Source: News Nation
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
दरअसल, यूपी होमगार्ड विभाग में फिलहाल कुल 1,18,348 पद स्वीकृत हैं। लेकिन, अभी 86,000 होमगार्ड जवान ही कार्यरत हैं। इसके अलावा सालाना करीब 3 से 4 हजार जवान सेवानिवृत भी हो रहे हैं और राज्य में काफी समय से नए होमगार्ड जवान भर्ती भी नहीं हुए हैं। ऐसे में काफी पद खाली हो गए हैं। इन्हीं 30,000 पदों को भरने का काम यूपी सरकार करने वाली है। राज्य सरकार के समक्ष भर्ती का प्रस्ताव रखा जा चुका है। सीएमओ से अनुमति मिलने का इंतजार है। सीएमओ से अनुमति मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अगले माह तक इस भर्ती से जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना जारी हो सकती है। तब तक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
किसको मिलेगा भर्ती में शामिल होने का मौका?
अब 12वीं पास को होमगार्ड बनाया जाएगा। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है लेकिन यूपी के तत्कालीन होमगार्ड्स, सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल व नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान ने 12वीं पास को होमगार्ड बनाए जाने की बात कही थी। अभ्यर्थियों को इस बात की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना जारी होने पर ही मिल पाएगी।
कब जारी होगी अधिसूचना?
सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने इस भर्ती का प्रस्ताव रखा जा चुका है। सीएमओ से इस पर आधिकारिक मुहर लगने का इतंजार है। अनुमति मिलते ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उम्मीद है कि इस भर्ती के लिए अगले महीने संभवत: अधिसूचना जारी की जा सकती है। हालांकि को समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
यूपी होमगार्ड भर्ती 2021 - पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
आवेदकों को भारत सरकार या समकक्ष द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा:
आवदेक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
यूपी होमगार्ड का वेतनमान:
यूपी पुलिस विभाग में होमगार्ड पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 15000/- रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। आपको बता दें कि पहले वेतनमान कम था। पहले होमगार्ड को प्रतिदिन 375/- रुपये मिलते थे। जिसके बाद यूपी होमगार्ड जवानों के वेतन में 125/- रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नए नियम के मुताबिक, अब उन्हें कम से कम 15000/- रुपये प्रति माह का वेतन मिलता है।
चयन प्रक्रिया:
- शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
- साक्षात्कार
- वेटेज मार्क्स
- अंतिम मेरिट सूची
- चिकित्सीय परीक्षा
शारीरिक मापन परीक्षण:
पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई - सामान्य / ओबीसी उम्मीदवार, एससी / एसटी उम्मीदवार और पहाड़ी क्षेत्रीय उम्मीदवार की ऊंचाई क्रमश: 167.7 सेंटीमीटर, 160 सेंटीमीटर और 162.6 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
पुरुष उम्मीदवार की छाती (बिना फुलाए) - सामान्य / ओबीसी उम्मीदवार, एससी / एसटी उम्मीदवार और पहाड़ी क्षेत्रीय उम्मीदवार की छाती (बिना फुलाए) क्रमश: 78.8 सेंटीमीटर, 76.5 सेंटीमीटर और 76.5 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
पुरुष उम्मीदवार की छाती (फुलाव के साथ)- सामान्य / ओबीसी उम्मीदवार, एससी / एसटी उम्मीदवार और पहाड़ी क्षेत्रीय उम्मीदवार की छाती (फुलाव के साथ) क्रमश: 83.8 सेंटीमीटर, 81.5 सेंटीमीटर और 81.5 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
महिला उम्मीदवार की ऊंचाई- सामान्य / ओबीसी उम्मीदवार, एससी / एसटी उम्मीदवार और पहाड़ी क्षेत्रीय उम्मीदवार की ऊंचाई क्रमश: 152.0 सेंटीमीटर, 147.0 सेंटीमीटर और 147.0 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
महिला उम्मीदवार का छाती से संबंधित शारीरिक मापन परीक्षण नहीं होता है।
UP Home Guard Recruitment 2021किस फॉर्मूले के तहत मिलेगा आरक्षण | यूपी पुलिस एसआई अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स 2021 |
UP SI Examination कैसे तैयार की जाती है फाइनल मेरिट लिस्ट | UP Home Guard Salary |
शारीरिक दक्षता परीक्षा:
पुरुष उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 1500 मीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।