December month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
SSC CHSL Syllabus in Hindi- Click Now |
Table of Content
SSC CHSL Eligibilityएसएससी सीएचएसएल आयु मानदंड
एसएससी सीएचएसएल राष्ट्रीयता
एसएससी सीएचएसएल शैक्षणिक योग्यता
एसएससी सीएचएसएल भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां
एसएससी सीएचएसएल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू | 6 दिसंबर 2022 |
एसएससी सीएचएसएल के लिए आवेदन की लास्ट डेट | 4 जनवरी 2022 |
ऑनलाइन फीस पेमेंट की लास्ट डेट | 5 जनवरी 2023 |
चालान के जरिए फीस पेमेंट की लास्ट डेट | 6 जनवरी 2023 |
एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा | फरवरी-मार्च 2023 |
SSC CHSL Eligibility in Hindi (एसएससी सीएचएसएल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया)
एसएससी सीएचएसएल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में शैक्षणिक योग्यता, नेशनलिटी, आयु सीमा की जानकारी कर्मचारी चयन आयोग अपने नोटिफिकेशन में देता है। राष्ट्रीय स्तर की भर्ती होने के कारण एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में कोई भी अभ्यार्थी देशभर से आवेदन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकता है इसके अलावा अभ्यर्थी एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर जाकर भी सीएचएसएल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। तो चलिए डिटेल में पढ़ते हैं एसएससी सीएचएसएल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में-जर्नल अवेयरनेस ई बुक - Download Free GK E-Book
एसएससी सीएचएसएल आयु मानदंड
एसएससी सीएचएसएल भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच रहनी चाहिए तभी वह एसएससी द्वारा आयोजित होने वाली सीएचएसएल परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा मिली विभिन्न श्रेणी के अभ्यर्थियों को छूट को ध्यान में रखते हुए अधिकतम आयु सीमा में एसएससी छूट भी प्रदान करता है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
श्रेणी |
एसएससी सीएचएसएल आयु में छूट |
एससी / एसटी |
5 साल |
अन्य पिछड़ा वर्ग |
3 साल |
पूर्व सैनिक |
3 साल |
SSC CGL Free E-Book
SSC CGL Tier 1+2 Tricky Mathematics E-Book- DOWNLOAD NOW
|
SSC CGL Tier 1+2 Tricky Reasoning E-Book- DOWNLOAD NOW
|
SSC CGL Top 100 English Grammar Rules E-Book for Tier 1+2- DOWNLOAD NOW |
SSC CGL Tier 1+2 Complete Static GK in Hindi- DOWNLOAD NOW
|
SSC CGL Tier 1+2 Complete Static GK in Hindi- DOWNLOAD NOW
|
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
एसएससी सीएचएसएल राष्ट्रीयता
- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए भारतीय नागरिक भूटान और नेपाल के नागरिक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा तिब्बत के शरणार्थी जो भारत में 1 जनवरी 1962 से पहले आए थे वह भी एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- वह नागरिक जो भारतीय मूल का है लेकिन पाकिस्तान, वर्मा, श्रीलंका, ईस्ट अफ्रीका जैसे कि युगांडा, जामिया, इथोपिया, वेतनाम में रहते हैं और भारत में परमानेंटली स्थापित होने की सोच रहे हैं वह भी एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एसएससी सीएचएसएल शैक्षणिक योग्यता
- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है सीएचएफएल परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए।
- डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए होने वाली एसएससी सीएचएसएल भर्ती में आवेदन करने के लिए छात्र का साइंस स्ट्रीम में गणित विषय के साथ 12 वीं पास होना जरूरी है।
Attempt Free Mock Test - Click here |
Attempt Free Daily General Awareness - Click here |
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Reasoning - Click here |
Attempt Free Daily General English - Click here |
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here |
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
क्या SSC CHSL के लिए 12वीं का प्रतिशत आवश्यक है?
SSC CHSL 2022 के लिए पात्र होने के लिए कोई आवश्यक प्रतिशत मानदंड नहीं है बस छात्र का भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना जरुरी है।
एसएससी सीएचएसएल वेतन क्या है?
SSC CHSL का मूल वेतन INR 17,000 - 18,000 / है।
क्या SSC CHSL का इंटरव्यू होता है?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और फिर उन्हें कौशल/टंकण परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।