UP Home Guard Recruitment 2021: 30,000 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं या 12वीं पास जानें किसको मिलेगा भर्ती में शामिल होने का मौका

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 28 Oct 2021 03:47 PM IST

Highlights

सार:
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड राज्य में पुरुष और महिलाओं के लिए कुल 30,000 पदों पर होमगार्ड भर्ती आयोजित करने वाला है। राज्य सरकार के समक्ष भर्ती का प्रस्ताव रखा जा चुका है। सीएमओ से अनुमति मिलने का इंतजार है। सीएमओ से अनुमति मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अगले माह तक इस भर्ती से जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना जारी हो सकती है। तब तक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड राज्य में पुरुष और महिलाओं के लिए कुल 30,000 पदों पर होमगार्ड भर्ती आयोजित करने वाला है। आवेदक, जो यूपी पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके पास इस भर्ती में आवेदन करने का एक सुनहरा मौका है। ऑनलाइन फॉर्म बहुत जल्द यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना अब तक जारी नहीं हुई।  अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, तो इसकी बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के FREE UP Home Guard Course की सहायता ले सकते हैं।

Source: News Nation

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


दरअसल, यूपी होमगार्ड विभाग में फिलहाल कुल 1,18,348 पद स्वीकृत हैं। लेकिन, अभी 86,000 होमगार्ड जवान ही कार्यरत हैं। इसके अलावा सालाना करीब 3 से 4 हजार जवान सेवानिवृत भी हो रहे हैं और राज्य में काफी समय से नए होमगार्ड जवान भर्ती भी नहीं हुए हैं। ऐसे में काफी पद खाली हो गए हैं। इन्हीं 30,000 पदों को भरने का काम यूपी सरकार करने वाली है। राज्य सरकार के समक्ष भर्ती का प्रस्ताव रखा जा चुका है। सीएमओ से अनुमति मिलने का इंतजार है। सीएमओ से अनुमति मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अगले माह तक इस भर्ती से जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना जारी हो सकती है। तब तक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
 
किसको मिलेगा भर्ती में शामिल होने का मौका?
 
अब 12वीं पास को होमगार्ड बनाया जाएगा। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है लेकिन यूपी के तत्कालीन होमगार्ड्स, सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल व नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान ने 12वीं पास को होमगार्ड बनाए जाने की बात कही थी। अभ्यर्थियों को इस बात की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना जारी होने पर ही मिल पाएगी।
 
कब जारी होगी अधिसूचना?
 
सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने इस भर्ती का प्रस्ताव रखा जा चुका है। सीएमओ से इस पर आधिकारिक मुहर लगने का इतंजार है। अनुमति मिलते ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उम्मीद है कि इस भर्ती के लिए अगले महीने संभवत: अधिसूचना जारी की जा सकती है। हालांकि को समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
यूपी होमगार्ड भर्ती 2021 - पात्रता मानदंड
 
शैक्षिक योग्यता:
 
आवेदकों को भारत सरकार या समकक्ष द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए।
 
आयु सीमा:
 
आवदेक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
 
यूपी होमगार्ड का वेतनमान:
 
यूपी पुलिस विभाग में होमगार्ड पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 15000/- रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। आपको बता दें कि पहले वेतनमान कम था। पहले होमगार्ड को प्रतिदिन 375/- रुपये मिलते थे। जिसके बाद यूपी होमगार्ड जवानों के वेतन में 125/- रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नए नियम के मुताबिक, अब उन्हें कम से कम 15000/- रुपये प्रति माह का वेतन मिलता है।
 
चयन प्रक्रिया:
 
  • शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • साक्षात्कार
  • वेटेज मार्क्स
  • अंतिम मेरिट सूची
  • चिकित्सीय परीक्षा
 
शारीरिक मापन परीक्षण:
 
पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई - सामान्य / ओबीसी उम्मीदवार, एससी / एसटी उम्मीदवार और पहाड़ी क्षेत्रीय उम्मीदवार की ऊंचाई क्रमश: 167.7 सेंटीमीटर, 160 सेंटीमीटर और 162.6 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
 
पुरुष उम्मीदवार की छाती (बिना फुलाए) - सामान्य / ओबीसी उम्मीदवार, एससी / एसटी उम्मीदवार और पहाड़ी क्षेत्रीय उम्मीदवार की छाती (बिना फुलाए) क्रमश: 78.8 सेंटीमीटर, 76.5 सेंटीमीटर और 76.5 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
 
पुरुष उम्मीदवार की छाती (फुलाव के साथ)- सामान्य / ओबीसी उम्मीदवार, एससी / एसटी उम्मीदवार और पहाड़ी क्षेत्रीय उम्मीदवार की छाती (फुलाव के साथ) क्रमश: 83.8 सेंटीमीटर, 81.5 सेंटीमीटर और 81.5 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
 
महिला उम्मीदवार की ऊंचाई- सामान्य / ओबीसी उम्मीदवार, एससी / एसटी उम्मीदवार और पहाड़ी क्षेत्रीय उम्मीदवार की ऊंचाई क्रमश: 152.0 सेंटीमीटर, 147.0 सेंटीमीटर और 147.0 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
 
महिला उम्मीदवार का छाती से संबंधित शारीरिक मापन परीक्षण नहीं होता है।
 
UP Home Guard Recruitment 2021किस फॉर्मूले के तहत मिलेगा आरक्षण यूपी पुलिस एसआई अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स 2021
UP SI Examination कैसे तैयार की जाती है फाइनल मेरिट लिस्ट UP Home Guard Salary

शारीरिक दक्षता परीक्षा:
 
पुरुष उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 1500 मीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी।
 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Related Article

SSC Ex-Cadre Recruitment 2025: एसएससी ने निकाली एक्स-कैडर पदों पर भर्ती; जानें कौन कर सकता है आवेदन

Read More

Non Teaching Recruitment: इस राज्य में निकली गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू; जानें पात्रता

Read More

IBPS Calendar 2025: आरआरबी क्लर्क, पीओ सहित विभिन्न परीक्षा के लिए तिथियां घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

CFA Level 1 Results 2024: आ गया नवंबर सत्र के लिए सीएफए लेवल-1 परीक्षा का रिजल्ट; पास प्रतिशत 43 फीसदी रहा

Read More

DHSE Kerala Plus Two, Class 11 Model Exam Time Table 2025 released, Check the exam schedule here

Read More

Maharashtra RTE Admission: 25% आरक्षित सीटों पर महाराष्ट्र आरटीई के लिए आवेदन शुरू, जानें पात्रता मानदंड

Read More

SBI PO Job 2024: एसबीआई में पीओ के 600 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, जल्द करें इस लिंक से पंजीकरण

Read More

UKPSC RO, ARO Prelims Exam: यूकेपीएससी आरओ, एआरओ प्रारंभिक परीक्षा हुई रद्द, अब इस डेट में होगा एग्जाम

Read More

RRB NTPC Exam 2024: कब जारी होगी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख? जानें परीक्षा से जुड़े नए अपडेट्स

Read More