त्योहार आयोजित करता है ?
(a) फिनलैंड 
(b) स्विट्जरलैंड 
(c) चीन 
(d) रूस 

उत्तर - चीन 

RRB GROUP D Exam Mock Test- Click Here

Q20. हर्षचरित, राजा हर्षवर्धन की जीवनी, किसने लिखी थी ?
(a) तुलसीदास 
(b) बीरबल 
(c) बाणभट्ट 
(d) कालिदास 

उत्तर - बाणभट्ट 

 

Related Article

Assam Board HSLC Date Sheet 2025 out; exams from February 15, Check the latest update here

Read More

Quality education, opportunities pull Indian students to US universities, Read here

Read More

NTET Answer key 2024: एनटीईटी उत्तर कुंजी के खिलाफ इस लिंक से दर्ज कराएं आपत्ति, जानें चुनौती देने का तरीका

Read More

IDBI JAM, AAO Recruitment 2024 Registration begins for JAM/AAO posts, Apply for 600 posts here

Read More

IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई में जेएएम और एएओ के लिए निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Read More

CAT 2024 Tomorrow: Exam day guidelines, timings, do's and don'ts; Check the list of prohibited items here

Read More

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Registration window open now, Check the eligibility criteria and more

Read More

UP Police Constable Result 2024: Candidates demand raw scores, question transparency; Check the latest update

Read More

UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे अंक जारी करने की मांग, बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया

Read More