Source: Safalta
कब आयोजित होगी यूपी बोर्ड परीक्षा
हर वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जनवरी नहीं तो दिसंबर माह में जारी कर देता था लेकिन इस वर्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और कोरोना वायरस की तीसरी लहर के कारण आयोग ने अभी तक परीक्षा के लिए डेटशीट जारी नहीं करी है। इस वर्ष होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में दसवीं और बारहवीं के 53 लाख बच्चे शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो माध्यमिक शिक्षा परिषद 10 मार्च के बाद बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी करेगा और बोर्ड परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह के पहले सप्ताह में शुरू किया जा सकता है।बोर्ड परीक्षा से पहले आयोजित होगी प्री बोर्ड परीक्षा
7 फरवरी को उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों को दोबारा से ऑफलाइन मोड में शुरू कर दिया गया था उस वक्त उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी स्कूलों को एक आदेश जारी किया था जिसके तहत सभी स्कूलों को प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन करवाने के निर्देश दिए गए थे।
दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए हर विषय का मॉडल पेपर डाउनलोड करें फ्री
Hindi Model Paper-10t- Download Now
Elementry Hindi Model Paper 10th- Download Now
Sanskrit Model Paper-10th- Download Now
Maths Model Paper-10th- Download Now
English Model Paper-10th- Download Now
Science Model Paper-10th- Download Now
Social Science Model Paper-10th- Download Now