RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 25: पिछले सालों की परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (7 जनवरी 2022)

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Fri, 07 Jan 2022 01:43 PM IST

Q1. अंग्रेजों ने भारत में क्षेत्रों को प्रांतों में विभाजित किया: बांग्ला, बॉम्बे और मद्रास जिन्हे ______ कहा जाता था ?
(a) निर्वाचन क्षेत्र 
(b) प्रेसिडेंसी 
(c) परगना 
(d) सेक्टर्स 

उत्तर - प्रेसिडेंसी 



Q2. अपर्णा पोपट किस खेल से संबंधित है ?
(a) हॉकी 
(b) बैडमिंटन 
(c) टेनिस 
(d) शतरंज 

उत्तर - बैडमिंटन 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

Q3. 2017 डेफलम्पिक्स को _____ में आयोजित किया गया था। 
(a) अंकारा, तुर्की 
(b) बुडापेस्ट, हंगरी 
(c) इंस्तांबुल, तुर्की 
(d) सैमसन, तुर्की 

उत्तर - सैमसन, तुर्की  Q4. जिओ फिल्मफेयर पुरस्कार 2018 में लीडिंग रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसने जीता ?
(a) विद्या बालन 
(b) राधिका आपटे 
(c) दीपिका पादुकोण 
(d) करीना कपूर 

उत्तर - विद्या बालन 



Q5. इनमे से कौन सा कृषि उत्पाद बाजार में अधिकतम निर्यात मूल्य अर्जित करता है ?
(a) बासमती चावल 
(b) कॉफी 
(c) मसाला 
(d) रुई 

उत्तर - बासमती चावल 

RRB Group D Previous Year Papers Hindi

Q6. आग खान कप, _______ खेल से संबंधित है। 
(a) स्क्वाश 
(b) हॉकी 
(c) लॉन टेनिस 
(d) क्रिकेट 

उत्तर - हॉकी 



Q7. निम्नलिखित में से कौन सा पौधा के तने के माध्यम से प्रजनन करता है ?
(a) ब्रयोफाइलम 
(b) इमली 
(c) ब्रायोफाइटा 
(d) गुलाब 

उत्तर - गुलाब 



Q8. इनमे से कौन सी सबसे लंबी नदी है जिसका उद्गम भारत में है ?
(a) महानदी 
(b) झेलम 
(c) ब्रह्मपुत्र 
(d) गंगा 

उत्तर - गंगा 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 24

Q8. निम्न में से किस प्रक्रिया में उष्मीय ऊर्जा निर्मित होती है ?
(a) उत्सृजन 
(b) परिसंचरण 
(c) पाचन 
(d) श्वसन 

उत्तर - श्वसन 



Q9. नवंबर 2018 में आयोजित होने वाली महिला टी20 विश्वकप 2018 की मेजबानी किसके द्वारा की जाएगी ?
(a) वेस्ट-इंडीज 
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका 
(c) ऑस्ट्रेलिया 
(d) जापान 

उत्तर - वेस्ट-इंडीज 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 23

Q10. निम्नलिखित में से कौन सी धातु जल के साथ आसानी से अभिक्रिया कर सकती है ?
(a) लेद 
(b) एल्युमिनियम 
(c) जिंक 
(d) पोटैशियम 

उत्तर - पोटैशियम 



Q11. निम्नलिखित रोगों में से कौन सा एक अनुवांशिक विकार है ?
(a) एनेमिया 
(b) कैंसर 
(c) थैलेसीमिया 
(d) रतौंधी 

उत्तर - थैलेसीमिया 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 22


Q12. 'फूलों की घाटी' राष्ट्रीय उद्यान भारत के ______ में हिमालयी क्षेत्र में स्थित है। 
(a) सिक्किम 
(b) अरुणाचल प्रदेश 
(c) उत्तराखंड 
(d) हिमाचल प्रदेश 

उत्तर - उत्तराखंड 



Q13. अंग्रेजों ने सन्न ____ में पंजाब पर कब्जा कर लिया था। 
(a) 1798 
(b) 1860 
(c) 1790 
(d) 1849 

उत्तर - 1849 



Q14. कॉफ़ी बोर्ड ऑफ़ इंडिया का मुख्य कार्यकाल कहां स्थित है ?
(a) दार्जिलिंग 
(b) गुवाहाटी 
(c) बेंगलुरु 
(d) तिरुवनंतपुरम 

उत्तर - बेंगलुरु 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 21

Q15. वह सबसे छोटी पूर्ण वर्ग संकझए जो 60, 72 और 108 से विभाज्य है:
(a) 22500 
(b) 32400 
(c) 14400 
(d) 57600 

उत्तर - 32400 



Q16. मार्च 2018 की शुरुआत में मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप किसने शपथ ली थी ?
(a) मुकुल संगमा 
(b) जेम्स संगमा 
(c) कॉनराड संगमा 
(d) अगाथा संगमा 

उत्तर - कॉनराड संगमा 



Q17. 'ग्रैंड-स्लैम' शब्द, ______ में संबंधित है। 
(a) लॉन टेनिस 
(b) फुटबॉल 
(c) कर दौड़ 
(d) क्रिकेट 

उत्तर - लॉन टेनिस 

RRB GROUP D Exam Mock Test- Click Here

Q18. आधुनिक आवर्त सारणी के किस समूह में पूर्ण संयोजी कोश और रासायनिक रूप से निष्क्रिय तत्व होते है ?
(a) 17 
(b) 18 
(c) 15 
(d) 16 

उत्तर - 18 



Q19. अक्टूबर 2017 में अन्ना पोलिंकोवस्काया पुरस्कार जितने वाला पहला भारतीय निम्न में से कौन बना ?
(a) गौरी लंकेश 
(b) अशोक मलिक 
(c) रोहित सरदाना 
(d) विक्रम चंद्र 

उत्तर - गौरी लंकेश 



Q20. कार का स्टीयरिंग से वही संबंध है जो बाइक का _____ से है। 
(a) पेट्रोल 
(b) स्पोक्स 
(c) बिजली 
(d) हैंडल-बार 

उत्तर - हैंडल-बार 
 

Related Article

DHSE Kerala Plus Two, Class 11 Model Exam Time Table 2025 released, Check the exam schedule here

Read More

Maharashtra RTE Admission: 25% आरक्षित सीटों पर महाराष्ट्र आरटीई के लिए आवेदन शुरू, जानें पात्रता मानदंड

Read More

SBI PO Job 2024: एसबीआई में पीओ के 600 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, जल्द करें इस लिंक से पंजीकरण

Read More

UKPSC RO, ARO Prelims Exam: यूकेपीएससी आरओ, एआरओ प्रारंभिक परीक्षा हुई रद्द, अब इस डेट में होगा एग्जाम

Read More

RRB NTPC Exam 2024: कब जारी होगी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख? जानें परीक्षा से जुड़े नए अपडेट्स

Read More

GATE 2025 Admit Card: गेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड; फरवरी में होंगे एग्जाम्स

Read More

JAC Jharkhand board 10th-12th model papers 2025 out; Read the steps to download pdf here

Read More

RRB ALP Result 2024: लोको पायलट सीबीटी-1 का रिजल्ट कब होगा जारी? जानें चयन प्रक्रिया और टाई-ब्रेकिंग नियम

Read More

MP Metro Rail Recruitment 2025: Registration window for various posts open now; Salary Up to 1.45 Lakh, Read here

Read More