SSC MTS Recruitment 2021 : करनी है SSC(MTS) की परीक्षा पास तो इन किताबों को बनाएं अपना हथियार

Safalta Expert Published by: Saloni Bhatia Updated Thu, 24 Jun 2021 09:46 PM IST

Highlights

SSC MTS Recruitment 2021: अगर आप SSC (MTS) सहित किसी भी प्रतियोगी की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आपको बेहतर तैयारी के लिए SAFALTA द्वारा चलाये जा रहे कोर्सेज को ज्वॉइन करना चाहिए। 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) के पदों पर भर्ती के लिए 5 फरवरी 2021 को अधिसूचना जारी की थी और इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च तक चली थी। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक एसएससी MTS टियर I के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 1 से 20 जुलाई 2021 तक किया जाना है। इन पदों के लिए डिस्क्रिप्टिव परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर को किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित सूचनाओं के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

Source: Amar Ujala



उम्मीद की जा रही है कि एसएससी जल्द ही इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। परीक्षा में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं इसलिए अभ्यर्थियों को और मजबूती से तैयारी करनी चाहिए। किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी करते समय उचित किताबों का चयन सबसे जरूरी है। इस लेख के माध्यम से आप एसएससी MTS परीक्षा 2021 के लिए बेस्ट किताबों का चयन कर सकते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


 

एसएससी MTS 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ किताबों की सूची :

रिजनिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ किताबों की सूची :

●ए मॉडर्न एप्रोच टू वर्बल एंड नॉन वर्बल रिजनिंग (संशोधित संस्करण) - लेखक - आर.एस.अग्रवाल , प्रकाशन - एस.चंद प्रकाशन

अंग्रेजी के लिए सर्वश्रेष्ठ किताबों की सूची : 

●वर्ड पावर मेड ईज़ी - लेखक - नॉर्मन लुईस 
●ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश - लेखक - एस.पी. बख्शी , प्रकाशन - अरिहंत प्रकाशन
●ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश फ़ॉर कंपीटिटिव एग्जामिनेशन(पांचवा एडिशन ) - लेखक हरि मोहन प्रसाद, उमा रानी सिन्हा , प्रकाशन -  मैकग्रा हिल एजुकेशन
 

सामान्य जागरूकता और सामान्य अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों की सूची :

●14000+ जीएस पर प्रश्न - अरिहंत प्रकाशन
सामान्य ज्ञान - लुसेंट प्रकाशन
 न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के लिए सर्वश्रेष्ठ किताबों की सूची :
●ऑब्जेक्टिव अर्थमेटिक - लेखक - राजेश वर्मा , प्रकाशन - अरिहंत प्रकाशन
●एसएससी मैथेमेटिक्स साल्व्ड पेपर्स - किरण प्रकाशन
●क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड फ़ॉर कंपीटिटिव एग्जामिनेशन - लेखक आर.एस.अग्रवाल , प्रकाशन - एस.चंद प्रकाशन

एसएससी MTS 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां :

●एसएससी MTS अधिसूचना रिलीज की तारीख - 5 फरवरी 2021
●एसएससी MTS ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया - 5 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021
●ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 21 मार्च 2021
●ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि - 25 मार्च 2021
●चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि - 29 मार्च 202
●एडमिट कार्ड जून 2021 के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
●एसएससी MTS परीक्षा तिथियां (पेपर I) : 1 जुलाई से 20 जुलाई 2021
●एसएससी MTS पेपर I रिजल्ट : अगस्त 2021
●एसएससी MTS परीक्षा तिथियां (पेपर- II) : 21 नवंबर 2021
 

एसएससी MTS सिलेबस 2021


●जनरल अवेयरनेस :
स्टेटिक जीके
विज्ञान
किताबें और लेखक
करेंट अफेयर्स
महत्वपूर्ण तारीख़े
पोर्टफोलियो

●न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड :
संख्या प्रणाली
 पूर्ण संख्याओं की गणना
 औसत
 ब्याज
 लाभ और हानि
 छूट
 टेबल और ग्राफ का उपयोग 
 क्षेत्रमिति
 समय और दूरी
 अनुपात और समय
 समय और कार्य
 दशमलव और भिन्न तथा संख्याओं के बीच संबंध,
 मौलिक अंकगणितीय संचालन
 प्रतिशत
 रेश्यो एंड प्रपोशन

