Source: Safalta
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
पिछले वर्षों की परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
Q1. एक उत्तल लेंस की फोकल लंबाई 25cm है। उसके आवेश की गणना करें।
(a) 1 D
(b) 4 D
(c) 3 D
(d) 2 D
उत्तर - 4 D
Q2. महारानी एलिजावेथ। द्वारा हस्ताक्षरित एक चार्टर के मध्यम से ईस्ट इंडिया का गठन ___ में हुआ था।
(a) 1604
(b) 1600
(c) 1610
(d) 1612
उत्तर - 1600
Q3. किसी परीक्षा में बैठने वाले लकड़ों और लकड़ियों की संख्या का अनुपात 5:6 था। यदि 3531 छात्रों ने परीक्षा दी, तो उसने से कितनी लड़कियां थी ?
(a) 1926
(b) 1906
(c) 1916
(d) 1936
उत्तर - 1926
Q4. 2017 में यूनिसेफ द्वारा किस बॉलीवुड अभिनेत्री को गुडविल एंबेसडर के रूप में चुना गया है ?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) माधुरी दीक्षित
(c) प्रियंका चपोड़ा
(d) अनुष्का शर्मा
उत्तर - माधुरी दीक्षित
Q5. निम्नलिखित में से कौन अर्ध-धातु नहीं है ?
(a) क्लोरीन
(b) आर्सेनिक
(c) बोरोन
(d) सिलिकॉन
उत्तर - क्लोरीन
RRB Group D Previous Year Papers Hindi
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा देश, भारत का पडोसी नहीं है ?
(a) रूस
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) श्रीलंका
उत्तर - रूस
Q7. निम्नलिखित में से किसके गुणकों की संख्या सम होगी ?
(a) 25600
(b) 14400
(c) 22500
(d) 24000
उत्तर - 24000
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 7 | RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 8 |
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 6 | RRB Group D Exam Previous Year Questions Set 5 |
Q8. भोजन के पाचन की प्रक्रिया के दौरान होने वाले ऊर्जा परिवर्तन के प्रकार को बताएं।
(a) यांत्रिका ऊर्जा से ऊष्मा ऊर्जा
(b) रासायनिक ऊर्जा से प्रकाश ऊर्जा
(c) रासायनिक ऊर्जा से ऊष्मा ऊर्जा
(d) प्रकाश ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा
उत्तर - रासायनिक ऊर्जा से ऊष्मा ऊर्जा
Q9. दी गई, श्रृंखला में अनुपस्थित पद ज्ञात करें।
56, 62, 70, 80, __ ?
(a) 95
(b) 92
(c) 99
(d) 98
उत्तर - 92
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
Q10. स्ट्रैटिफाइड स्क्वैमस एपिथेलियम किस्मे मौजूद है :
(a) त्वचा
(b) श्वसन तंत्र
(c) ग्रासनली
(d) गुर्दा
उत्तर - त्वचा