सरकारी नौकरी की चाह में बैठे छात्र छात्रों के लिए आज है अंतिम मौका। कर्मचारी चयन आयोग ने सिलेक्शन पोस्ट फेज-9 का नोटिफिकेशन आदिकारिक वेबसाइट पर सितम्बर 2021 को जारी कर दिया था , अधिसूचना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 24 सितम्बर 2021 से शुरू हो चुकी है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 के 3261 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 तय की गयी है , एसएससी ने अपने नोटिस में स्प्ष्ट किया की आवेदन की अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। यानि आज आवेदन करने की अनीतिम तारीख है। इच्छुक और योग्य उमीदवार ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर करते सकते है, कल से आवेदन प्रक्रिया बंद हो जएगी। सूत्रों के मुताबिक ऑनलाइन शुल्क 28 अक्टूबर तक जमा किया जाएगा। ऑफलाइन चालान 28 अक्टूबर रात 11:30 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। 1 नवंबर तक चालान के माध्यम से शुल्क जमा किया जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग सिलेक्शन पोस्ट फेज-9 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी , अनुमानित है की परीक्षा अगले साल जनवरी और फरवरी में ली जाएगी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
Source: amar ujjala
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
कर्मचारी चयन आयोग सिलेक्शन पोस्ट फेज-9 2021 : कैटेगरी वाइज पदों का विवरण
श्रेणी | पद |
जनरल | 1366 |
एससी | 477 |
एसटी | 249 |
ओबीसी | 788 |
ईडब्ल्यूएस | 381 |
कर्मचारी चयन आयोग सिलेक्शन पोस्ट फेज-9 2021 : महत्पूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 24 सितंबर 2021 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 25 अक्टूबर 2021 |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 28 अक्टूबर 2021 |
ऑफलाइन चालान जेनेरेट होने की अंतिम तिथि | 28 अक्टूबर 2021 (23.30 PM) |
चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 01 नवम्बर 2021 |
SSC सेलेक्शन पोस्ट 9 के लिए ऑनलाइन परीक्षा | जनवरी/फरवरी 2022 |
BSSC Sachivalaya Sahayak Salary 2021 | CTET Exam 2021 |
IBPS PO Recruitment 2021 | UPPCL Recruitment 2021 |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।