Source: Safalta
किस तरह दिए जाएंगे बोनस अंक
पूरे देश में कोविड-19 के कारण छात्रों की क्लासेस ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाई गई थी। जिस वजह से कई बोर्डों ने अपने छात्रों के लिए सिलेबस में कटौती की थी, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी दसवीं और बारहवीं बोर्ड के सिलेबस में 30% की कटौती करी थी। लेकिन उत्तर प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुछ प्रश्न उस लेबर से आए थे जिसको आयोग ने इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षा से हटाया था। अब ऐसे में उन छात्रों को इन प्रश्नों के बदले परीक्षा में बोनस अंक दिया जाएगा। बारहवीं बोर्ड परीक्षा में आए आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों के बदले छात्रों को 44 बोनस अंक तक मिल सकते हैं। नीचे दिए गए सभी विषयों में छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे और इस विषय में सभी शिक्षक जो छात्रों की उत्तर कुंजी चेक करेंगे उनको बता दिया गया है।
- 320 DP जनरल हिंदी
- 301 DL हिंदी
- 329 FP मैथ्स
- 302 DR जनरल हिंदी 324 FF, 324 FH, 324 ZB, 324 FI.
यूपी बोर्ड 10वीं सिलेबस
यूपी बोर्ड 12वीं सिलेबस
कब तक आएगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में किसी भी प्रकार का अपडेट जारी नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मई महीने के अंत तक उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।
9वीं से 12वीं कक्षा की तैयारी कैसे करें
अगर आप नौवीं से बारहवीं तक किसी भी कक्षा में है, चाहे तो किसी भी बोर्ड से बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता ऐप को डाउनलोड कर सकता है जहां पर छात्र को क्वालिटी टीचर से पढ़ने का मौका मिलेगा और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न प्रकार की फ्रीबुक भी मुहैया कराई जाएगी।