SSC CPO Syllabus in Hindi 2022, क्या आप जानते है एसएससी सीपीओ सिलेबस? (एसएससी सीपीओ सिलेबस अपडेटेड)

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 30 Aug 2022 12:34 PM IST

SSC CPO Syllabus in Hindi- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष एसएससी सीपीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है, 2022 में होने वाली एसएससी सीपीओ भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है। आपको बता दें कि इस साल होने वाली एसएससी सीपीओ भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस समेत, आइटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ में 4300 पद भरे जाएंगे। एसएससी सीपीओ भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है और इस साल होने वाली भर्ती की पहली परीक्षा नवंबर महीने में आयोजित करवाई जाएगी। अगर आप भी 2022 में होने वाली एसएससी सीपीओ भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको जरूर एसएससी सीपीओ सिलेबस के बारे में जानना चाहिए और केवल एसएससी सीपीओ सिलेबस के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। भर्ती के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन में आयोग ने एसएससी सीपीओ सिलेबस भी जारी किया था जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको आज देने वाले हैं तो चलिए जानते हैं क्या होता है एसएससी सीपीओ सिलेबस। तो चलिए जानते हैं क्या है एसएससी सीपीओ परीक्षा के लिए  सिलेबस (SSC CPO Syllabus in Hindi) और साथ ही एसएससी सीपीओ एग्जाम पैटर्न। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now. 
August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Table of Content 

 

एसएससी सीपीओ पेपर-1 परीक्षा पैटर्न

  • एसएससी सीपीओ पेपर 1 (200) अंक की होती है.
  • परीक्षा में प्रश्न भी 200 ही पूछे जाएंगे.
  • इन 200 प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्रों को आयोग द्वारा 2 घंटे का समय दिया जाता है.
  • तो वहीं परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू की जाएगी. 
विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 50 50
सामान्य ज्ञान 50 50
मात्रात्मक रूझान 50 50
अंग्रेजी समझ 50 50
कुल 200 200
 

 एसएससी सीपीओ पेपर-2 परीक्षा पैटर्न

  • एसएससी सीपीओ पेपर 2 में 200 क्वेश्चन आते है. 
  • सभी क्वेश्चन पेपर में 1-1 अंक के होते है. 
  • एसएससी सीपीओ में होने वाले पेपर 2 में सभी क्वेश्चन के उत्तर देने के लिए स्टूडेंट को 2 घटे का टाइम दिया जाता. 
 
Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here
 

एसएससी सीपीओ पेपर -1 सिलेबस 

सामान्य तर्क सामान्य ज्ञान मात्रात्मक रूझान अंग्रेजी समझ
मौखिक तर्क सामयिकी प्रतिशत समझबूझ कर पढ़ना
युक्तिवाक्य पुरस्कार और सम्मान अनुपात और प्रतिशत व्याकरण
वृत्ताकार बैठने की व्यवस्था किताबें और लेखक डेटा व्याख्या शब्दावली
रैखिक बैठने की व्यवस्था खेल क्षेत्रमिति और ज्यामिति मौखिक क्षमता
डबल लाइनअप मनोरंजन द्विघात समीकरण पर्यायवाची विपरीतार्थक
निर्धारण श्रद्धांजलियां रुचि सक्रिय और निष्क्रिय आवाज
इनपुट आउटपुट महत्वपूर्ण तिथियाँ युगों की समस्या गड़गड़ाहट के लिए
रक्त संबंध वैज्ञानिक अनुसंधान लाभ और हानि रिक्त स्थान भरें
दिशाएं और दूरियां   संख्या श्रृंखला त्रुटि सुधार
आदेश और रैंकिंग   गति, दूरी और समय  
डेटा पर्याप्तता   समय और कार्य  
कोडिंग और डिकोडिंग   संख्या प्रणाली  
कोड असमानताएं   डेटा पर्याप्तता  
 

एसएससी परीक्षा से जुड़े इंपॉर्टेंट आर्टिकल

 
SSC CPO Syllabus in Hindi  SSC JE Eligibility in Hindi
SSC JE Syllabus in Hindi 2022 SSC CGL Syllabus in Hindi 2022
SSC MTS Salary in Hindi 2022 SSC Exam Calendar in Hindi 2022
SSC JHT Salary in Hindi 2022 SSC Junior Hindi Translator Syllabus in Hindi
SSC MTS Eligibility Criteria 2022 Ssc MTS Syllabus 2022
 

एसएससी सीपीओ पेपर -2 सिलेबस 

खंड टॉपिक 
अंग्रेजी भाषा और समझ
  1. त्रुटि पहचान
  2. रिक्त स्थान भरें
  3. शब्दावली
  4. वर्तनी
  5. व्याकरण
  6. वाक्य की बनावट
  7. समानार्थी शब्द
  8. विलोम शब्द
  9. वाक्य पूरा करना
  10. वाक्यांश और मुहावरेदार शब्दों का प्रयोग
  11. समझ

कैसे करें एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी
 

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

SSC CPO में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

उम्मीदवारों को पेपर 1 के लिए चार विषयों का अध्ययन करने की आवश्यकता है (सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी समझ)।

क्या SSC CPO को क्रैक करना मुश्किल है?

SSC CPO परीक्षा के लिए हर साल लगभग 8 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इसलिए, प्रतियोगिता कठिन होती है क्योंकि आवेदकों की संख्या बड़ी है।

सीपीओ के लिए आयु सीमा क्या है?

20 to 25 years

Related Article

RRB ALP Admit Card: 25 नवंबर की एएलपी भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Read More

CHSE Odisha Class 12 date sheet 2025 out now; Check the exam schedule here

Read More

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की डेटशीट हुई जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

CBSE Date Sheet 2025: Class 10, 12 timetable at cbse.gov.in awaited, Check the latest update here

Read More

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं- 12वीं के लिए जल्द जारी होगी डेटशीट, पिछले साल इस दिन हुई घोषित

Read More

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए घोषित हुईं परीक्षा तिथियां, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

UP Board Datesheet 2025: Class 10, 12 Exams from 24 February, Check the full schedule here

Read More

UP Board Eams 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा की संभावित तिथि जारी, महाकुंभ की वजह से देरी से शुरू होंगे एग्जाम्स

Read More

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता मानदंडों में एक बार फिर हुआ बदलाव, प्रयासों की संख्या घटाई गई

Read More