●अंग्रेज़ी :
 वाक्य की बनावट
 समानार्थक शब्द
 विलोम शब्द और उनका सही उपयोग
 अंग्रेजी भाषा की मूल बातें
 शब्दावली
 व्याकरण

●जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग :
नॉन वर्बल सीरीज
समानताएं और भेद
निर्णय लेना
दृश्य स्मृति
डिस्क्रिमिनेटिंग ऑब्जरवेशन
संबंध अवधारणाएं
चित्र वर्गीकरण
अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
समस्या को सुलझाना
विश्लेषण
जजमेंट
 

एसएससी एग्जाम पैटर्न 2021: पेपर I

●सामान्य अंग्रेजी  - 25 अंक के 25 प्रश्न
●जनरल अवेयरनेस - 25 अंक के 25 प्रश्न
●न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड - 25 अंक के 25 प्रश्न
●जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग - 25 अंक के 25 प्रश्न

पेपर को हल करने के लिए मिलने वाला समय :

जनरल - 90 मिनट
पीडब्ल्यूडी - 120 मिनट
 

एसएससी एग्जाम पटर्न 2021: पेपर- II

अंग्रेजी भाषा या संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल कोई भी भाषा में लघु निबंध/पत्र  - 50 मार्क्स

सामान्य और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कुल अवधि
सामान्य - 30 मिनट
पीडब्ल्यूडी - 40 मिनट

एसएससी MTS परीक्षा पैटर्न के बारे में याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु :

●नवीनतम पैटर्न के अनुसार अंकों की कुल संख्या 100 है।
●पेपर- I वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) होगा।
●प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे।
●नेगेटिव मार्किंग होगी औऱ प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती होगी।
●दृष्टिबाधित सेरेब्रल पाल्सी वाले उम्मीदवारों के लिए समय सीमा 120 मिनट है

एसएससी MTS 2021 की तैयारी के लिए कुछ टिप्स :

●एसएससी MTS के परीक्षा प्रारूप और सिलेबस पर ध्यान दे।
●कम से कम दस साल के एसएससी MTS के प्रश्न पत्र डाउनलोड करें और उन्हें नियमित रूप से हल करें।
●अपने कौशल में सुधार करने के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट या टेस्ट सीरीज़ में नामांकन ले।
●अपनी शब्दावली और वर्ड पावर का विस्तार करने तथा करेंट इवेंट्स पर ध्यान देने के लिएनियमित तौर पर समाचार पत्र पढ़े।
●पूर्व के प्रश्न पत्रों को हल करते समय हमेशा टाइमर का उपयोग करे। ऐसा करने से आप अपनी कमजोरियों को पहचानते हुए कम समय मे प्रश्नों को हल कर सकेंगे। 
●एक रूटीन बनाएं और प्रत्येक विषय को बराबर समय दें। इस रूटीन का नियमित तौर पर पालन करें।

कैसे करें तैयारी :

अगर आप SSC (MTS) सहित किसी भी प्रतियोगी की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आपको बेहतर तैयारी के लिए SAFALTA द्वारा चलाये जा रहे कोर्सेज को ज्वॉइन करना चाहिए। इन कोर्सेज में आपको एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में नियमित कक्षाएं , डाऊनलोड करने योग्य अध्ययन सामग्री तथा अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। तो देर किस बात की आज ही डाऊनलोड करें सफलता ऐप और अपनी तैयारी को दे एक नया उड़ान।

Related Article

CTET Answer Key 2024: दिसंबर सत्र की सीटेट परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द होगी जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

CLAT 2025: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एनएलयू को दिया क्लैट परीक्षा के नतीजों में संशोधन का आदेश, जानें पूरा मामला

Read More

UP Police: यूपी पुलिस भर्ती का आवेदन पत्र डाउनलोड करने का एक और मौका, यूपीपीआरपीबी ने फिर से सक्रिया किया लिंक

Read More

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड के लिए 23 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन, जानें कौन कर सकता है पंजीकरण

Read More

UPSC CSE Mains 2024 Interview Schedule out now; Personality tests from 7 January, Check full timetable here

Read More

Common Admission Test (CAT) 2024 Result out; 14 Students Score 100 Percentile, Read here

Read More

CAT Result: कैट परीक्षा के परिणाम जारी, इतने उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हासिल; चेक करें रिजल्ट

Read More

CBSE: डमी प्रवेश रोकने के लिए सीबीएसई का सख्त कदम, 18 स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

Read More

Jharkhand Board Exam Dates 2025 released; Exams from 11 February, Check the full schedule here

Read More