SSC CGL Static GK Quiz Part 34: पिछले साल के महत्वपूर्ण प्रश्न (23 अक्टूबर 2021)

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 23 Oct 2021 10:56 AM IST

1. एक गीगाबाइट कितने मेगाबाइट के बराबर होता है?
(a) 32 एमबी
(b) 1012 एमबी
(c) 64 एमबी
(d) 1024 एमबी

2. हार्ड डिस्क किस प्रकार के डाटा स्टोरेज डिवाइस का एक उदाहरण है?
(a) प्रारंभिक संग्रहण
(b) द्वितीयक संग्रहण
(c) ऑफलाइन संग्रहण
(d) तृतीयक संग्रहण

3. निम्न में से किस इनपुट डिवाइस का प्रयोग,  प्रकाश संवेदी डिटेक्टर का स्क्रीन पर वस्तुओं का चयन करने के लिए होता है?
(a) लाइट कलम
(b) बारकोड रीडर
(c) ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन
(d) चुम्बकीय स्याही चरित्र मान्यता

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

4. सीपीयू के गति को किसमे मापा जाता है? जो सीपीयू चक्र का प्रतिनिधित्व करता है-
(a) गीगाबाइट
(b) हर्ट्ज
(c) टेराबाइट
(d) किलोबाइट

5. कम्प्यूटर की किस इकाई को कंप्यूटर का मस्तिष्क माना जाता है?
(a) मेमोरी इनपुट
(b) इनपुट इकाई
(c) सीपीयू
(d) आउटपुट इकाई

6. निम्न में से कौन सा विकल्प सही ढंग से 'फायरवाल' को परिभाषित करता है?
(a) यह एक सॉफ्टवेयर का नाम है।
(b) यह एक हार्डवेयर डिवाइस है।
(c) यह सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर उपकरणों दोनो का एक संयोजन है जिसका आधार नेटवर्क ट्रांसमिशन परमिट के सेट से होता है।
(d) यह एक संयोजन है, जिससे जो हर किसी को अनुमति देता है।

7. तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर कौन सी तकनीक का उपयोग करते हैं?
(a) संयोजित परिपथ
(b) ट्रांसिसिटर
(c) माइक्रोप्रोसेसर
(d) वैक्यूम ट्यूब

8. कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में VRML, का पूर्ण रूप क्या है?
(a) वर्चुअल रियलिटी मेकअप लैंग्वेज
(b) विजुअल रियलिटी मार्कअप लैंग्वेज
(c) वर्चुअल रियलिटी मशीन लैंग्वेज
(d) विजुअल रियलिटी मशीन लैंग्वेज

9. निम्न में से कौन सी कुंजी हेल्प/मदद के लिए इस्तेमाल की जाती है?
(a) F4      (b) F3      (c) F1        (d) F 2
 
SSC CGL Static GK Quiz Part 32 SSC CGL Static GK Quiz Part 30
SSC CGL Static GK Quiz Part 33 SSC CGL Static GK Quiz Part 31

Source: social media


10. कंप्यूटिंग के क्षेत्र में VGA का पूर्ण नाम क्या है?
(a) विजुअल ग्राफिक्स अरे
(b) वीडियो ग्राफिक्स अरे
(c) वीडियो ग्राफिक्स ऑडियो
(d) विजुअल ग्राफिक्स ऑडियो

11. कंप्यूटर से डाटा को संशोधित करने के लिए कौन सा इकाई जिम्मेदार है?
(a) सीपीयू
(b) हार्ड डिस्क
(c) रैम
(d) कीबोर्ड

12. F7  का प्रयोग माइक्रोसॉफ्ट प्रोग्राम में किसके लिए किया जाता है?
(a) सहायता को चालू करने के लिए
(b) वर्तनी और व्याकरण की जांच करने
(c) विभिन्न ऐप्स में कंटेंट सर्च करने
(d) फाइलों और फोल्डरों का नाम बदलने के लिए

13. ENIAC का पूरा नाम क्या है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर और कंप्यूटर
(b) इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटेड एडवांस्ड कंप्यूटर
(c) इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेशन और कम्प्यूटिंग
(d) इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर इंटीग्रेशन एयर कंप्यूटर

14. 'फायरवाल' के बारे में निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
(a) यह सेट के आधार पर नेटवर्क ट्रांसमिशन की अनुमति देता है।
(b) यह सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनो का संयोजन है।
(c) कंप्यूटर नेटवर्क को अनाधिकृत पहुंच से बचाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
(d) यह वैध संचार के पारगमन को अनुमति नही देता।

15. PROM की परिभाषा है-
(a) प्रोग्राम रीड ओनली मेमोरी
(b) प्राइमरी रीड ओनली मेमोरी
(c) प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
(d) प्रोग्राम रीड आउटपुट मेमोरी

16. एमएस ऑफिस में प्रिंट व्यू कौन सा बटन दबाने से होता है?
(a) Alt + F2
(b) Alt + ctrl + F2
(c) ctrl + F2
(d) shift + F2

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें    General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



17. जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग भाषा किस वर्ष अस्तित्व में आई?
(a) 2000
(b) 1990
(c) 1995
(d) 1999

18. कम्प्यूटर मॉनिटर डिस्प्ले स्क्रीन पर आकृति की चाल को नियंत्रित करने के लिए किस लीवर को कई दिशाओं में घुमाया जा सकता है?
(a) मिडी उपकरण
(b) ऑप्टिकल मार्क रीडर
(c) जायस्टिक
(d) विजुअल डिस्प्ले यूनिट

19. निम्न में से कौन सा यंत्र एनालॉग सूचना को डिजिटल में बदलता है?
(a) ऑप्टिकल मार्क रीडिंग
(b) बारकोडर रीडर
(c) डिजिटाइजर
(d) गेमपैड

20. कम्प्यूटिंग के संदर्भ में यूआरएल की परिभाषा है-
(a) अनडिस्ट्रिब्यूटेड रिसोर्सेस लोकेटर
(b) यूनिफाइड रिसोर्सेस लोकेटर
(c) यूनिफॉर्म रिसोर्सेस लोकेटर
(d) यूनिफॉर्म रीजन लोकेटर.


                     * उत्तरमाला *

1.(d), 2.(b), 3.(a), 4.(b), 5.(c), 6.(c), 7.(a), 8.(a), 9.(c), 10.(b), 11.(a), 12.(b), 13.(a), 14.(d), 15.(c), 16.(c), 17.(c), 18.(c), 19.(c), 20.(c).

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Related Article

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Registration window open now, Check the eligibility criteria and more

Read More

UP Police Constable Result 2024: Candidates demand raw scores, question transparency; Check the latest update

Read More

UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे अंक जारी करने की मांग, बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया

Read More

RRB ALP Admit Card: 25 नवंबर की एएलपी भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Read More

CHSE Odisha Class 12 date sheet 2025 out now; Check the exam schedule here

Read More

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की डेटशीट हुई जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

CBSE Date Sheet 2025: Class 10, 12 timetable at cbse.gov.in awaited, Check the latest update here

Read More

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं- 12वीं के लिए जल्द जारी होगी डेटशीट, पिछले साल इस दिन हुई घोषित

Read More

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए घोषित हुईं परीक्षा तिथियां, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More