Source: amarujala
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF:डाउनलोड करें |
परीक्षा प्रभागीय मुख्यालय में आयोजित होगी। गाइडलाइन्स के मुताबिक, केंद्र प्रशासक, पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट जैसे अधिकारीगण भी परीक्षा केंद्रों पर स्मार्टफोन लेकर नहीं आ सकते है। हालांकि वो बगैर कैमरे से लैस फीचर मोबाइल फोन अपने साथ ले जा सकते हैं। परीक्षा केंद्र में धारा 144 की लागू की जाएगी। एडेड जूनियर हाई स्कूल असिस्टेंट टीचर्स के 1,504 पदों और हेडमास्टर्स के 390 पदों के लिए कुल 3.39 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
दुष्प्रचार पर साइबर अपराध के तहत दर्ज होगी रिपोर्ट -
बेसिक शिक्षा सचिव अनामिका सिंह ने परीक्षा को शांतिपूर्ण बनाने के लिए संभाग मुख्यालय के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संभागीय संयुक्त निदेशक (शिक्षा), प्रधान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, संभागीय सहायक निदेशक शिक्षा बेसिक एवं बीएसए को सदस्य बनाया गया है, जबकि डीआईओएस सदस्य सचिव होंगे।
UCEED 2022 Exam | PSSSB Recruitment 2021 |
Bihar Shikshak Bharti 2021 | RRB Group D रेलवे देगा निशुल्क यात्रा पास |
सचिव ने निर्देश दिया है कि उम्मीदवारों, कक्ष निरीक्षकों, कर्मचारियों सहित किसी को भी केंद्र में मोबाइल फोन, नोटबुक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है। उम्मीदवार केवल प्रवेश पत्र, फोटो पहचान-पत्र और दो पेन ले जा सकते हैं, इसके अलावा अन्य सामग्री को अनुचित मानते हुए जब्त कर लिया जाएगा। प्रश्न-पत्रों को संबंधित जिले के कोषागार में डबल लॉक में रखा जाएगा। प्रत्येक केंद्र के लिए अलग से स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रश्न-पत्र लेकर उनके सामने खोलकर बांटेंगे। प्रश्न-पत्र खोलने की वीडियो रिकार्डिंग होगी। इसी तरह उत्तर-पुस्तिकाएं भी एससीओटी की देखरेख में भेजी जाएंगी। यह भी निर्देश दिया गया है कि उम्मीदवार ओएमआर शीट की एक प्रति अपने साथ ले जा सकेंगे।
अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी
अगर आप CTET , SSC GD , MTS , NDA जैसे एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते है तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।