UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश में हिंदी विषय के शिक्षक बनेंगे बच्चों के सुपर हीरो, जानें कैसे

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 25 Feb 2022 06:50 PM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है, आयोग ने हाल में ही एक चौका देने वाला डाटा जारी किया है। वर्ष 2020 में आयोजित की गई बोर्ड परीक्षा में तकरीबन 7 लाख अभ्यर्थी ऐसे थे जो हिंदी विषय में फेल हुए थे। 12वीं और 10वीं बोर्ड दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर यूपी बोर्ड परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में हिंदी विषय में फेल होना काफी चिंताजनक है। उत्तर प्रदेश एक हिंदी भाषी प्रदेश है जिसके कारण यह उम्मीद की जाती है कि छात्र परीक्षाओं में हिंदी विषय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यूपी बोर्ड के बच्चे फ्री में हिंदी विषय की तैयारी यहां से कर सकते हैं- UP बोर्ड हिन्दी 10th और 12th फ्री बैच

Source: Safalta



विशेषज्ञों के मुताबिक यूपी बोर्ड 12वीं और 10वीं का हिंदी पाठ्यक्रम बाकी बोर्ड परीक्षाओं के मुकाबले काफी जटिल होता है यह एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से यूपी बोर्ड में बच्चे सबसे ज्यादा हिंदी विषय में फंसते हैं। उनका कहना यह भी है कि यूपी बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय से बृज भाषाओं के कवि और लेखक से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं जो आमतौर पर परीक्षाओं में नहीं पूछने चाहिए क्योंकि छात्र परीक्षा की इतनी गहराई में पढ़ाई नहीं करते हैं और साथ ही यह भाषा सैकड़ों साल पुरानी है। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



वर्ष 2022 में इंटर में कुल 2,69,960 बच्चे हिंदी में पास हुए थे जबकि 5,27,866 बच्चे उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए थे। इस तरह के आंकड़े छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी एक सवाल है कि वह किस तरह अभ्यर्थियों की तैयारी करवाएं जिसके कारण वह परीक्षा में पास हो सके। 2019 की बोर्ड परीक्षा में कहा जाता है कि 10 लाख से अधिक बच्चे हिंदी विषय में फेल हुए थे।

कैसे उत्तर प्रदेश में शिक्षक हिंदी विषय के लिए बन सकते हैं बच्चों के सुपर हीरो

उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षक अपने छात्रों के लिए एक सुपर हीरो बन सकते हैं, चलिए जानते हैं कैसे?

सफलता उन सभी छात्रों के लिए एक फ्री हिंदी प्रिपरेशन कोर्स लेकर आया है जो इस वर्ष होने वाली यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं। इस कोर्स के मदद से छात्र मात्र 45 दिन में अपने पूरे हिंदी विषय की तैयारी कर सकते हैं। यदि आप एक शिक्षक है और आप के छात्र भी इस वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आप उन छात्रों को हमारे इस फ्री कोर्स के बारे में बताकर उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं।क्योंकि एक शिक्षक को तभी सफल माना जाता है जब उसके सभी छात्र सफल होते हैं। 

UP बोर्ड हिन्दी 10th और 12th फ्री बैच-  JOIN Now

क्या है इस कोर्स की विशेषता

  • छात्रों को इस कोर्स में उत्तर लिखने के विशिष्ट तरीके बताए गए हैं।
  • व्याकरण की तैयारी के लिए मास्टर क्लास
  • अनिवार्य संस्कृत का सरल तरीके से अध्ययन कराया जाएगा
  • निबंध में छात्र पूरे अंक ला सके उसके लिए बेहतर तैयारी कराई जाएगी।
  • पत्र लेखन की त्रुटियों का निराकरण
 

दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए हर विषय का मॉडल पेपर डाउनलोड करें फ्री

Hindi Model Paper-10th- Download Now 

Elementry Hindi Model Paper 10th- Download Now 

Sanskrit Model Paper-10th- Download Now 

Maths Model Paper-10th- Download Now 

English Model Paper-10th- Download Now 

Science Model Paper-10th- Download Now 

Social Science Model Paper-10th- Download Now 

Related Article

The Role of Soft Skills in Career Development

Read More

The Power of Mobile App Development in Digital Marketing

Read More

Scope of Email Marketing in 2024

Read More

Mobile App Development: Essential Basics

Read More

How To Plan A Successful Facebook Live Marketing Strategy

Read More

How to Use Influencers to Reach Niche Audience

Read More

The Importance of Social Proof in Digital Marketing

Read More

Content Marketing Strategies in 2024

Read More

How to Handle Job Rejection and Move Forward

Read More