SSC GD Constable 2021: लिखित परीक्षा पास करने के बाद गुजरना होगा मेडिकल टेस्ट ग्राउंड से, यहां देखें डिटेल

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 31 Dec 2021 03:32 PM IST

एसएससी जीडी परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक कई पालियों में आयोजित करवाई गई थी, अब छात्र बेसब्री से परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। यह लेख में हम आपको वह जानकारी देगे  जिस में एसएससी जीडी की चयन प्रक्रिया के मेडिकल राउंड के दौरान उम्मीदवारों को खारिज किया जा सकता है। जो अभ्यार्थी लिखित परीक्षा में पास होंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जाता है, जो भी छात्र दौड़ यानी कि फिजिकल टेस्ट में पास होंगे उनका मेडिकल टेस्ट होता है। अभ्यार्थियों को मेडिकल टेस्ट परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी होना जरूरी है ताकि वह उन सभी बातों के बारे में जान सकें जो अस्वीकृति का कारण बन सकते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs- Download Now.

Source: https://timesofindia.indiatimes.com/

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

मेडिकल टेस्ट के दौरान रिजेक्ट होने के सामान्य कारण

नीचे उल्लिखित किसी भी बीमारी या विकृति वाले उम्मीदवारों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
(i)  किसी भी प्रकार के गठिया, उच्च रक्तचाप आदि जैसी किसी पुरानी बीमारी का संकेत।
(ii) ब्रोन्कियल या स्वरयंत्र रोग जैसे अस्थमा, पुरानी टॉन्सिलिटिस और एडेनोइड आदि।
(iii) वाल्वुलर या हृदय की अन्य बीमारी का संकेत।
(iv) आम तौर पर बिगड़ा हुआ संविधान, ताकि प्रशिक्षण/कर्तव्यों के कुशल निर्वहन में बाधा उत्पन्न हो।
(v) निम्न मानक दृष्टि।
(vi) भेंगापन की कोई भी डिग्री।
(vii) ओटिटिस मीडिया।
(viii) बहरापन, किसी भी हद तक बिगड़ा हुआ बहरापन
(ix) हकलाना

यह भी पढ़े

लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद देना होगा फिजिकल टेस्ट, जाने यह डिटेल
(x) दांतों की हानि
(xi) आधा या पूरा कृत्रिम कृत्रिम डेन्चर पहनना।
(xii) छाती का संकुचन या विकृति और जोड़ों की विकृति।
(xiii) रीढ़ की असामान्य वक्रता (सटीक प्रकृति, जैसे, किफोसिस, स्कोलियोसिस, लॉर्डोसिस आदि निर्दिष्ट किया जाना है)।
(xiv) असामान्य चाल।
(xv) मोम (कान)
(xvi) विचलित नाक सेप्टम।
(xvii) कम आकार की छाती।
(xviii) बवासीर (xix) टॉन्सिलिटिस।
(xx) असामान्य रक्तचाप।
(xxi) अधिक वजन/कम वजन।
(xxii) अंतःस्रावी विकार।
(xxiii) मानसिक या तंत्रिका अस्थिरता- तंत्रिका अस्थिरता का प्रमाण।
(xxiv) दोषपूर्ण बुद्धि।
(xxv) किसी भी प्रकार का हर्निया।

प्रतियोगी परीक्षाओं के बेहतर तैयारी के लिए भूगोल विषय की बुक डाउनलोड करें- CLICK HERE

एक्स-रे में पाई गई निम्नलिखित स्थितियां अयोग्य होंगी
(i)रीढ़ की रैनुलोमैटियस रोग।
(ii)द्वितीय गठिया / स्पोंडिलोसिस।
iii. कोब की विधि द्वारा मापा गया स्कोलियोसिस 15 डिग्री से अधिक है।
iv. हल्के कफोसिस/लॉर्डोसिस से अधिक।
v. स्पोंडिलोलिस्थीसिस/स्पोंडिलोसिस।
vi. हर्नियेटेड न्यूक्लियस पल्पोज।
vii. कशेरुका का संपीड़न फ्रैक्चर।
viii. सैकरालाइज़ेशन रोग।
ix. सरवाइकल पसलियां जिनमें तंत्रिका संबंधी या सर्कुलेटरी डेफिसिट दिखाई देता है।
एक्स। एक से अधिक स्तरों पर शमोरल के नोड की उपस्थिति।

Related Article

How to use Quora for Marketing

Read More

How to Engage Reddit Communities for Business Growth

Read More

RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern 2022, Check Section-Wise Paper Pattern And Marking Scheme

Read More

UP Lekhpal Salary in Hindi 2024, यूपी लेखपाल सैलरी हिंदी में देखे यहां विस्तार से जॉब प्रोफाइल के साथ के साथ

Read More

Delhi Police Sub Inspector Syllabus in Hindi 2024, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानिए यहां

Read More

SSC Stenographer Group C & D 2024: A Comprehensive Guide

Read More

SSC CGL 2024 Syllabus and Exam Pattern

Read More

Air Force Group Y Syllabus 2024, Download subject-wise free syllabus PDF here

Read More

MP Police SI Syllabus in Hindi 2024: एमपी पुलिस एसआई सिलेबस हिंदी में विस्तार से देखिए यहां

Read More