Source: Safalta
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के एग्जाम पैटर्न में बदलाव
इस वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए आयोग ने दसवीं और बारहवीं दोनों ही परीक्षा के लिए सिलेबस को पहले से ही 30% तक कम कर दिया है उसके अलावा आयोग ने एग्जाम पैटर्न में भी कुछ अहम बदलाव किए है जिसके बारे में आप को जानना जरूरी है। इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 50-20-30 के फॉर्मेट पर आयोजित करवाई जाएगी। इसका मतलब यह है कि बोर्ड परीक्षा में 50 अंक की लिखित परीक्षा होगी और 20 अंक के एमसीक्यू छात्रों से पूछे जाएंगे, और बाकी के 30 अंक छात्र के इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर छात्रों को दिए जाएंगे। यानी कि अब छात्र को लिखित परीक्षा के साथ-साथ अपने इंटरनल एसेसमेंट पर भी ध्यान देना होगा तभी जाकर उसके बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आ पाएंगे। इस बार बोर्ड परीक्षा में 20 अंक के एमसीक्यू प्रश्न भी पूछे जाएंगे तो छात्रों को एमसीक्यू के लिए एक अलग ढंग से रणनीति बनानी होगी जिससे वह इस सेक्शन में पूरे अंक प्राप्त कर सके।ये भी पढ़ें
यूपी बोर्ड 10वीं सिलेबस
यूपी बोर्ड 12वीं सिलेबस
दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए हर विषय का मॉडल पेपर डाउनलोड करें फ्री
Hindi Model Paper-10th- Download NowElementry Hindi Model Paper 10th- Download Now
Sanskrit Model Paper-10th- Download Now
Maths Model Paper-10th- Download Now
English Model Paper-10th- Download Now
Science Model Paper-10th- Download Now
Social Science Model Paper-10th- Download Now