Source: Amar Ujala
इन जिलों में निकली है भर्तियां :
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के तहत बलिया, बांदा, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, जौनपुर, कानपुर नगर, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, संभल, सुल्तानपुर, कानपुर, वाराणसी और रामपुर के लिए भर्ती की जा रही है। बाल विकास सेवा एवं पोषण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को भर्ती का कार्यक्रम तय करने का निर्देश दिया है। हमारे सूत्रों के मुताबिक़ 45 दिनों में पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां :
जिलों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि इस प्रकार है :●जौनपुर - 27 मार्च 2021 से 7 जुलाई 2021
●गोंडा - 27 मार्च 2021 से 5 जुलाई 2021
●बागपत - 27 मार्च 2021 से 1 जुलाई 2021
●रामपुर, मोआदाबाद और कानपुर - 27 मार्च 2021 से 30 जून 2021
●सहारनपुर - 27 मार्च 2021 से 23 जून 2021
●बिजनौर 27 मार्च 2021 से 12 जून 2021
●शामली - 27 मार्च 2021 से 11 जून 2021
●खुशी नगर - 27 मार्च 2021 से 6 जून 2021
●फिरोजाबाद 27 मार्च 2021 से 17 मई 2021
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021: इन पदों पर निकली हैं भर्तियां :
इस भर्ती के तहत विभिन्न जिलों में भरे जाने वाले कुल पदों की संख्या 53000 हैं। अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित जिलों के लिए ऊपर दी गई तिथियों को देखें।इन पदों पर होगी भर्तियां :
●आंगनबाडी कार्यकर्ता
●मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता
●आंगनबाडी सहायिका
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता :
●आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता - इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का हाई स्कूल पास (10वीं पास) होना जरूरी है।
●हेल्पर - इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
●आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक / सीडीपीओ / डीपीओ - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
आयु सीमा :
●इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और शैक्षिक रूप से योग्य अभ्यर्थियों की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए चयन प्रक्रिया :
योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए एक परीक्षा आयोजित की जाएगी और अभ्यर्थियों का अंतिम चयन उसी परीक्षा के मेरिट के आधार पर होगा।
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें :
इच्छुक अभ्यर्थी यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए बाल विकास सेवा परीक्षा पुश्तहर विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया :
●http://balvikasup.gov.in/ पर जाएं।●भर्ती सेक्शन पर जाएं
●आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / ●आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती के लिए आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
●निर्देश पढ़ें
●फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें
●आवेदन करने के लिए फोटो और दस्तावेज पहले से तैयार रखें।
वेतन :
सातवें वेतन आयोग के मुताबिक आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 12,000 रुपये , सहयोगी कार्यकर्ता को प्रतिमाह 7,500 रुपये और आंगनवाड़ी सहायिका को प्रतिमाह 6,000 रुपये मिलेंगे।
सफलता के साथ करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :
अगर आपका सपना सरकारी नौकरी करने का है तो आपको अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए तुरंत सफलता के स्पेशल कोर्सेज को ज्वॉइन करना चाहिए। इन कोर्सेज में आपको एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी तथा परीक्षा को तैयारी के लिए मॉक टेस्ट , ई-बुक्स जैसी अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। तो देर किस बात की आज ही डाऊनलोड करें सफलता ऐप और अपनी तैयारी को दे औऱ भी मजबूती।