SSC GD Constable Exam 2021: अगर अपने भी किया है एसएससी जिडी में आवेदन, तो जानिए कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Fri, 22 Oct 2021 01:41 PM IST

Highlights

सार 
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जिडी कांस्टेबल भर्ती का नोटफिकेशन 8 सितम्बर 2021 को जारी कर दिया था। एसएससी की ओर से जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच ली जानी है। 
 

विस्तार 
युवाओं के लिए अर्धसैनिक बलों में शामिल होना एक सपना जैसे है , जिसके लिए देश के विभिन क्षेत्रों से भारतीय अर्दसैनिक बलों के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किया जाता है।  इससे देखते हुए एसएससी द्वारा जीडी कांस्टेबल के 25,271 पदों पर आवेदन मंगा गया था , आपको बता दे आवेदन करने प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है क्योंकि आवेदन करने की तिथि 17 जुलाई 2021 से 31 अगस्त 2021 के बिच तय की गयी थी। कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जिडी कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक एसएससी जिडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड इस महीने के आखिरी तारिक या नवंबर महीने में जारी किया जा सकता है। इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए निचे पढ़े। यदि आप SSC GD परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश में हैं, तो आपको तुरंत इसकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे SSC GD Constable Target Batch 2021- JOIN NOW से जुड़ जाना चाहिए। 

Source: amar ujjala


 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


जल्द हो सकते है एडमिट कार्ड जारी 
जीडी कांस्टेबल भर्ती में आवेदन किये अभ्यर्तीयों का एडमिट कार्ड नवंबर महीने की शुरुआत में जारी किया जा सकता है। आपको बता दे की आदिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आपका प्रोविशनल एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 सप्ताह पहले उपलब्ध कराया जाएगा , जिसके माध्यम से अभ्यर्ती अपने परीक्षा की तारीख तथा शहर की जानकरी ले सकते है। आवेदनकर्ताओं को बताते चले की उनका मुख्य एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले मिल जाएगा। जीडी कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी की जाने के बाद उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
 
GD भर्ती में EWS श्रेणी कितने प्रतिशत है आरक्षण SSC GD अपडेटेड पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम SSC GD इस बार आधे से भी पदों पर भर्ती 
SSC MTS Exam नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था SSC GD Exam difficult questions SSC GD कैसे होगा आंसर शीट का मूल्यांकन
 
एसएससी जिडी कांस्टेबल भर्ती 2021 : पदों का विवरण 
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के अनुसार यह भर्ती 6 केंद्रीय सुरक्षा बालों के 25,271 पदों पर होना है ,जिसमे , 
बीएसएफ के 7545 पद है , सीआईएसएफ के 8464 पद है , एसएसबी के 3806 पद है , आईटीबीपी के 1431 पद है , असम राइफल्स के 3785 पद है और एसएसएफ के 40 

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

कैसे करें परीक्षा की तैयारी?
एसएससी GD भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप  से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं। 
 

Related Article

The Role of Soft Skills in Career Development

Read More

The Power of Mobile App Development in Digital Marketing

Read More

Scope of Email Marketing in 2024

Read More

Mobile App Development: Essential Basics

Read More

How To Plan A Successful Facebook Live Marketing Strategy

Read More

How to Use Influencers to Reach Niche Audience

Read More

The Importance of Social Proof in Digital Marketing

Read More

Content Marketing Strategies in 2024

Read More

How to Handle Job Rejection and Move Forward

Read More